समाचार (Muzaffarnagar News)
बैंक पर किसान संगठन का प्रदर्शन
छपार/मुजफ्फरनगर। बरला -देवबंद मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक के बाहर आज बड़ी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी पहुंचे जहां उन्होंने बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया तो वहीं लाउडस्पीकर लगा जमकर नारेबाजी भी की गई इतना ही नहीं यहां बैंक कर्मी पर आरोप लगा खुलेआम अभद्रता की गई है। बताया जा रहा है की यहां किसान यूनियन के पदाधिकारी साथियों सहित पहुंचे और जमकर बैंक मैनेजर से तू तू मैं-मैं की गई। इतना ही नही यहां सूचना पर बीच बचाव को पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई यहीं नही जब मामला बढ़ा तो खुद थाना प्रभारी छपार भी दल बल के साथ मोके पर पहुंचे जिन्हें भी गुसाए किसानो ने भरी धुप में बैठा लिया। यहां किसान यूनियन कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों ने दबंगता दिखाते हुए बैंक मैनेजर सहित स्थानीय पुलिस को भरी दोपहरी में अपने बीच बैठाया।
सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा मुजफ्फरनगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व् विधायक मिथलेश पाल को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा की सिंचाई विभाग की रीढ़ माने जाने वाले अति महत्वपूर्ण पदो जैसे उपराजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी, के पदो की संख्या में कटौती तथा हैड मुंशी, नलकूप चालक, सींचपाल, मिस्त्री कम ड्राईवर के साथ-साथ टिण्डैल, रनर व अन्य आवश्यक पदों को समाप्त किये जाने के हम कर्मचारियों में काफी रोष है उन्होंने कहा की सरकार को इसपर मन्थन करना चाहिए और इस फैसले पर विचार करते हुए इसे निरस्त करना चाहिए। कर्मचारियों ने कहा कि इसके विरोध में 16 मई को विभाग के समस्त मान्यता प्राप्त संगठनों की बैठक में प्रान्तीय स्तर पर सर्वसम्मति से सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संधर्ष समिति का गठन किया गया था जिसके तत्वाधान में दिनांक 20 व 21 मई को जनपद के सिंचाई विभाग के कार्यालयों में काला फीता बांधकर विरोध भी जताया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त पदों को अनुपयोगी मानने से सिंचाई विभाग में नहरों/राजकीय नलकूपों के संचालन, रख-रखाव एवं विभागीय परिसम्पत्ति की सुरक्षा में भारी कठिनाई होना स्वभाविक है। उन्होंने कहा की विभाग के सभी कर्मचारी ग्राम स्तर पर रहकर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एंव लग्न से करते है इनकी अनुपस्थिति में पूरी सिंचाई व्यवस्था का धराशायी होना निश्चित है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री/सिंचाई मंत्री के चहुमुखी विकास, युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराये जाने हेतु रिक्त पदों को भरे जाने एवं आवश्यक पदों का सृजन कर उ०प्र० के किसानों को उत्कृष्ट सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के दृढ संकल्प पर कुठाराघात के समान है जिससे इन परिस्थितियों में कर्मचारियों के समक्ष करो या मरो की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ज्ञापन देने वाले अधिकारीयों कर्मचारियों ने कहा की सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति जनपद मु०नगर यह मांग करती है की सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के उक्त पदों को मृत घोषित करने हेतु दिनांक-14. 05.2025, को जारी शासनादेश को समाप्त किया जाये और मन्थन उपरांत इसे निरस्त किया जाये। यहां अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित मीरापुर विधानसभा की क्षेत्रीय विधायक मिथिलेश पाल को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया है।
बिजलीघर पर किया प्रदर्शन
चरथावल। किसान संगठन के पदाधिकारियो ने बिजली घर का घेराव कर विरोध व्यक्त किया। भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व मे चरथावल थाना क्षेत्र के चौकडा बिजली घर पर एकत्रित कार्यकर्ताआें ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरना धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान संगठन से जुडे पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टै्रक्टर-ट्राली पलटी
