समाचार (Muzaffarnagar News)
सीएमओ ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बघरा ब्लॉक के काज़ीखेड़ा एवं लालूखेड़ी तथा चरथावल ब्लॉक के बहेड़ी, दूधली, बिरालसी, बलवाखेड़ी एवं कुटेसरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेलों में आने वाले मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकीय परामर्श, दवा वितरण, जांच सुविधाओं एवं पंजीकरण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के माध्यम से जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए तथा शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रत्येक लाभार्थी तक सुनिश्चित रूप से पहुंचे। डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आमजन को एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मेले में आने वाले मरीजों के साथ शालीन व्यवहार रखा जाए, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा गंभीर रोगियों को आवश्यकतानुसार उच्च स्वास्थ्य केंद्रों पर समय रहते रेफर किया जाए। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन पूरी गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ करें, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
मां-बेटे हादसे में घायल
खतौली।(Regional News)। एक अज्ञात कार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। यह घटना थाना क्षेत्र की भूड़ चैकी अंतर्गत मोहिद्दनपुर रजवाहे के पास हुई। हादसे में लाडपुर निवासी आदेश कुमार (43) और उनकी मां सुखबिरी (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आदेश कुमार अपनी मां सुखबिरी के साथ मोहिद्दनपुर से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। मोहिद्दनपुर रजवाहे के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही भूड़ चैकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने अज्ञात कार और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही हिट-एंड-रन की घटनाओं पर स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है।
मिशन शक्ति अभियान चलाया
जानसठ।(Regional News)। रामराज एंटी रोमियो पुलिस टीम ने हुसैनपुर गांव में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ रूपाली राय के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में एंटी रोमियो पुलिस टीम और एसआई कंची सिंह ने गांव हुसैनपुर में महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान पैम्फलेट भी वितरित किए गए। टीम ने बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव के गुर सिखाए। महिलाओं को 1098, 1076, 181 और 112 जैसे आपातकालीन महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इन टोल-फ्री नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके भी बताए गए।
शाकंभरी देवी जागरण का हुआ आयोजन
बुढ़ाना।(Regional News)। कस्बे में स्थित चांदनी वाला मंदिर में सिद्ध पीठ माता शाकुंभरी देवी का 20वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मां शाकुम्भरी देवी धर्म प्रचार समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रात्रि में एक भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इसमें राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पूर्व विधायक उमेश मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने माता के दरबार में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। समिति ने उन्हें माता की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भक्तों को मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम सब कन्हैया मेरा नाम हो रहा, आपकी की कृपा से मेरा काम हो रहा है भजन सुनाया, जिस पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। भजन के बाद मंत्री अग्रवाल ने सभी भक्तों से वोट बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिनकी वोट नहीं बनी है, वे फॉर्म 6 भरकर अपना वोट बनवाएं। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने दीप प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया।
समिति द्वारा मंदिर प्रांगण और माता के दरबार को साग-सब्जियों, फूलों, फलों और गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया था। आयोजकों ने बताया कि पहले माता की मंगला आरती की गई, जिसके बाद दिव्य दर्शन कराए गए। शाम को महाआरती के बाद मंदिर प्रांगण में माता शाकुंभरी देवी का भव्य जागरण हुआ। जागरण में सुप्रसिद्ध पूजा दीदी सखी (पंजाब, पटियाला) और निशांत पाठक (शामली) के कलाकारों द्वारा भजनों का गुणगान किया गया। भजनों को सुनकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। इस जागरण में हजारों की संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुशील कुमार तायल, मनीष कुमार संगल, अमरीश कुमार बंसल, विपुल कुमार संगल, राजकुमार संगल, सोमांश संगल, विकास गर्ग, प्रदीप गर्ग, संजय गर्ग, लाला निरंजन स्वरूप, रामस्वरूप तायल, अशोक सिंघल, रामकिशोर संगल, नत्थू सिंह गर्ग, प्रेमचंद शर्मा, सुनील गोयल, राजेंद्र गर्ग, अवध बिहारी लाल, विनोद भगत जी, दिनेश कुमार गर्ग, महेश गर्ग, राजपाल गर्ग, सुरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश गोयल, राजीव गर्ग, राजेश संगल, गौरव गोयल, भोला लाला सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Fourth दिन भी भूख हड़ताल जारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद मुजफ्फरनगर में सिंचाई विभाग द्वारा नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता पर उठे सवाल अब आंदोलन का रूप ले चुके हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक पिछले चार दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर डटे हैं। प्रशासनिक समझाइश और चिकित्सकीय जांच के बावजूद आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है।
सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित तीन सड़कों में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए समाजसेवी सुमित मलिक पिछले तीन दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। जनपद में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई तीन सड़कों को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इन्हीं आरोपों के विरोध में समाजसेवी सुमित मलिक बीते तीन दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सुमित मलिक का आरोप है कि इन सड़कों के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई और घटिया सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।
शनिवार देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौर ने धरना स्थल पर पहुंचकर सुमित मलिक से वार्ता की और भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन कार्रवाई के ठोस आश्वासन न मिलने पर आंदोलन जारी रहा। भूख हड़ताल के समर्थन में पर्यावरण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास दीक्षित, जितेंद्र कोच, हिमांशु चैधरी, अंकित मलिक पीनना, गौरव पवार, अंकित, अनुज सागर, हरेंद्र मलिक बिट्टू पीनना, सुबोध पवार और पुष्पेंद्र चैधरी सहित कई लोग धरना स्थल पर पहुंचे और समर्थन जताया।
भव्य नगर कीर्तन का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सिखों के दसवें गुरु, धन-धन श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धा, सेवा और अनुशासन से ओत-प्रोत इस नगर कीर्तन ने पूरे शहर को गुरुवाणी और ‘वाहेगुरु के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। धन-धन श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपत्वा में रविवार को श्री गुरु सिंह सभा द्वारा विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन का शुभारंभ प्रातः 08.00 बजे गांधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे से हुआ, जो गांधी कॉलोनी लिंक रोड, भोपा रोड, अंसारी रोड, रुड़की रोड, शिव चैक, गुरु तेग बहादुर मार्केट तथा झांसी रानी कोर्ट रोड से होते हुए दोपहर 01.00 बजे रोडवेज स्थित गुरुद्वारे पर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन के शुभारंभ अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार सतपाल सिंह मान एवं सचिव सरदार अजीत सिंह मलिक सहित अन्य पदाधिकारियों ने पाँच प्यारों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर श्रद्धापूर्वक पुष्पवर्षा की गई तथा निशान साहिब दिखाकर नगर कीर्तन का विधिवत शुभारंभ किया गया। नगर कीर्तन में शहर के प्रसिद्ध गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल द्वारा निकाली गई दशमेश नगर कीर्तन झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने संगत का मन मोह लिया। नगर कीर्तन मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों, आरएसएस तथा राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों द्वारा आई संगत ने भी नगर कीर्तन की शोभा को और बढ़ाया। गुरु पंथ साहिब जी की सवारी पालकी में विराजमान रही, जिसकी अगुवाई पाँच प्यारे कर रहे थे। उनके आगे संगत द्वारा जल का छिड़काव करते हुए ‘वाहेगुरु के जयकारों के साथ श्रद्धालु आगे बढ़ते दिखाई दिए।
पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया
बुढ़ाना।(Regional News)। थाने की बायवाला चैकी पर चैकी प्रभारी रणवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को रोका गया। पुलिसकर्मियों ने उनकी तलाशी ली और आवश्यक पूछताछ की। तलाशी के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। जिन लोगों में कोई कमी नहीं पाई गई, उन्हें तुरंत छोड़ दिया गया। चैकी प्रभारी रणवीर सिंह ने लोगों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने विशेष रूप से कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों के बारे में भी समझाया। जिला कमांडर के आदेश पर ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाते हैं, ताकि नागरिक सुरक्षित रहें और कानून का पालन करें।
प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जानसठ।(Regional News)। जिला ग्राम्य विकास संस्थान में नवनियुक्त आंगनवाड़ी कवयित्रियों का सात दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। लखनऊ स्थित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय के दिशानिर्देशों पर आयोजित इस शिविर में लगभग 220 कवयित्रियां भाग ले रही हैं। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि यह प्रशिक्षण 07 जनवरी 2026 तक चलेगा। सीडीपीओ एवं प्रशिक्षक संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण को सुचारू बनाने के लिए कार्यकत्रियों को अलग-अलग बैचों में विभाजित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के पोषण स्तर की जांच, टीकाकरण, विभागीय पोर्टल पर डेटा फीडिंग, पात्र लाभार्थियों तक पुष्टाहार पहुंचाना और गर्भवती व धात्री माताओं के साथ बेहतर समन्वय बनाने जैसे विषयों पर जानकारी दी जा रही है। शिविर में प्रशिक्षक सुभाष चंद्र उपाध्याय और राहुल कुमार द्वारा कार्यकत्रियों को उनकी नई जिम्मेदारियों और चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है। सीडीपीओ संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यकत्रियों के कौशल में वृद्धि करना है। इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विकास योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है। सात दिनों के इस गहन प्रशिक्षण के बाद ये कार्यकत्रियां अपने-अपने क्षेत्रों में विभागीय कार्यों को अधिक कुशलता से संपन्न कर सकेंगी।
7 से 11 तक होगा हृदय रोग निवारण शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में संस्थान के समस्त पदाधिकारियों,केंद्र प्रमुखों एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि आजकल हृदय संबंधित रोग त्वरित गति से बढ़ रहे हैं। सर्दी के मौसम में नस नाडियां सिकुड़ जाती हैं जिससे उनमें रक्त संचार सुचारू रूप से नहीं हो पाता है और इसकी वजह से हमारे हृदय को आवश्यकता से अधिक बल लगाना पड़ता है। जिससे हृदय संबंधित रोग ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक,हृदय में दर्द आदि उत्पन्न हो जाते हैं जिसका एकमात्र उपचार नियमित योगाभ्यास और शुद्ध, सात्विक तथा सुपाच्य भोजन है। इसलिए ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल योग साधना केंद्र पर दिनांक 7 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक 5 दिवसीय हृदय रोग निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में लोगों को रक्त संचार को सुचारु करने वाले विभिन्न आसन और प्राणायाम तथा उचित भोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि भारतीय योग संस्थान समय-समय पर विभिन्न रोग निवारण योग शिविर लगाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का कार्य करता रहता है। इसी क्रम में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में पांच दिवसीय हृदय रोग निवारण शिविर 7 जनवरी से लगाया जा रहा है जिसमें समस्त नगर वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक योग शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं। शिविर का समय प्रातः 5ः30 बजे से 7 तक रहेगा। उन्होंने संस्थान के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2026 को बसंत उत्सव के रूप में एस एसडी इंटर कॉलेज कृष्णापुरी में सायं 2 बजे से 4 बजे तक मनाए जाने की भी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला मंत्री आचार्य रामकिशन सुमन,क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, केंद्र प्रमुख राकेश गोयल, कुलदीप मित्तल, अशोक मित्तल, गौरव कुमार, मीडिया प्रभारी कविंद्र बालियान,डॉक्टर आशीष मिश्रा,वेद प्रकाश ,मंजू चैधरी आदि से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ करवाई तथा हाथ और पैरों के दर्द को दूर करने में सहायक सूक्ष्म क्रियाएं करवाई। अनुलोम विलोम ,कपालभाति और भस्त्रिका प्राणायाम तथा ध्यान भी करवाया।
संगठन का हुआ विस्तार
मोरना। (Regional News)। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बागपत निवासी चैधरी रिफाकत अली को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा शनिवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान की गई। बैठक में किसानों और मजदूरों से जुड़े मौजूदा मुद्दों, उनकी समस्याओं और उनके समाधान को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ।
यह बैठक मुजफ्फरनगर के नियाजूपुरा स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महाराज जसवीर नाथ जी ने की। बैठक का संचालन चैधरी जफरियाब ने किया, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी शाह आलम के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए किसान, मजदूर और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान किसानों और मजदूरों को आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में किसान और मजदूर आर्थिक संकट, बढ़ती महंगाई, फसल के उचित दाम न मिलने और रोजगार की कमी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी शाह आलम ने संगठन के विस्तार की घोषणा करते हुए चैधरी रिफाकत अली को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया और उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि चैधरी रिफाकत अली लंबे समय से किसानों और मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं और उनके नेतृत्व में संगठन को पश्चिमी यूपी में नई मजबूती मिलेगी।
