समाचार (Muzaffarnagar News)
मोतीझील के सौन्दर्यकरण को निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शामली रोड स्थित मोती झील के सौन्दर्यकरण को लेकर अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनपद मे हो रहे विकास कार्यो की श्रृंखला मे शामली रोड स्थित मोती झील का सौन्दर्यकरण भी प्रस्तावित है। जिसके चलते कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसी संदर्भ मे दोपहर के वक्त मोती झील के सौन्दर्यकरण हेतु औचक निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार एवं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप तथा ईओ पालिका प्रज्ञा सिंह ने मोती झील का औचक निरीक्षण कर इस सम्बन्ध कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन मे जनपद मे विकास कार्यो के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।
सड़क हादसे में मौत
शाहपुर। सडक हादसे मे बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे मे उक्त व्यक्ति की पत्नि घायल हो गई। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के किनौली गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा इस हादसे मे उक्त व्यक्ति की पत्नि घायल हो गई। उधर से जा रहे राहगीरों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मामले की जानकारी मिलने पर कुछ ही देर मे मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा परिजनो को इसकी सूचना दी। युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा ग्र्रामीण तुरंत ही शाहपुर पहुंच गए।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया जनसंपर्क अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख स्थलों नुमाइश ग्राउंड स्टेडियम, कंपनी बाग, एवं राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का दौरा कर आमजन से सीधे संवाद स्थापित किया। यह जनसंपर्क अभियान आगामी ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ के प्रति जनजागरण हेतु आयोजित किया गया। मंत्री कपिल देव ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे 17 मई को सांय 5 बजे टाउन हॉल, मुजफ्फरनगर से आरंभ होने वाली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में पूरे जोश और गर्व के साथ सम्मिलित हों। यह यात्रा राष्ट्रभक्ति, शौर्य और एकता का प्रतीक होगी, जिसका उद्देश्य युवाओं एवं समाज के हर वर्ग में देशप्रेम और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को और सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हम सबका परम कर्तव्य है कि हम अपने तिरंगे के सम्मान में एकजुट होकर चलें। यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला मंत्री एवं तिरंगा यात्रा जिला कार्यक्रम संयोजक सुधीर खटीक,मंडल महामंत्री राधे वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष नितिन गर्ग एवं विवेक चौहान पूर्व सभासद नवनीत कुच्छल सहित भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं और आमजन में तिरंगा यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा गया। क्षेत्रवासियों ने इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत पहल की सराहना की और यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प दोहराया।
राष्ट्रीय पुरस्कार मिला
मुजफ्फरनगर। समाजसेवा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली समाजसेविका बीना शर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल द्वारा रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
सामाजिक संस्था साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान मे समाजसेवा के कार्यो से जुडी वरिष्ठ समाजसेवी नई मन्डी वकील रोड निवासी समाजसेविका श्रीमति बीना शर्मा को आज दोपहर के वक्त जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल द्वारा रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रान्तिकारी शालू सैनी सहित संस्था के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। श्रीमति बीना शर्मा को कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी।