भोपा। भोपा थाना क्षेत्र के भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग पर गुरूद्वारे के समीप आम की लकडियों से भरी टै्रक्टर-ट्राली पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे मे किसी को कोई चोट नही आई।
मार्ग अवरूद्ध होने पर ग्रामीणो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी पडी ट्राली को किसी प्रकार उठवाया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो पाया।
ऑल इंडिया बीएसएनएल डीओटी पेंशनर्स एसोसियेशन द्वारा सामूहिक प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । ऑल इंडिया बीएसएनएल डीओटी पेंशनर्स एसोसियेशन के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर दूरभाष केन्द्र , पटेल नगर, नई मंडी मुजफ्फरनगर के प्रांगण में महाराष्ट्र के 170 वीआरएस लेने वाले एस/टी कर्मचारियों को पेंशन व अन्य लाभों से वंचित किए जाने के विरोध में सामूहिक प्रदर्शन किया गया , जिसमे काफी संख्या मे पेन्शनरस साथियो ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता एन पी निगम ने की। महाराष्ट्र के 170 वीआरएस लेने वाले एसटी कर्मचारियों के विषय पर जिला सचिव श्री आर यू सिंह ने विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रामबीर सिंह परिमंडलीय सचिव, संचार निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भी उपस्थित रहे तथा उन्होने पेन्शन रिवीजन के सम्बन्ध मे पेन्शनरस साथियो को नवीनतम जानकारी दी। मो0 इसराईल परि0अध्यक्ष एआईबीडीपीए ,एस के त्यागी, गणेश दत्त शर्मा जी ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किये। अंत में एन पी निगम द्वारा सभाध् कार्यक्रम समापन पर अपने विचार रखें, तत्पश्चात जलपान के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री गणेश दत्त शर्मा ,ओंकार शर्मा ,जनार्दन शर्मा, सतीश चौधरी, हरीश चौहान, जेपी गुप्ता, वी के शुक्ला, यूसी शर्मा, मदनलाल,रामबली, मंजू दत्त शर्मा, देवेंद्र कुमार, किशन, नरेश पाल, एस के त्यागी, देवेन्द्र वर्मा, रामशरण, सत्यप्रकाश, रामावतार, बोधराज, राधेश्याम सैनी, सुरेश चन्द, बीडी त्यागी, ऋषिपाल आदि भारी संख्या में पेंशनर्स साथियो उपस्थित रहे ।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत
मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित बसपा जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बसपा हाईकमान ने पुष्पांकर पाल को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। बसपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र गौतम के करीब 6 माह के कार्यकाल के पश्चात पार्टी हाईकमान द्वारा जिलाध्यक्ष को बदलते हुए पुष्पांकर पाल को बसपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। बसपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने के पश्चात प्रथम बार जनपद आगमन पर बसपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी नेताओ व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
फर्जी किताबे छापने वाले गिरोह के आठ शातिर दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।जनपद की थाना खतौली पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से शानदार सफलता हासिल करते हुए एनसीईआरटी की फर्जी किताबे छापने व अन्य राज्यों मे बेचकर राजस्व को हानि पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 गाडियां, 1 लाख 33 हजार किताबें बरामद की। जिनकी अनुमानित कीमत 3 करोड बताई जा रही है।
पुलिस लाईन के सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी संजय वर्मा ने मीडिया से रूबरू बताते हुए बताया कि 01 जून 2025 को थाना खतौली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की एनसीईआरटी की फर्जी किताबें छापकर बेचने वाले गिरोह के सदस्य मेरठ से खतौली, मुजफ्फरनगर स्थित अपने गोदाम पर आने वाले हैं। पूर्व सूचना के अनुसार एनसीईआरटी की टीम भी मौके पर आ गयी। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा अलकनंदा नहर सवे आगे पुराने चीलत के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया। कुछ समय पश्चात मेरठ की और से दो संदिग्ध गाडियां आती हुई दिखाई दी। जिन्हे पुलिस ने रूकने का इशारा किया। उक्त लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस व एसओजी टीम ने भाग रहे आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियक्त आदिल मेवाती पुत्र इंदू निवासी भोपाल सिंह की कोठी के पास श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट, अनिल चौहान पुत्र देवेन्द्र चौहान निवासी सी 17 सुंदर नगर डिफेंस एंकलेव थाना कंकरखेड़ा, राहुल राणा पुत्र जगत सिहं निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी, राजू शर्मा पुत्र रामेन्द्र शर्मा निवासी मोहकमपुर, ताराचन्द पुत्र चेतराम पाल निवासी मोहकमपुर दिल्ली रोड , सतेन्द्र सिंघल पुत्र वैजनाथ सिंघल निवासी नौचंदी ग्राउण्ड, जावेद पुतर इकरामुद्दीन निवासी गोला कुआ थाना कोतावाली नगर मेरठ, अमित सैनी पुत्र प्रेचन्द सैनी निवासी 1425 इन्द्रानगर फर्ट मौहल्ला थाना ब्रहमपुरी मेरठ है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जिसके माध्यम से हम लोग छब्म्त्ज् की फर्जी पुस्तके छापते हैं तथा उन्हें बाजार में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं तथा लाभ को आपस में चांट लिया जाता है। हमारे गिरोह में सभी का अलग अलग कार्य निर्धारित है। हमने समालखा, पानीपत, हरियाणा में प्रिन्टिग प्रेस लगा रखी है तथा थानाक्षेत्र खतौली के अन्तर्गत ग्राम भैंसी में गोदाम बनाया हुआ है। हमलोग पानीपत में पुस्तकों को छापकर भैंसी स्थित गोदाम में रखते हैं तथा यहां से विभिन्न स्थानों पर पुस्तकों की सप्लाई करते हैं। हमारे गिरोह के गिरफ्तार अभियुक्त राजू शर्मा, ताराचन्द, सतेन्द्र, जावेद पुस्तकों की छपाई हेतु कच्चे माल की व्यवस्था करते हैं तथा हमारे द्वारा समालखा, पानीपत में स्थापित की गयी प्रिटिंग प्रेस में किताबे छापते हैं। छापी गई किताबों को आदिल मेवाती, अनिल चौहान, राहुल राणा विभिन्न राज्यो में सप्लाई करने का कार्य करते है तथा अमित सैनी भी इन पुस्तकों की सप्लाई में सहयोग करता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 बृजेश कुमार शर्मा, उ0नि0 नंदकिशोर शर्मा, अक्षय कुमार, सूर्य प्रताप सिंह थाना खतौली, उ.नि.अजय प्रसाद गौड, अक्षय कुमार, अखिल चौधरी, मोहित चौधरी, संजय सोलंकी, है. का. जितेन्द्र त्यागी, जोगेंद्र सिंह, ब्रहमप्रकाश, गुरनाम सिंह, सचिन अत्री, तरूण पाल, विक्रान्त चौधरी, कपिल तेवतिया, पिन्टू, का. रवि राणा एसओजी टीम, का. रवि राणा एसओजी टीम, है. का. अनुज कुमार, का. विकास कुमार थाना खतौली शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा एनसीईआरटी की फर्जी पुस्तके छापकर व उन्हे विभिन्न राज्यों में बेचकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। अभियुक्तगण द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में अवैध प्रिन्टिग प्रेस स्थापित की गयी थी जिसमें अभियुक्तगण द्वारा एनसीईआरटी की फर्जी पुस्तकों की छपाई की जा रही थी। जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा पानीपत, हरियाणा पुलिस से समन्वय स्थापित कर उक्त प्रिन्टिंग प्रेस को विधि अनुसार जब्त/सीज की कार्यवाही की गयी है। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु शासन के मंशा के अनुरूप इसी प्रकार से कठोर कार्यवाही
फरियादियों की एसएसपी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर संजय वर्मा द्वारा जनसुनवाई में आये फरियादियों की समस्याएंध्शिकायतों को सुना गया । जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया । एसएसपी संजय वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाईध्महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो साथ ही सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें ।जनसुनवाई के दौरान सीएफओ अनुराग सिंह सीओ सिटी राजू साव भी मौजूद रहे
अस्थाई गौ आश्रय स्थल का पशु चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्थाई गो आश्रयस्थल पीपलसाह, हैबतपुर, वृहद गो संरक्षण केन्द्र बधाई कला में निरीक्षण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉ हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्थाई गो आश्रयस्थल पीपलसाह , हैबतपुर, वृहद गो संरक्षण केन्द्र बधाई कला में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी गोवंश स्वास्थ्य मिले। भूसा, हरा चारा,स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई इसी इसी क्रम में गौशाला में नियमित रूप से साफ सफाई करने हेतु केयरटेकरों को निर्देश दिये।
जैविक उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।सरकार द्वारा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के प्रयासों के अंतर्गत शील बायोटेक कंपनी लिमिटिड नई दिल्ली के आयोजन में कृषि विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा प्रायोजित जैविक उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहनों को जनपद में विभिन्न स्थानों पर भेजने की व्यवस्था की गई ।इसी परिपेक्ष में जिलाधिकारी कार्यालय से शुकदेव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी मोरना के उत्पादों के साथ प्रचार वाहनों को जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल ,जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा , मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कंडाकर कृषि उप निदेशक संतोष कुमार यादव,जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया ने नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी डॉ जे पी शर्मा एवं किसानों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया । जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल ने कहा कि जैविक कृषि के उत्पादों को बढ़ावा देना केंद्र और राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है ताकि पौष्टिक और स्वस्थ खाद्य उत्पाद आमजन तक पहुंच सके । डा निर्वाल ने कहा कि आम नागरिकों का भी दायित्व है कि वे जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए इन उत्पादों को खरीदें ।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और डा निर्वाल ने प्रचार वाहनों से जैविक उत्पादों की खरीद भी की ।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी अधिकारी ,कर्मचारी ,पत्रकार जैविक उत्पादों को जरूर खरीदना शुरू करें। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी डॉ जे पी शर्मा ने बताया कि 380 किसानों का एक क्लस्टर बनाकर जैविक खेती की जा रही है तहसील जानसठ के विकास खंड मोरना में ग्राम मजलिसपुर, महाराज नगर,शुकताल, फिरोजपुर, बहूपुरा, मीरावाला, भुवापुर, बिहारगढ़, इलाहाबास, तथा ब्लॉक जानसठ के ग्राम कासमपुर खोला,जीवनपुरी में जैविक कृषि की जा रही है । जिला प्रभारी नमामि गंगे श्रीमती पूनम ने जैविक कृषि से जुड़े किसानों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर उनके द्वारा उत्पादित उत्पादों के विषय में पत्रकारों को विस्तार से बताया । जिला पंचायत अध्यक्ष डा निर्वाल और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी किसानों को इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी ।
ऐक्सपर्ट लेक्चर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एस०डी० कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में एक दिवसीय एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल टैक्नोलॉजी, मेरठ इन्सीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी, मेरठ से डॉ० विपिन कुमार गर्ग ने ड्रग इंड्यूस्ड डिजीज नामक शीर्षक पर अपने व्याख्यान दिये। डॉ० विपिन कुमार गर्ग ने बताया कि श्ड्रग इंड्यूस्ड डिजीजश् (औषधि प्रेरित रोग) वह स्थिति होती है जब किसी दवा के सेवन से शरीर में नया रोग उत्पन्न हो जाता है। यह दवाओं के दुष्प्रभावों या अधिक मात्रा में सेवन के कारण हो सकता है। उदाहरणस्वरूप, पेनकिलर्स (जैसे छै।