Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

३१ वा राष्टीय सड़क सुरक्षा सप्ताह: जनजागरूकता बाइक रैली निकाली

मुजफ्फरनगर।जनपद मुजफ्फरनगर में परिवहन विभाग द्वारा ३१ वा राष्टीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा हैं यह सप्ताह ११ से १७ जनवरी तक चलेगा, इसके तहत आज शहर में विभिन्न मार्गों से दो जन जागरूकता बाइक रैली निकाली गई

जिनको एआरटीओ विनित मिश्रा व टीएसआई वीर अभिमन्यु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पहली रैली एआरटीओ कार्यलय बाई पास से शुरू हुई और शहर के बाईपास से होते हुए अलमासपुर,महावीर चौक, मीनाक्षी चौक से शिव चोक होते हुए वापस भोपा रोड से वापस एआरटीओ कार्यलय पर समाप्त हुई

तो वही दूसरी महिला स्कूटी रैली लगभग २ बजे दोपहर जीआईसी ग्राण्ड महावीर चौक से सर्कुलर रोड, सुजड़ू चुंगी से मीनाक्षी चौक से होते हुए महावीर चौक जीआइसी ग्राउंड पर पूरी हुई,यह ज़न जागरूकता बाइक व स्कूटी रैली का मकशद लोगो को जागरूक करना था

साथ ही यह भी संदेश देना था कि यातायात के नियमों में पालन करें वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग आवश्य करें,एआरटीओ विनित मिश्रा ने बताता की यह सप्ताह यातायात के नियमों की जानकारी के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर केंद्रित रहेंगा 

विभिन्न माध्यमों से यह चलाया जाएगा तथा जानकारी दी जाएंगी इस अवसर पर यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु सहित काफी संख्या में विभागीय एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =