समाचार (Muzaffarnagar News)
नो हेलमेट, नो हाइवे अभियान को लेकर गणमान्य लोगों से सीओ सदर ने की मीटिंग
छपार। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित करता आ रहा है। इसी क्रम में छपार थाना क्षेत्र की बसेड़ा चैकी पर सीओ सदर डॉक्टर रविशंकर मिश्रा व चैकी प्रभारी राहुल कुमार वर्मा के नेतृत्व में नो हेलमेट, नो हाइवे, नो पेट्रोल अभियान के अंतर्गत गणमान्य लोगों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे मीटिंग को संबोधित करते हुए डॉ रवि शंकर मिश्रा ने हेलमेट के महत्व के बारे में समझाया और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें सिर में चोट लगने की वजह से होती हैं, जिन्हें हेलमेट पहनकर काफी हद तक टाला जा सकता। उधर बसेड़ा चैकी प्रभारी उपनिरिक्षक राहुल वर्मा ने कहा कि यातायात नियम सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। वही स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियान समय-समय पर होने चाहिए ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े और दुर्घटनाएं कम हों।
रामराज पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
जानसठ। रामराज पुलिस ने मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से संचालित किया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ जानसठ रूपाली राय के दिशा-निर्देश पर चलाया गया। रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव ने पुलिस टीम का नेतृत्व किया। चेकिंग अभियान के दौरान, मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर से आने-जाने वाले दोपहिया वाहनों को रोककर जांच की गई। पुलिस ने वाहनों के आवश्यक कागजात की पड़ताल की और उनकी तलाशी भी ली। इस अभियान के तहत, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ दोपहिया वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।
संगठन का सातवां स्थापना दिवस मनाया
छपार। रामपुर चैराहा स्थित भारतीय किसान तोमर के राष्ट्रीय कार्यालय पर संगठन का सातवां स्थापना दिवस बड़ी ही हर्षाेल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। जिसमे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भाकियू तौमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी संजीव तौमर ने बताया कि आज राष्ट्रीय कार्यालय पर संगठन का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया है जिसमें सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर शुभकामनाएं एव बधाई दी है। सातवे स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा है कि हमेशा संगठन के कार्यकर्ता निस्वार्थ होकर किसान हितों में कार्य कर किसानों की आवाज को हमेशा बुलंद रखें। और कार्यकर्ता गांव-गांव,शहर-शहर, कस्बे कस्बे में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराये। जिससे संगठन मजबूत बन सके। उधर उन्होंने बताया कि पुरकाजी ब्लॉक के किसानों की जमीन कुछ उद्योगपति कब्जा रहे है। संगठन के पदाधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है जिससे आने वाली 15 तारीख को जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सदर तहसील में धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी संजीव तौमर, राष्ट्रीय कोषध्यक्ष श्रवण त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुज्जर, मंडल प्रवक्ता चंदन त्यागी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बुढ़ाना पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का खुलासाः दो दबोचे
बुढ़ाना। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा हनीट्रैप गैंग का सफल अनावरण करते हुए 02 वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख रूपये बरामद। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह तथा थाना प्रभारी बुढ़ाना श्री सुभाष बाबू अत्री के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। वादी फिरोज मलिक द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि 06 जनवरी को सना नाम की महिला द्वारा वादी को वीडियो कॉल पर बातचीत कर मिलने बुलाया गया। 