प्क्े) से पेट में अल्सर, एंटीबायोटिक्स से रक्त संबंधी विकार, और स्टेरॉयड्स से डायबिटीज या हड्डियों की कमजोरी हो सकती है। ऐसे रोगों से बचाव के लिए दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए और किसी भी दुष्प्रभाव की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना आवश्यक है। इस उपलक्ष्य में कॉलेज निदेशक डा० अरविन्द कुमार ने डा० विपिन कुमार गर्ग का स्वागत करते हुए बताया कि दवाओं का शरीर पर सकारात्मक प्रभाव के साथ-साथ कई बार नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है, जिसे ड्रग इंड्यूस्ड इफेक्ट कहा जाता है। ये प्रभाव शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित कर सकते हैं, जैसे पाचन तंत्र में जी मिचलाना, उल्टी या अल्सर, लीवर में सूजन या डैमेज, किडनी की कार्यक्षमता में कमी, कमजोरी या भ्रम, और त्वचा पर एलर्जी, खुजली या रैशेज होना। ये दुष्प्रभाव दवा की मात्रा, उपयोग की अवधि और व्यक्ति की शारीरिक संवेदनशीलता पर निर्भर करते हैं, इसलिए किसी भी दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ डॉ निशा सिंह, डा० पोपिन कुमार, डॉ मंयक चितरांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, रवि कुमार, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, अनुराग कुमार, कुलदीप सैनी, मौ० सलमान, नसीम अहमद, मुबास्सिर, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग आदि उपस्थित रहे।
समस्या से दिलाई निजात
मुजफ्फरनगर। क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए वार्ड 54 के सभासद की सक्रियता ने उन्हें अलग बनाया है। हाल ही में किदवईनगर की एटूजेड फैक्ट्री रोड पर पानी की पाइपलाइन फटने की समस्या सामने आई। सभासद शहजाद ने तुरंत नगर पालिका के जेई धर्मवीर, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर कामेश्वर गुप्ता और जेई जगेंद्र सिंह को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों ने जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्य शुरू हो गया। इसके अलावा, क्षेत्र की 40 फुटा रोड पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या को हल करने के लिए सभासद ने नगर पालिका प्रशासन से संपर्क कर तुरंत टीम बुलाई और लाइटों को बदलवाया।इस दौरान स्थानीय निवासी उस्मान, शादाब, गुलजार, शाहनवाज, समाजसेवी हसीब राणा, फरमान और अली अब्बास जैदी मौके पर मौजूद रहे।
सपा की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
मीरापुर/मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा की समीक्षा बैठक के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा की समीक्षा बैठक लव पैराडाइज बैंक्विट हॉल मोरना में जिला अध्यक्ष जिया चौधरी की अध्यक्षता वह विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान के संचालन में संपन्न हुई।मीरापुर विधानसभा के जॉन, सैक्टर, विधानसभा, ब्लाक व नगर कार्यकारिणी तथा प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रभारी व पूर्व एमएलसी परवेज अली ने कहा कि वंचितों दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ जिसके भी अधिकारों का भी हनन किया जाए चाहे वह कोई जाति वर्ग हो उसकी आवाज बनना व भागीदारी देना ही समाजवादी पार्टी की पहचान है। उन्होंने कहा कि सभी जाति वर्ग की मजबूत बूथ कमेटी समाजवादी पार्टी को 2027 का बहुमत से चुनाव जिताएगी। पूर्व सांसद कादिर राणा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार किसान मजदूर नौजवानों महिलाओं छात्रों से किए गए वादों में फ्लॉप रही है। रोजगार देने महंगाई रोकने महंगी बिजली किसानों की फसल का उचित दाम देने जैसे वादे हवा हवाई बन गए है। जनता अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनाने को आतुर है इसलिए एकजुटता से कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में रहकर उनकी आवाज उठाने को तैयार रहना होगा। बैठक मे मुख्य रूप से जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर मोहम्मद,सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी,सपा नेता अजीम जैदी जिला मोरना प्रधान सर्वेंद्र राठी जिला पंचायत सदस्य हाजी मूसा चौधरी अजय कुमार जिला सचिव इमरान अली,रजनीश यादव ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण पाल प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष,महेंद्र सिंह सैनी प्रधान, नगर अध्यक्ष मीरापुर ऐश मोहम्मद मेवाती,काजी अफजल नगर अध्यक्ष भोकरहेड़ी डॉ अली शेर अंसारी जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सरदार प्रेम सिंह, रविकांत त्यागी डॉ नबी सीकरी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालेंद्र मौर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहिद रूडकली, डॉक्टर इकबाल, राशिद मलिक, हाजी गुफरान तेवड़ा, बाबू डायरेक्टर, डॉ शहमत अली, पप्पू ठाकुर, इमलाक प्रधान,शमीम अब्बासी, सपा नेता शाह रजा नकवी प्रधान,हुसैन राणा,जुबेर अंसारी, मेहरबान अली, तनवीर आलम,मौ अब्दुल आदि मौजूद रहे।