नियुक्ति के बाद चैधरी रिफाकत अली ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों और शोषित वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही संगठन की विचारधारा और नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में मौजूद किसानों और मजदूरों ने संगठन से जुड़कर एकजुटता का संदेश दिया। उनका कहना था कि भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा लगातार किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रहा है, जिससे संगठन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। कार्यक्रम के अंत में संगठन को और मजबूत करने तथा किसानों-मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया गया।
वामा वेलनेस कैम्प का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में वामा वेलनेस कैम्प (होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर) का किया गया आयोजन। पुलिस परिवार के कल्याणार्थ वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में वामा वेलनेस कैम्प (होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर) का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी एवं वामा सारथी समिति मुजफ्फरनगर की नोडल डॉ0 नीलम राय द्वारा किया गया। उद्घाटन उपरांत उन्होंने पुलिस परिवार के सदस्यों से भेंट कर उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं एवं समस्याओं की जानकारी ली तथा इस प्रकार के स्वास्थ्य-संबंधी कार्यक्रमों को नियमित रूप से संचालित किए जाने पर विशेष बल दिया। शिविर में भारी संख्या में पुलिस परिवारों ने भाग लिया जिन्हे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा होम्योपेथिक पद्धत्ति के आधार पर उपचार, दवाई एवं चिकित्सीय सलाह दी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी जानसठ श्रीमती रूपाली राय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय सुश्री ऋषिका सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।पुलिस परिवार के लिए विशेष पहल-डॉ0 नीलम राय ने कहा कि पुलिसकर्मियों के कठोर व चुनौतीपूर्ण ड्यूटी शेड्यूल को देखते हुए उनके परिवारों का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा भी विभाग की प्राथमिकता है। वामा सारथी का उद्देश्य पुलिस परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होने कहा कि “पुलिस बल की कार्यक्षमता तभी सुनिश्चित हो सकती है जब उनके परिवार स्वस्थ और सुरक्षित हों। वामा सारथी द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम पुलिस परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे।”
हजारों वाहन चालक टूटी सडक से हुए परेशान
मोरना। (Regional News)।ब्लॉक के खेड़ीफिरोजाबाद गांव के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को मजबूत करने और चैड़ा करने की मांग की है। यह मार्ग वर्षों से टूटा पड़ा है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। प्रमुख समाजसेवी डॉ. मौ. असजद ने बताया कि गांव का मुख्य मार्ग, जो गंग नहर पटरी से होकर जाता है, लंबे समय से खराब है। इस पर गहरे गड्ढे हो गए हैं और मिट्टी फैलने से धूल उड़ती रहती है। प्रतिदिन हजारों वाहन इसी मार्ग से जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और भोपा की ओर जाते हैं। ग्रामीणों, जिनमें हुसैन अहमद, मोहम्मद फैसल, भूरा, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद ताबिश, तुराब अली, मोहम्मद साजिद, शमशाद, शहजाद अंसारी, मतलूब, अब्दुल वाहब और शबाना बेगम शामिल हैं, ने बताया कि टूटे मार्ग के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के दौरान गहरे गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का डर बना रहता है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मौ. मूसा ने जानकारी दी कि मार्ग के निर्माण को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सड़क बनवाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
हजारोें की साइबर ठगी
चरथावल।(Regional News)। थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से लोन दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कुल्हेड़ी गांव निवासी सावेज अली पुत्र फय्याज ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। सावेज अली ने बताया कि उनका बैंक में खाता है। एक साइबर ठग ने फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बताकर उन्हें लोन दिलाने का झांसा दिया। ठग ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बहाने उनके खाते से दो बार में 15-15 हजार रुपए, कुल 30 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने इस संबंध में चरथावल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। हालांकि, चरथावल थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि यह मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं, बल्कि मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का प्रतीत होता है। इसी कारण सावेज अली को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए भेजा गया। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर जांच पड़ताल की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भाकियू अराजनैतिक 400 अज्ञात पर मुकदमा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कथित उग्र प्रदर्शन ने कानून-व्यवस्था को गंभीर चुनौती दे दी। एसएसपी कार्यालय के घेराव के दौरान पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक, वर्दी फाड़ने की धमकी और शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। मामले में चार बड़े नेताओं सहित करीब 400 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के साथ ही थानेदार की तहरीर पर पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बड़े नेताओं का कथित बड़बोलापन आखिरकार उन पर भारी पड़ गया। तीन जनवरी को आरडीएफ के नाम पर फैक्ट्रियों में कचरा जलाने के आरोप के दौरान चल रही लड़ाई के बीच एसएसपी कार्यालय के घेराव के दौरान पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से उलझना, खुलेआम वर्दी फाड़ने की धमकी देना और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेताओं को महंगा पड़ गया। धरने के दौरान ही एसपी सिटी के समक्ष माफीनामा देने और माइक से ही पुलिस का इकबाल बुलंद करने के बावजूद एसएसपी संजय वर्मा ने इसे अस्वीकार करते हुए कठोर कार्रवाई की है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में दी तहरीर के अनुसार, भाकियू अराजनैतिक के लगभग 400 कार्यकर्ता बिना किसी पूर्व सूचना और अनुमति के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व चार पहिया वाहनों में सवार होकर सुबह करीब 11 बजे एसएसपी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ता आरडीएफ से भरी गाड़ियों को जनपद की फैक्ट्रियों में ईंधन के रूप में जलाए जाने से हो रहे प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। थानेदार ने तहरीर में कहा कि धरना-प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लाए गए वाहनों को महावीर चैक से प्रकाश चैक, अंबेडकर तिराहा और झांसी की रानी चैक तक बेतरतीब ढंग से खड़ा कर दिया गया। इससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। स्थिति यह रही कि राजकीय वाहनों और मरीजों के लिए चलाई जा रही एंबुलेंस तक को निकलने का रास्ता नहीं मिल सका। आम नागरिकों के साथ-साथ सरकारी और अर्ध-सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, जबकि जनपद में जिलाधिकारी द्वारा पहले से ही धारा 163 बीएनएसएस लागू की गई थी, इस निषेधाज्ञा के बावजूद धरने पर बैठे भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चैधरी दिगम्बर सिंह निवासी बिजनौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी निवासी स्याना बुलन्दशहर, मोहित त्यागी निवासी बुलन्दशहर और ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल ठा. कुशलबीर सिंह निवासी चरथावल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर में माइक, फ्लैक्सी बोर्ड और बैनर लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने हाथों में डंडे लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपशब्दों का प्रयोग किया। जब प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन द्वारा पुलिस कार्यालय से बैनर और फ्लैक्सी हटाने को कहा गया तो कथित रूप से प्रदर्शनकारियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वर्दी फाड़ने की धमकी दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की बात भी पुलिस ने कही है। थानेदार की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में पुलिस ने इस मामले में धारा 191(2), 132, 126(2), 351(2), 352 और 223 बीएनएस के तहत चारों नेताओं और करीब 400 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह से इस प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने अभद्र बयानबाजी की, पुलिस उसकी जांच कर रही है।
समय आने पर इस मुकदमे का देंगे मुंहतोड़ जवाबः धर्मेन्द्र मलिक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । पुलिस द्वारा भाकियू अराजनैतिक के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किये जाने को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता रंगदार धर्मेन्द्र मलिक ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी बताते हुए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पुलिस और प्रशासन अपराध करने वालों के साथ खड़ा है। उनको आरडीएफ के नाम पर कचरा जलाने के कारण हो रहा एक साइलेंट अपराध दिखाई नहीं दे रहा है। कूड़ा जलाकर जनपद की हवा पानी खराब कर रहे लोगों के खिलाफ ये लड़ाई कठिन हो सकती है, लेकिन इसको छोड़ेंगे। उन्होंने मुकदमे को जनता की आवाज दबाने का प्रयास बताते हुए कहा कि जनता के हितों के लिए जेल जाना पड़ा तो ये हमारा सौभाग्य होगा। कचरा माफियाओं से गठजोड़ करने वाले उद्योगपतियों के खिलाफ लड़ाई से हम नहीं डिगेंगे। पुलिस प्रशासन न्यायकारी नीति पर चलता है, तो जिले के अफसर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, जल प्रदूषण अधिनियम और वायु प्रदूषण अधिनियम पर अमल करते हुए ऐेसे लोगों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाये। उन्होंने नेताओं पर मुकदमे को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि प्रशासन को हम समय पर इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि 26 से 28 जनवरी तक इलाहाबाद में किसान चिंतन शिविर होगा। पश्चिमी उत्तर के मुद्दों को लेकर इसमे बड़ा निर्णय लिया जायेगा। कार्यकर्ता का सम्मान सर्वापरि है किसी भी रूप में ऐसे प्रशासन के सामने हम समझौता नहीं करेंगे, जो हवा, पानी और जीवन बर्बाद करने वाले पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर एक आम किसान को मुकदमों से डराने का काम कर रहा है।
तीन पशु चोरों की 90 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
बुढ़ाना (Regional News)। पशु तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में बुढ़ाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन कुख्यात पशु तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 90 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान कर ली है। यह संपत्ति अपराध की कमाई से जुड़ी बताई जा रही है, जिस पर जल्द ही जब्ती की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए तस्करों की संपत्तियों का गहन सत्यापन कराया। जांच पूरी होने के बाद संपत्ति जब्ती से संबंधित रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है।
पशु तस्करी से जुड़े नेटवर्क पर प्रहार करते हुए पुलिस ने 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो पहले जेल जा चुके हैं और रिहा होने के बाद दोबारा अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए। जांच में यह भी सामने आया है कि चिन्हित तस्करों में से एक आरोपी करीब एक वर्ष तक जेल में रहने के बाद बाहर आया और फिर से पशु तस्करी के कारोबार में सक्रिय हो गया। इसी आधार पर पुलिस ने उसकी आर्थिक गतिविधियों की गहराई से पड़ताल की। जब्ती की सूची में शामिल हैं ये संपत्तियां सूत्रों के मुताबिक, चिन्हित संपत्ति में शामिल हैं
कीमती आवासीय मकान, कृषि भूमि व प्लॉट, महंगे वाहन, बैंक खातों में जमा धन व अन्य निवेश, इन सभी को अवैध कमाई से जोड़ा जा रहा है।
तस्करों में डर का माहौल-पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पशु तस्करी से जुड़े गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अपराध से अर्जित किसी भी संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
अभियान रहेगा जारी-एसएसपी संजय वर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिले में पशु तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ चलता रहेगा और आने वाले समय में और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
90 करोड़ की तीन पशु चोरों की संपत्ति होगी जब्त
बुढ़ाना (Regional News)।पशु तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में बुढ़ाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन कुख्यात पशु तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 90 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान कर ली है। यह संपत्ति अपराध की कमाई से जुड़ी बताई जा रही है, जिस पर जल्द ही जब्ती की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए तस्करों की संपत्तियों का गहन सत्यापन कराया। जांच पूरी होने के बाद संपत्ति जब्ती से संबंधित रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है।
पशु तस्करी से जुड़े नेटवर्क पर प्रहार करते हुए पुलिस ने 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो पहले जेल जा चुके हैं और रिहा होने के बाद दोबारा अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए। जांच में यह भी सामने आया है कि चिन्हित तस्करों में से एक आरोपी करीब एक वर्ष तक जेल में रहने के बाद बाहर आया और फिर से पशु तस्करी के कारोबार में सक्रिय हो गया। इसी आधार पर पुलिस ने उसकी आर्थिक गतिविधियों की गहराई से पड़ताल की। जब्ती की सूची में शामिल हैं ये संपत्तियां सूत्रों के मुताबिक, चिन्हित संपत्ति में शामिल हैं
कीमती आवासीय मकान, कृषि भूमि व प्लॉट, महंगे वाहन, बैंक खातों में जमा धन व अन्य निवेश, इन सभी को अवैध कमाई से जोड़ा जा रहा है।
तस्करों में डर का माहौल-पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पशु तस्करी से जुड़े गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अपराध से अर्जित किसी भी संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
अभियान रहेगा जारी-एसएसपी संजय वर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिले में पशु तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ चलता रहेगा और आने वाले समय में और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।