07 जनवरी को वादी अपने दोस्त के साथ सना द्वारा बताये स्थान पर पहुंचा तो सना व उसके अन्य साथियो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से वादी की अश्लील वीडियों बनाकर बलात्कार के मुकदमे में फंसाने व तमंचा दिखाकर डरा धमकाकर वादी व उसके दोस्त से 03 लाख रूपये भिन्न भिन्न खातो में ट्रांसफर करा लिये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। थाना बुढ़ाना पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को बडौत रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 02 लाख रूपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त समसू पुत्र आबाद निवासी ग्राम दोझा थाना बिनोली, बागपत मूल निवासी ठठेरो वाली गली मुकबारक शाह थाना मंडी, सहारनपुर, उस्मान पुत्र आबाद निवासी ग्राम दोझा थाना बिनोली, बागपत है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों समसू एवं उस्मान द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों सना, समा परवीन, गुलबहार, सलमान उर्फ शहजाद आदि के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बना रखा है। गिरोह की महिलाएँ अनजान व्यक्तियों को वीडियो कॉल के माध्यम से मिलने के बहाने बुलाकर नग्न अवस्था में वीडियो बना लेती हैं तथा बाद में झूठे बलात्कार के मुकदमे में फँसाने एवं जान से मारने की धमकी देकर धनराशि की उगाही करते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 सुभाष अत्री, उ0नि0 ललित कुमार, संदीप सिंह, शुभम सिंह, है. का. नीरज त्यागी, सुनील कुमार, निर्वेश, हरीश पाल, मनोज कुमार, का. इस्फाक थाना बुढाना शामिल रहे।
प्रमुख मार्गो एवं बाजारों में निकाला फ्लैगमार्च
चरथावल। कस्बे में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। सीओ सदर डॉ. रवि शंकर और चरथावल थाना प्रभारी सत्यनारायण दहिया के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों, व्यापारियों और आम नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व को आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने, हुड़दंग करने या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ सदर डॉ. रवि शंकर ने कहा कि त्योहार खुशियों का प्रतीक होते हैं और इन्हें मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आमजन की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है। थाना प्रभारी सत्यनारायण दहिया ने जानकारी दी कि त्योहारों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जाएगी। इस फ्लैग मार्च से नगरवासियों में सुरक्षा का एहसास बढ़ा। लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम की सराहना की। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
पानी के गड्ढे में पड़ा मिला शव
मीरापुर। कस्बे के गोल्डन टाउन रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारी अनुराग गुप्ता (30 वर्ष) पुत्र विनीत गुप्ता सोमवार की शाम करीब 6 बजे अचानक लापता हो गया था रेस्टोरेंट कर्मचारियों द्वारा उसको तलाश किया गया तो देर रात कर्मचारी अनुराग गुप्ता का शव रेस्टोरेंट के पीछे बड़े पानी के गड्ढे में पड़ा मिला,सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए,परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी तथा हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की। रात्रि में ही सूचना पर सीओ रुपाली राव भी मोके पर आ गई,पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि गन्दा पानी ड्रेनेज करने के लिए रेस्टोरेंट के पीछे गहरा गड्डा बना था, जिसमे युवक का शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मृतक सोनू कश्यप के घर पहुंच रहे चन्द्रशेखर रावण को पुलिस ने रोका
पीडब्ल्यूडी गेस्टहाउस में हुई वार्ता के दोरान बोले चन्द्रशेखरः पीडित परिवार को मिले न्याय, आरोपियों पर हो कठोर कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को मंगलवार को मुजफ्फरनगर में पुलिस ने रोक लिया। वह मेरठ के ज्वाला गढ़ गांव में सोनू कश्यप की हत्या के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने भोपा पुल स्थित नवीन पेट्रोल पंप के पास उनके काफिले को रोका। पुलिस ने बीच सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर चंद्रशेखर आजाद के काफिले को आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि सोनू कश्यप की मेरठ के ज्वाला गढ़ गांव में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते दिनों कलेक्ट्रेट परिसर में मृतक के परिजनों और समर्थकों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसी क्रम में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, चुनाव में तो वोट मांगने सब जाते हैं, दुख में दुख बांटने कौन जाता है? मुझे लगता है कि मैं राजनीतिक अछूत हो गया हूं। पुलिस द्वारा रोके जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा, सीओ नई मंडी राजू कुमार साव, सीओ जानसठ रूपाली राव और थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। स्थिति को संभालने के लिए चंद्रशेखर आजाद और पुलिस प्रशासन के बीच लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बातचीत हुई। बातचीत के दौरान सांसद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने और परिजनों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही।