समर कैंप का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । न हारना जरुरी है, ना जीतना जरुरी है, यह जिंदगी एक खेल है, इसे खेलना जरुरी है। स्थानीय ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में दस दिवसीय समर कैंप चलाया जा रहा है समर कैंप में छात्र छात्राओं की प्रतिभा को विकसित करने हेतु अनेक क्रियाकलापों को चलाया जा रहा हैं जैसे अबेकस, डांस, हिंदी और अंग्रेजी राइटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, पेपर पप्पेट, फायरलेस कुकिंग, म्यूजिक, स्पलेश पूल व पॉट मेकिंग, स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, केरम और चेस अन्य मनोरंजन खेलों को उत्सव व जोश के साथ खेलकर बच्चे भरपूर आनंद उठा रहे हैं इन सभी क्रियाकलापों में न केवल विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपितु अन्य विद्यालयों के छात्र दृ छात्राओं ने भी अपनी रूचि के अनुसार बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैं और समर वेकेशन का पूरा आनंद उठा रहे हैं इस समर कैंप का समापन 05 जून को उल्लास के साथ किया जायेगा कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस ममता चौहान, कंचन गर्ग व सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का सम्पूर्ण योगदान हैं।
पंचमुखी व्यापार संगठन संबद्ध उ.प्र. उद्योग व्यापार संगठन का पूर्व सभासद प्रवीण कुमार मित्तल को अध्यक्ष किया मनोनीत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह के निर्देशन में जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा प्रमुख व्यापारी व पूर्व सभासद प्रवीण कुमार मित्तल (पीटर) को पंचमुखी व्यापार संगठन संबद्ध उ० प्र० उद्योग व्यापार संगठन रजि के अध्यक्ष एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया,कुंदनपुरा स्थित व्यापार संगठन के कैंप कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा प्रवीण कुमार मित्तल के मनोनयन की घोषणा की सूचना मिलते ही पंचमुखी व्यापार संगठन के सैकड़ो व्यापारियों द्वारा प्रवीण कुमार मित्तल एवं व्यापार संगठन के शीर्ष पदाधिकारीयो का फूल मालाओं से लादकर, मिष्ठान बांटते हुए, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि व्यापार संगठन के कुनबे में लगातार वृद्धि हो रही है इसी परिपेक्ष में आज पंचमुखी इकाई की घोषणा की गई है जिसके अध्यक्ष कर्मठ,जुझारू,पूर्व सभासद प्रवीण कुमार मित्तल को मनोनीत किया है नवनियुक्त अध्यक्ष प्रवीण कुमार मित्तल ने कहा कि व्यापार संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारियों की किसी भी समस्याएं हेतु संघर्षरत रहकर कार्य करूंगा। इस दौरान व्यापार संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,जिला युवा महामंत्री भूपेंद्र गोयल,भूरा कुरैशी द्वारा प्रवीण कुमार मित्तल व नवनियुक्त पदाधिकारीयो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर पंचमुखी के प्रमुख व्यापारी पवन तायल, आदेश वर्मा, विनोद तायल, सुनील वर्मा, सुधीर सिंघल, प्रमोद तायल, मयंक मित्तल, विनय कुमार, जगपाल, रवि कुमार, संजय कुमार, मिकूँ, शिव कुमार, अनिल सिंघल सहित अनेकों व्यापारियों द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष प्रवीण कुमार मित्तल व व्यापार संगठन के शीर्ष पदाधिकारीयो को बधाई प्रेषित की गई।
हिंदू युवा वाहिनी के वरूण मित्तल बने जिला महामंत्री
मुजफ्फरनगर। हिन्दु युवा वाहिनी के क्षेत्रिय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रहलाद पाहुजा ने जारी प्रेस विज्ञिप्ति मे अवगत कराया कि संगठन की एक बैठक देवी मन्दिर परिसर मे आयोजित हुई। जिसमे संगठन की मजबूती एवं संगठन हित मे कार्य करने का संकल्प लिया गया। बैठक के दौरान हिन्दु युवा वाहिनी के क्षेत्रिय संगठन मंत्री प.उ.प्र.प्रहलाद पाहुजा ने वरूण मित्तल को जिला महामंत्री नियुक्त किया। जिस पर सभी पदाधिकारियों ने वरूण मित्तल को बधाई देते हुए उनसे संगठन की मजबूती की अपेक्षा की। इस सम्बन्ध मे राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री को भी अवगत कराया गया है।