राहत कोष में दिया 25 लाख रूपये और एक माह का वेतन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि केई भी व्यापारी कालाबाजारी करता है तो उसके विरूद्ध गम्भीर धाराओं में कार्यवाही होगी।
कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि चीनी वायरस कोरोना महामारी से पूरा देश में भय का माहौल है इसका बचाव सिर्फ सुरक्षा है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे। अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। यदि किसी को आवश्यक कार्य से कहीं बाहर जाना भी है तो अपना काम करके तुरंत वापस लौटे।
कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि इस महामारी की चपेट में आने से बेहतर है कि हम अपने परिजनों के साथ घर पर ही रहे। उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार साबुन से हाथ धोते रहे। सैनेटाइजर का प्रयोग करते रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से बाहर जाते समय मास्क लगाये। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि आज देश में इस महामारी से लड़ने के लिए अनेक लोगों ने राहत कोष में दान देना शुरू किया है। मेदांता ग्रुप के अनील अग्रवाल ने सौ करोड़ रूपया इस महामारी से लड़ने के लिए दिया है।
कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी निधि से 25 लाख रूपये और अपने एक माह का वेतन कोरोना से लड़ने के लिए राहत कोष में दान दिया है। उन्होंने सभी से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी को हराना है तो सभी को घर में रहना है। उन्होंने कहा कि कोरोना नामक बीमारी बाहर खुले में संक्रमण होने से फैलती है।
बुजुर्ग और बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। एक दूसरे से हाथ मिलाने से सदैव बचे और कम से कम एक मीटर दूर रहकर बात करे छोटी से छोटी सुरक्षाएं हमे कोराना से बचाव का दान दे सकती है।