ठड का सितमः पारा 4 डिग्री तक पहुंचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिले में मंगलवार की सुबह इस सर्दी के मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस वर्ष अब तक का सबसे कम तापमान है।
सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के बावजूद कोहरे की मोटी चादर ने सड़कों को पूरी तरह ढक लिया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही और हाईवे तथा मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी देखी गई। स्कूल पूरी तरह बंद रहे, जबकि कार्यालय जाने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही घर से निकलें और फॉग लाइट्स का उपयोग करें। कोहरे के साथ-साथ वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक बनी हुई है। यह स्थिति बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए विशेष रूप से खतरनाक है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि ऐसे मौसम में बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य है और शरीर को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनने चाहिए। मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (प्डक्) के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है, हालांकि हल्की बारिश या बादलों की आवाजाही से कुछ राहत मिलने की संभावना है।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। सड़क हादसों से बचने के लिए धीमी गति से वाहन चलाने, हॉर्न का ज्यादा इस्तेमाल न करने और इमरजेंसी में हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। ठंड से बचाव के लिए गरम चाय, सूप और पौष्टिक भोजन का सेवन करने की सिफारिश की जा रही है।लेकिन फिलहाल जनजीवन प्रभावित है। लोग घरों में अलाव जलाकर या हीटर चलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं। बाजारों में गर्म कपड़ों, कंबलों और हीटर की मांग बढ़ गई है।प्रशासनिक अधिकारी देर रात सड़कों पर लगातार घूम कर रेन बसेरो का निरीक्षण अलाव पॉइंट को चेक किया जा रहा है प्रशासन की तरफ से गरीब व ऐसा है लोगों को कंबल वितरण किया जा रहे हैं वह सामाजिक संस्थाएं भी लगातार ठंड के बचाव हेतु कंबल वितरण कर रही है डीएम उमेश मिश्रा के सख्त निर्देश हैं कोई भी खुले आसमान के नीचे सड़क में सोता ने पाया जाए रेन बसरों के जिले में व्यवस्था उनको वहां पर शिफ्ट किया जाए।
धोखाधडी की रकम कराई वापस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । साइबर हेल्पडेस्क थाना खालापार द्वारा 02 आवेदकों से साइबर धोखाधड़ी कर निकाली गई कुल धनराशि 55,704/- रुपये वापस कराई गई। जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ के निकट पर्यवेक्षण में साइबर हेल्पडेस्क थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए 02 आवेदकों से साइबर धोखाधड़ी द्वारा निकाली गई कुल धनराशि 55,704/- रुपये उनके बैंक खातों में वापस कराई गई। उल्लेखनीय है कि 04 जनवरी को आवेदक शहजाद पुत्र मौहम्मद हबीब, निवासी इब्राहिम मस्जिद के पास, किदवईनगर, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे 48,004/- रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई है। थाना खालापार साइबर हेल्पडेस्क द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक से संपर्क कर धनराशि को फ्रीज कराया गया तथा 48,004/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के बैंक खाते में वापस कराई गई। 05 जनवरी को आवेदक महबूब इलाही पुत्र नजीर, निवासी मक्कीनगर, डॉ० हारून की कोठी के पीछे, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा ऑनलाइन शिकायत कर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे 7,700/- रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई है। थाना खालापार साइबर हेल्पडेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कराया गया तथा दिनांक 13.01.2026 को 7,700/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के बैंक खाते में वापस कराई गई। अपील-मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना बैंक खाता विवरण, एटीएम पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल (मो0 9454401617) या निकटतम थाने पर स्थित साइबर हेल्प सेंटर से संपर्क करें।