एडीजी व डीआईजी ने किया खालापार में भ्रमण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर तथा पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा जुमे की नमाज व आगामी ईद पर्व के दृष्टिगत थानाक्षेत्र खालापार में भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, अधिनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। जुमे की नमाज व आगामी ईद पर्व को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ भानु भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर अभिषेक सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र खालापार में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारीगण द्वारा द्वारा धार्मिक स्थलध्ईदगाह का निरीक्षण करते हुए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों से वार्ता की गयी तथा आपसी सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गयी। अधिकारीगण द्वारा डियूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करने, साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनकध्भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की जा रही है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव, थाना प्रभारी खालापार महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।
सूत्रो के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र की चौधरी चरणसिंह मार्केट स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप निवासी युवक अरूण नामक युवक ने अज्ञात कारणो के चलते खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मर्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। बताया जाता है कि हादसे के वक्त उक्त युवक अपने घर मे अकेला था। बाजार से घर वापिस लौटे परिजनो ने जब यह नजारा देखा तो उनके पैरो तले की जमीन खिसक गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
लूट के दो बदमाश पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, एक घायलः 10 लाख के जेवर बरामद
जानसठ। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश सरताज गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानसठ-खतौली मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सरताज घायल हुआ। गिरफ्तार बदमाशों में सरताज उर्फ भूरा पुत्र रियाज उर्फ राजू मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना का निवासी है। दूसरा बदमाश सलमान पुत्र अय्यूब निवासी नसीर पुर का रहने वाला है। दोनों से एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने बरामद हुए हैं। सीओ जानसठ यतेंद्र नागर के अनुसार, बरामद गहने हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई लूट से जुड़े हैं। दोनों बदमाश आपराधिक इतिहास रखते हैं और कई थानों में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। मंडी पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान की गई।पकडे गये शातिरों के कब्जे से एक जोडी कंगन (पीली धातु), एक गले की चौन (पीली धातु), एक माथे का टीका बडा (पीली धातु), एक जोडी टोप्स (छुमके) (पीली धातु), एक जोडी कानो के कुण्डल (पीली धातु), एक जोडी कानो की बाली (पीली धातु), एक मंगलसूत्र (पीली धातु), एक अंगूठी (पीली धातु), एक ओम (पीली धातु), पांच जोडी पैरो के बिछुए (सफेद धातु), एक अंगूठी (सफेद धातु), चार जोडी पाजेब (सफेद धातु), एक तगडी (सफेद धातु), एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मोहित कुमार तेवतिया, उ.नि धर्मवीर कर्दम, का. कपिल कुमार, विनपेश कुमार, अलीमुद्दीन थाना जानसठ शामिल रहे।
विशेष जांच अभियान के अंतर्गत निरीक्षण किया
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।ग्रामीण क्षेत्र शेखपुरा रोड पर 01 अपंजीकृत क्लिनिक/नर्सिंग होम मे विशेष जांच अभियान के अंतर्गत निरीक्षण किया गया तथा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ के अन्तर्गत “राष्ट्रीय डेंगू दिवस” पर सर शादी लाल इंटर कॉलेज(मंसूरपुर), ब्लॉक खतौली में जिला मलेरिया अधिकारी डेंगू बुखार के लक्षण, जाँच, इलाज तथा एडिज मच्छर के बारे समस्त छात्राओं और शिक्षकों का संवेदीकरण किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के आदेशों के अनुपालन में तथा अपंजीकृत क्लिनिक/अस्पताल का संचालन कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान के अंतर्गत खतौली ग्रामीण क्षेत्र शेखपुरा रोड पर 01 अपंजीकृत क्लिनिक/नर्सिंग होम को मौके पर कोई भी वैध पंजीकरण अथवा शैक्षिक अहर्ता के अभिलेख ना मिलने तथा कोई भी संतोषजनक जवाब ना मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक खतौली डॉ अवनीश कुमार सिंह व टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही करते हुए नियमानुसार नोटिस निर्गत किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ के अन्तर्गत “राष्ट्रीय डेंगू दिवस” पर सर शादी लाल इंटर कॉलेज(मंसूरपुर), ब्लॉक खतौली में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती डॉ. अलका द्वारा डेंगू बुखार के लक्षण, जाँच, इलाज तथा एडिज मच्छर के बारे समस्त छात्राओं और शिक्षकों का संवेदीकरण किया गया । वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल कुमार द्वारा संचारी रोगों व हीट वेव संबधित बीमारियों व उनके उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ।वी.बी.डी कंसलटेंट एहतेशाम द्वारा छात्राओं को संचारी रोगों से बचाव हेतु गतिविधि कराते हुए जागरूक किया गया ।जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट अधिकारी डॉ शमशेर द्वारा डेंगू के प्रकोप व क्षेत्र में बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी साझा की गई ।साथ ही मलेरिया निरीक्षक श्री लोकेश द्वारा एडीज मच्छर की पहचान व उनके प्रजनन के रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई ।कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्राओं, शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य श्री संजय राणा समेत सभी सदस्यों ने डेंगू मुक्त अभियान की शपथ ग्रहण की ।
राज एकेडमी व स्नेहा होम्स शाहपुर का वार्षिकोत्सव मनाया
शाहपुर। राज एकेडमी व स्नेहा होम्स शाहपुर के प्रांगण में संस्था का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर संस्था के छात्र छात्राओं द्वारा मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनकी सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।बच्चों की प्रतिभाओं से प्रभावित होकर एमको बैंक के चेयरमैन डॉ. के. सी. गोयल,भाजपा नेता प्रमेश सैनी,सभासद आदिल खान रोहताश कर्णवाल एडवोकेट ने नकद रूप में धनराशि प्रदान कर बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या सानिया मिर्जा ने सभी अतिथियों का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।अंत में सभी अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया तथा संस्था में अध्यनरत प्रत्येक बच्चे को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।व्यवस्था बनाने में बुशरा, शीबा सलमानी,सोनम सलमानी,भावना गोस्वामी, सदफ,ममता पाल,फरहा,दीपिका सैनी,फरहीन,डिम्पल, शहरीन मिर्जा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन फिजा राणा द्वारा किया गया।
जिंप अध्यक्ष व डीएम ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर में प्रस्तावित कलेक्टै्रट कार्यालय के निर्माण हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहचरी परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर मे प्रस्तावित कलेक्टै्रट कार्यालय के निर्माण के लिए निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के पश्चात जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे प्रस्तावित कार्य को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व ईओ नगरपालिका प्रज्ञा सिंह, जिला पंचायत के एमएमए सहित जिला पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
विद्यार्थियों ने सीखा व्यावहारिक पाठ
मुजफ्फरनगर। द एस डी पब्लिक स्कूल जानसठ रोड द्वारका सिटी में स्टूडेंट काउंसिल कमेटी पदों के चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न कराया गया। इस आयोजन की थीम ल्वनत टवजम डंजजमतेरू स्मज’े स्मंतद भ्वू थी। जिसका उद्देश्य बच्चों को उनके मताधिकार का जागरूकता के साथ सर्वहित हेतु प्रयोग करना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी देना था। चुनाव प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने प्रचार, मतदान और मतगणना के सभी चरणों में सक्रिय भागीदारी दिखाई। उम्मीदवारों ने अपने विचारों और योजनाओं को साझा करते हुए विद्यालय समुदाय के समक्ष प्रस्तुतीकरण भी दिए। विद्यार्थियों ने न केवल मतदान का अनुभव प्राप्त किया अपितु लोकतांत्रिक मूल्यों जैसे पारदर्शिता, निष्पक्षता और सहभागिता को भी निकट से समझा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना जी ने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है। यह केवल एक चुनाव नहीं था बल्कि एक सीखने की प्रक्रिया थी, जो उन्हें एक जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा ।