अलाव और रैन बसेरों का किया एसडीएम ने निरीक्षण
खतौली। देर रात को नगर में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खतौली क्षेत्र में शीतलहर से बचाव के इंतजामों का जायजा लेने के लिए उपजिलाधिकारी निकिता शर्मा ने नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम निकिता शर्मा के साथ लेखपाल अश्विनी कुमार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने नगर पालिका परिसर, रेलवे स्टेशन,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्य चैराहों और आसपास के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए अलावों और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अलावों की स्थिति, उनमें ईंधन की उपलब्धता और रैन बसेरों में ठहरने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जांच की गई। ैक्ड ने संबंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव नियमित रूप से जलते रहें और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई, कंबल, पीने के पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि शीतलहर के दौरान कोई भी बेघर, असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से परेशान न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार निगरानी रखेगा। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर व्यवस्थाओं में कमियां पाए जाने पर उन्हें तत्काल सुधारने के निर्देश भी दिए गए। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं अलाव या रैन बसेरे की व्यवस्था में कोई कमी नजर आए, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या नगर पालिका को सूचित करें, ताकि समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जा सके। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि शीतलहर के पूरे दौर में राहत कार्य जारी रहेंगे और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारी की आवाज व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के द्वारा नई मंडी में बिंदल चैराहे पर लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें अध्यक्षता शलभ गुप्ता जिला अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप नई मंडी सी ओ साहब राजू कुमार साव न्यू मंडी कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि सरदार सतपाल मान, कृष्ण गोपाल मित्तल व्यापारी नेता संजय मिश्रा,सुनील तायल व्यापार संगठन संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा आदि रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया उसके पश्चात अतिथियों के द्वारा लोहड़ी के पर्व पर प्रकाश डाला गया उसके पश्चात लोहड़ी में अग्नि प्रज्वलित की गई और व्यापारियों के और देश के सुख समृद्धि की कामना की गई लोहड़ी के चारों ओर घूम घूम कर लोहड़ी के गीत गाकर सभी ने हर्षाेल्लाह के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया ! नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कहा की लोहड़ी का पर्व हमारे देश में सुख समृद्धि उन्नति और हरियाली का पर्व है लोहड़ी के पर्व पर जब हमारे फसले पक जाती है तो किसानो के घरों में खुशी का माहौल उत्पन्न होता है इस पर्व पर बहुत सी कहानी प्रचलित है परंतु इसका सीधा संबंध किसान से जुड़ा हुआ हे अगर देश का अन्नदाता खुश हे तो समझिए समस्त वर्ग खुशहाल होते हैं आप सबको लोहड़ी के पर्व की लख लख बधाइयां! जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया और मूंगफली रेवड़ी गजक का प्रसाद का वितरण किया। मुख्य कार्यक्रम आयोजक विजय बाटा नगर महामंत्री ,अंकुर जैन न्यू मंडी इकाई अध्यक्ष,अमित अरोरा मीडिया प्रभारी,दीपांशु चने वाले रहे! लोहड़ी कार्यक्रम में मुख्य रूप से शलभ गुप्ता ,जनार्दन विश्वकर्मा विजय बाटा, अमित अरोड़ा अमित जैन अंकुर जैन कपिल अरोड़ा राजेश भाटिया राजेंद्र प्रसाद गर्ग ऋषभ जैन मनोज सेठी अरविंद गुप्ता ऋषि धीमान, पंकज जैन, मोहन अरोड़ा शिवम राजवंशी सोनू कुमार, गौरव कुमार, विश्व अरोड़ा,विशाल अरोड़ा डिंपल अरोड़ा विशाल गोयल, गौरव सिंघल, जॉनी भाई, रिंकू जैन, मदन लाल, सत्यदेव, मनीष जैन, गौरव नरूला, विकी चावला, राकेश अरोरा आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे
नवागत प्राचार्य का स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । । शिक्षा के क्षेत्र में जनपद के प्रतिष्ठित संस्थान डी.ए.वी. कॉलेज में उत्साह का माहौल रहा। महाविद्यालय के नवागत प्राचार्य प्रो. योगेश त्यागी का शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधि विभाग और स्ववित्त पोषित विभागों के प्राध्यापकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके सफल और स्वर्णिम कार्यकाल की मंगलकामना की। शैक्षणिक उत्थान और नैतिक शिक्षा पर रहेगा जोर स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. योगेश त्यागी ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने विजन को साझा करते हुए कहा कि महाविद्यालय का मुख्य लक्ष्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण शैक्षणिक उत्थान होना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे न केवल किताबी ज्ञान, बल्कि नैतिक शिक्षा पर भी विशेष जोर दें ताकि विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण हो सके। प्राचार्य ने शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार और छात्र गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। शिक्षकों और प्रशासनिक स्टाफ की रही मौजूदगी समारोह में मुख्य रूप से विधि विभाग के डॉ. ओमदत्त, बी.एड. विभाग के डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. शैलजा और डॉ. आदित्य राठी उपस्थित रहे। साथ ही मानविकी, जन्तु विज्ञान और रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षकों के अलावा प्रशासनिक कार्यालय से अश्वनी कुमार धीमान और तुषार शर्मा ने भी प्राचार्य का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी को समर्पित सेवा और शिक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।
राहगीरो को मिलेगी सड़क का निर्माण होने से राहत
चरथावल। निर्धना गांव में ईदगाह सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह सड़क क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करती है, जिससे आवागमन में सुविधा मिलेगी। यह सड़क पूर्व ग्राम प्रधान जरीश के लगातार प्रयासों और चरथावल विधायक पंकज मलिक की विधायक निधि से बनकर तैयार हुई है। ईदगाह सड़क के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों, विशेषकर नमाज अदा करने आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। पहले सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी, जो अब पक्की सड़क बनने से दूर हो गई है। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए पूर्व ग्राम प्रधान जरीश के प्रयासों की सराहना की और चरथावल विधायक पंकज मलिक का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के बनने से न केवल ईदगाह तक पहुंच आसान हुई है, बल्कि गांव के समग्र विकास को भी गति मिलेगी। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।
चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में की बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त चीनी मिलों के प्रभारी आबकारी निरीक्षक/उप आबकारी निरीक्षक एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ शीरा नीति वर्ष 2025-26 के सम्बन्ध में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फननगर में बैठक आहूत की गयी। अपर मुख्य सचिव, आबकारी एवं शीरा नियंत्रक एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में वर्ष 2025-26 हेतु घोषित शीरा नीति के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त चीनी मिलों के प्रभारी आबकारी निरीक्षक/उप आबकारी निरीक्षक एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ शीरा नीति वर्ष 2025-26 के सम्बन्ध में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फननगर में बैठक आहूत की गयी। आहूत बैठक में शीरा नीति 2025-26 के प्राविधानों से अवगत कराया गया एवं निम्नवत् निर्देश दिये गयेः- शीरा वर्ष 2024-25 के अवशेष आरक्षित शीरे की देयता को अनिवार्य रूप से 31 जनवरी, 2026 तक शून्य किये जाना सुनिश्चित करें। प्रथम त्रैमास में कुल देय आरक्षित शीरे के 25 प्रतिशत सम्भरण कराने एवं आरक्षित/अनारक्षित के मध्य निकासी के अनुपात 1ः4.55 का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। जिन चीनी मिलों की संचय क्षमता अपूर्ण है, वह तत्काल प्रशमन हेतु सहमति पत्र उपलब्ध करायें। चीनी मिलों एम.एफ.-4 गेटपासों को समय से प्राप्त कराते हुए इस कार्यायल को सुचित किया जाना सुनिश्चित करें। शीरा के परेषणों हेतु परिवहन पास (एम.एफ.-4) के साथ प्रिन्ट करते हुए सन्दर्भित क्यू.आर. कोड (ए0-4 साईज पेपर में) सम्बन्धित वाहनों पर चस्पा किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
कंबलों का किया गया वितरण
मोरना। ब्लॉक क्षेत्र में बढ़ती ठंड के प्रकोप के बीच, बिहारगढ़ गांव स्थित खुशहालिया चिल्लागाह पर सैकड़ों जरूरतमंदों को गर्म कंबलों का वितरण किया गया। यह पहल नागरिकों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए की गई है, क्योंकि पिछले कई दिनों से नागरिक तेज ठंड से ठिठुर रहे हैं।
यह कंबल वितरण कार्यक्रम मुजफ्फरनगर जनपद के मोरना क्षेत्र के बिहारगढ़ गांव में स्थित हजरत ख्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लागाह में आयोजित किया गया। चिल्लागाह के सज्जाद नशीन सूफी जव्वाद अहमद खुशी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। सूफी जव्वाद अहमद खुशी ने कहा कि जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करना एक पुण्य कार्य है। उन्होंने बताया कि तेज ठंड से लोगों को बचाने के लिए यह नेक कार्य किया गया है। उन्होंने मानव सेवा को सर्वाेच्च बताया और कहा कि इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती। इस दौरान सरदार भगवत सिंह, संजय चैहान प्रधान, सरदार लखविंदर सिंह राजू, सरदार सुरेंद्र सिंह, सूफी मौ. साजिद, शेर सिंह, नायला खुशहाली, सूफी सलीम, सूफी रईस और सूफी दिलनवाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
खेल सम्मान समारोह हुआ आयोजित
चरथावल। कस्बे में एक खेल सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से खिलाड़ी, खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में क्रिकेट, कबड्डी, दौड़ और बैडमिंटन सहित अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंच पर बुलाया गया और मेडल प्रदान किए गए। मनीष गर्ग ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में मनीष गर्ग ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ये अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं। उन्होंने जोर दिया कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन की आवश्यकता है। गर्ग ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। खिलाड़ियों ने सम्मान मिलने पर खुशी जताई और कहा कि इससे उनका मनोबल बढ़ा है, जिससे वे आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे। यह समारोह सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसने क्षेत्र में खेल गतिविधियों को नई ऊर्जा प्रदान की।
खेल प्रतियोगिता हुई संपन्न
चरथावल। चरथावल स्थित गांधी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम उत्थान फाउंडेशन और विवेकानंद यूथ क्लब के तत्वावधान में किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और प्रतिभागी छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मनीष गर्ग ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, ग्राम उत्थान फाउंडेशन के पदाधिकारी, विवेकानंद यूथ क्लब के सदस्य, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आयोजकों ने समापन समारोह में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुफ्ती की उपाधि मिलने पर स्वागत
चरथावल। कुल्हेड़ी निवासी अब्दुल रशीद को इस्लामिक शिक्षा के क्षेत्र में मुफ्ती की उपाधि प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि के बाद गांव में उनका स्वागत किया गया। मुफ्ती की उपाधि प्राप्त कर गांव पहुंचने पर अब्दुल रशीद का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें बधाई दी। ग्रामीणों ने बताया कि अब्दुल रशीद ने कड़ी मेहनत और लगन से इस्लामिक शिक्षा पूरी कर गांव का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर गांव के बुजुर्ग, समाजसेवी, धार्मिक लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने इस क्षण को कुल्हेड़ी के लिए महत्वपूर्ण बताया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना ककरौली पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, विवेचकों को समयबद्ध, निष्पक्ष व गुणवत्ता पूर्वक विवेचनाओं का निस्तारण करने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल महोदय द्वारा थाना ककरौली पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चेकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ककरौली श्री जोगिन्दर सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
ः एसपी सिटी ने दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने श्नो हेलमेट नो हाईवे एंट्रीश् अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने स्वयं दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई औरचालान काटे गए। यह विशेष अभियान दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 और अन्य स्टेट हाईवे पर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, क्योंकि जनपद में लगातार दुपहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। अभियान का पहला चरण 5 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें पुलिस ने हाईवे पर प्रवेश करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी थी। इस चरण का फोकस जागरूकता फैलाने पर था। अभियान का दूसरा चरण सोमवार, 12 जनवरी से प्रभावी हुआ। गत रात को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस बल के साथ दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर मोर्चा संभाला। उन्होंने नो हेलमेट नो हाईवे एंट्री के बैनर के साथ दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई। इस दौरान, हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के चालान भी किए गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि यह सड़क सुरक्षा अभियान जनपद में लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनने की आदत नहीं डालेंगे, तब तक पुलिस उन्हें या तो हाईवे से वापस घर भेजेगी या उनके चालान काटेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पहले चरण में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया के माध्यम से सभी को सूचित किया गया था कि सोमवार से बिना हेलमेट पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य रूप से जो चालान की कार्रवाई है, वह की जाएगी इसी कड़ी में आज जनपद मुजफ्फरनगर में जो नो हेलमेट नो हाईवे अभियान है। इसमें जो बिना हेलमेट के आ रहे हैं। बाइकर्स, उनके चालान किये जा रहे हैं। और उनको फिर भी हिदायत दी जा रही है। की अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट आवश्यक पहने चालान की कार्रवाई मात्र एक छोटी सी कार्रवाई है। अगर आप हेलमेट पहनते हैं। तो आपका जीवन बच सकता है। इसी निवेदन के साथ मुजफ्फरनगर के सभी जो भी बाइक सवार व्यक्ति हैं। उनसे अपील करना चाहूंगा। कि वह अपना हेलमेट पहनने के बाद ही घर से निकले।
लोहड़ी पर्व पर जमकर झूमे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । पंजाबी समाज सम्मान परिवार की ओर से लोहड़ी का पर्व मनाया गया। अध्यक्ष मुरली गगनेजा अध्यक्ष अरुण सपरा के साथ पंजाबी समाज के प्रभारी अशोक बाटला ने अग्नि प्रज्वलित कर लोहड़ी का शुभारंभ किया। सभी संरक्षकगण ,के साथ अध्यक्ष और चेयरमैन, राजकुमार रहेजा, विनोद छाबड़ा,नरेश जलोत्रा, सचिन ठकराल, नवीन अरोरा, मोहन जलोत्रा,सचिन बजाज, विनीत जलोत्रा, धीरज खुराना, विशाल सोबती, पुनीत जलोत्रा, भारत बटला, अजय नारंग, आकाश नारंग,राहुल तरीका, सोनू भाटिया, अमित वर्मा , रवि वर्मा, नीरज अनेजा, नरेंद्र उतरेजा, विजय छाबड़ा, सुखदेव किंगर, नीरज डावर अशोक पपनेजा अनिल पनपनेजा सरदार गुरदास जी, सहित सभी क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
निशुल्क गीता पाठ षटतिला एकादशी एवं मकर संक्रांति के पावन पर्व पर होगा आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । परमश्रद्धेय महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया की महाराज श्री की सद्प्ररेणा/आशीर्वाद से एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से निरन्तर साप्ताहिक/एकादशी/विशेष पर्व पर निशुल्क गीतापाठ,भजन भाव की कडी मे षटतिला एकादशी एवं मकर संक्रांति पर गीता पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन बहन रेणू के सौजन्य से 14-जनवरी-2026 दिन बुधवार को प्राचीन श्री शिव मन्दिर रेलवे स्टेशन के सामने सायं 05 बजे से रात्री 6ः30 बजे तक होना निश्चित हुआ है।जिसमें आप सपरिवार, ईष्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित हैं।आपसे अनुरोध है कि षटतिला एकादशी एवं मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाए एवं गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के जीओ गीता के माध्यम से गीताजी का संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का जो सफल वैश्विक प्रयास किया है/किया जा रहा है और बहुत से देशों मे गीताजी का पठन/पाठन किया जा रहा है। उसमे सहयोग के लिए आओ जीओ गीता के साथ जुडे। अभी तक 24,27,29 जनवरी बुक है और 20 जनवरी अभी तक खाली है । जो बुक कराना चाहते है बुक करा सकते हैं।