जनता इंटर कालेज में डेंगू से बचाव, टीकाकरण और बैंकिंग सुविधा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।। जनता इंटर कॉलेज, मुस्तफाबाद पचौंडा में डेंगू दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने प्रार्थना स्थल पर सभी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि डेंगू एक जानलेवा बीमारी है, जिसकी रोकथाम जागरूकता और सतर्कता से ही संभव है। उन्होंने बताया कि डेंगू दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी की गंभीरता और उससे बचाव के उपायों के प्रति सचेत करना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि भारत में डेंगू की शुरुआत पहली बार 1945-46 में कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) में हुई थी, और 1963-64 में यह दक्षिण भारत से होते हुए उत्तर भारत तक फैल गया था। उस समय इस बीमारी ने हजारों लोगों की जान ले ली थी। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि आस-पास पानी जमा न होने दें, नियमित सफाई रखें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें। इस अवसर पर मखियाली से आईं डॉ. अल्का और डॉ. लवली की टीम द्वारा कक्षा 10 के विद्यार्थियों का टिटनेस और डिप्थीरिया (ज्क्) के लिए टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पचौंडा कलां शाखा के प्रबंधक अंशुल कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों के बैंक खाते खोले गए, जिससे उन्हें वित्तीय समावेशन की दिशा में लाभ मिलेगा। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बैंक प्रबंधक अंशुल कुमार और उनकी टीम के साथ-साथ डॉ. अल्का और डॉ. लवली का विद्यालय में पधारने व सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।
इतिहास बॉक्सिंग में जीता सिल्वर
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।किसान के बेटे ने राष्ट्रीय स्तर के खेलो इंडिया प्रतियोगिता में बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद आगमन पर जनपद वासियों ने खिलाड़ी का ढोल नगाड़े व फूल मालाओं से स्वागत किया है। वही खिलाड़ी को ट्रैक्टर से गांव तक लेकर गए।सिल्वर मेडल जीतने पर जनपद में हर्ष का माहौल है। जनपद मुजफ्फरनगर के वहलना गांव निवासी चौधरी हरेंद्र के पुत्र विश्वजीत चौधरी ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभा किया था। जिसमें खेलते हुए विश्व जीत ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने जनपद का नाम रोशन किया है। सिल्वर मेडल जीतने पर जनपद मुजफ्फरनगर के गणमान्य लोगों ने फूलमाला पहनकर आशीर्वाद दिया है।वही परिवार से पिता हरेंद्र,माता रंजू ,नरेंद्र ताऊजी, सतेंद्र ताऊजी, बबलू उर्फ उपदेश, सोनू उर्फ आदेश, मोनू, शुभम , वही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी, भाकियू के जिला अध्यक्ष नवीन राठी, पवन राठी,अजय चेयरमैन, सुशील, पंकज, अनुज बालियान ,सतीश सहरावत भोकरहेड़ी,भूपेंद्र सिंह यादव जिला खेल अधिकारी, देवेंद्र चेयरमैन ,अंकुर ,अशोक, इंद्रपाल आदि ने फूलमाला पहनाकार का स्वागत किया है। विश्वजीत के कोच गौरव सागवान ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वजीत शारदेन पब्लिक स्कूल का छात्र है। जिसने इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा पास की है। तथा पिछले तीन वर्षों से विश्वजीत जाट कॉलेज स्थित अपने कोच के आवास पर बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहा है। पिछले तीन सालों में विश्वजीत ने नेशनल व राज्य स्तर पर मेडल प्राप्त किए हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि इस बार विश्वजीत का खेलो इंडिया खेलों अच्छा खेला है। यह खेल बिहार के पटना में खेले जा रहे थे। जिसमें विश्वजीत ने अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, व बिहार के खिलाड़ियों को हराकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। वही कोच ने कहा कि विश्वजीत एक अच्छा खिलाड़ी है । एक दिन बॉक्सिंग में अपने देश का नाम रोशन करेगा।
सर्राफा इकाई के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। सर्राफा एसो संबद्ध उ० प्र० उद्योग व्यापार संगठन रजि के अध्यक्ष पवन वर्मा के नेतृत्व में सर्राफा इकाई के युवा जिलाध्यक्ष अभिनव वर्मा व इकाइयों के पदाधिकारीयो एवं व्यापारियों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह के निर्देशन में व्यापार संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,युवा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा,व शिव कुमार सिंघल का स्वागत,सम्मान किया गया अध्यक्ष पवन वर्मा व युवा जिलाध्यक्ष अभिनव वर्मा द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारीयो का पटका पहनाकर,व मिष्ठान खिलाकर बधाई प्रेषित करते हुए सम्मान किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय नरेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष व आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, के नेतृत्व में व्यापारियों के मान, सम्मान, के लिए संघर्ष हमेशा जारी रहेगानवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, युवा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापार संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो सम्मान हमें दिया है हम व्यापारसंगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हैं, नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा व शिवकुमार सिंघल द्वारा भी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी का आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर सर्राफा एसो के जिलाध्यक्ष पवन वर्मा, युवा अध्यक्ष अभिनव वर्मा, उपाध्यक्ष भोला शंकर, प्रदीप वर्मा, महेश वर्मा, दिनेश वर्मा, आशीष वर्मा, शुभम वर्मा, राहुल वर्मा, संजय वर्मा, राज वर्मा, संजीव वर्मा, निशांत कुमार, ऋषभ वर्मा सहित अनेकों पदाधिकारीयो वं व्यापारियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत किया गया
लोकतंत्र का व्यावहारिक पाठ सीखा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । द एस डी पब्लिक स्कूल जानसठ रोड द्वारका सिटी में स्टूडेंट काउंसिल कमेटी पदों के चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न कराया गया। इस आयोजन की थीम ल्वनत टवजम डंजजमतेरू स्मज’े स्मंतद भ्वू थी। जिसका उद्देश्य बच्चों को उनके मताधिकार का जागरूकता के साथ सर्वहित हेतु प्रयोग करना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी देना था। चुनाव प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने प्रचार, मतदान और मतगणना के सभी चरणों में सक्रिय भागीदारी दिखाई। उम्मीदवारों ने अपने विचारों और योजनाओं को साझा करते हुए विद्यालय समुदाय के समक्ष प्रस्तुतीकरण भी दिए। विद्यार्थियों ने न केवल मतदान का अनुभव प्राप्त किया अपितु लोकतांत्रिक मूल्यों जैसे पारदर्शिता, निष्पक्षता और सहभागिता को भी निकट से समझा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना जी ने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है। यह केवल एक चुनाव नहीं था बल्कि एक सीखने की प्रक्रिया थी, जो उन्हें एक जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा ।
वसुंधरा बिल्डर को हराकर अंडर-19 की ट्रॉफी अपने नाम की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें वसुंधरा बिल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ वसुंधरा बिल्डर की पूरी टीम 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऋतिक राणा ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से आदित्य ने चार और वैभव त्यागी ने दो विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने बिना कोई विकेट खोए इस आसन से लक्ष्य को 11 ओवर में ही प्राप्त कर लिया रितिक अरोरा ने ताबड़तोड़ 80 और वैभव त्यागी ने 50 रनों का योगदान दिया। वैभव त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के अंपायर मो अरशद और आदिल जैदी रहे स्कोर की भूमिका पलक शर्मा ने निभाई। समापन समारोह में विजेता उपविजेता की टीमों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द सीरीज वैभव त्यागी, बेस्ट बेस्टमैन हिमेश, बेस्ट बॉलर आदित्य रहे। आज अंडर 16 ग्रुप की विजेता और उपविजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। अंडर 16 ग्रुप में चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने पुलिस लाइन स्पोर्ट्स स्टेडियम को फाइनल में हराया था। इस टूर्नामेंट में करण को बेस्ट बैट्समैन, वंश को बेस्ट बॉलर और आदित्य को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव रहे जिन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में बहुत सी प्रतिभाएं हैं जिनको निखारने का काम मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन लगातार कर रही है शासन प्रशासन की ओर से लगातार सहयोग मिलता रहेगा हम प्रयास करेंगे की खिलाड़ियों के लिए मैच की कमी ना रहे जिससे उनकी प्रतिभा निखर सके। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा और ज्वाइंट सेक्रेटरी ओमदेव ने कहां कि भविष्य में भी इस तरह का आयोजन होते रहेंगे ताकि प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता रहे। जो खिलाड़ी खेलना चाहता है उसे किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी बस शर्तें कि वह अनुशासन और मेहनत से मन ना हटाए।
जॉइंट सेक्रेटरी स्पोर्ट विकास राठी और जॉइंट सेक्रेट्री फाइनेंस रोहित चौधरी ने कहा कि हम जिले के युवाओं पर काम कर रहे हैं जिसके लिए यह टूर्नामेंट कराया गया। युवा खिलाड़ी क्षेत्र रक्षण और अपने फिटनेस पर भी ध्यान दें आज के वक्त में जो जितना फिट है वह उतना अधिक क्रिकेट खेल सकता है। समापन समारोह का संचालन रोहन त्यागी ने किया। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से मनोज पुंडीर, संजय शर्मा,ओम देव चौधरी, रोहित चौधरी विकास राठी कुमार गौरव सिद्धार्थ मो. अरशद, आदिल जैदी, पलक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे