News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायवाल द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना चरथावल पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री चन्द्रभूषण सिंह महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा थाना चरथावल पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारीध्कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। थाना चरथावल पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (वित्त), क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, थाना प्रभारी चरथावल सहित राजस्व, पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

 

छात्राएं रंगोली में विन्ध्यांचल समूह की रही प्रथमMuzaffarnagar News
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में दीपावली महोत्सव पर दीया, मोमबत्ती व कार्ड बनाना, वाल हैंगिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली में विन्ध्यांचल समूह की छात्राएं अव्वल रही। विजेता छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य संदीप कुमार के निर्देशन में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विन्ध्यांचल, नीलगिरि, अरावली, शिवालिक, वीनस, गंगा, यमुना, लक्ष्मी आदि समूह की कई दर्जन छात्राओं ने एक से बढ़कर रंगोली बनाई। निर्णायक मंडल के आधार पर विन्ध्यांचल समूह की छात्राएं नेहा, वंशिका, सारा, पलक, खुशी, राशिका, मानवी, अक्षिका प्रथम, शिवालिक छवि, अदिती, आर्शी, सताक्षी, वैष्णवी, अक्षरा, तनिशा, रिशु द्वितीय, नीलगिरि की वर्निका, मिशाल, हर्षिता, स्वर्निका, गरिमा, श्रुति पाल व अरावली हाउस की आरजु, दिव्यांशी, अफीफा मलिक, नन्दिनी, नीलाक्षी, पायल, सारा, शगुन, आक्षिका, सोनिया संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। दिया मेकिंग में अभिमन्यु, आराध्या, काव्यांश, नमन, सूर्याश, वीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि कमैटी के सह संयोजक विवेक तोमर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में रीता शर्मा, रेखा शर्मा, अंजलि शर्मा, पूजा राणा ने मुख्य भूमिका निभाई। क्रार्यक्रम में अंजलि शर्मा, मीनाक्षी, भावना, राखी, साक्षी, अंजलि सैनी, वाणी, विनती, संगीता, वैशाली, मानसी आदि मौजूद रहे।
जेपीएस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दीपावली महोत्सव
मोरना। जेपीएस पब्लिक में दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड, दीया डेकोरेशन, झालर मेकिंग, फेस मास्क मेकिंग, कैंडल डेकोरेशन, बंदरवाल आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुभारंभ विद्यालय निदेशक कृष्णकांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सार्थक शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य राजन गौड़ के निर्देशन में जूनियर वर्ग में ग्रीटिंग कार्ड्स बनाएं तथा प्राइमरी वर्ग के छात्रों ने श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान आदि के फेस मास्क बनाएं। छात्राओं झालर, बंदरवाल, कैंडल, दीये आदि के स्टॉल भी लगाए गए। प्रबंधक मोहिनी शर्मा ने सिमरा, छवि, निधि, तनिष्का, नंदिनी, संस्कृति, लावण्या, फलक, हिमांशी, तारिका, सिया, तनु, राशि, मन्नत, अलिशा, प्रियांशी, अनुष्का, ओम, आहिल, अर्शदीप, रौनक, लक्ष्य, कशिश, अवनी, उर्वशी, उत्कर्ष, सोहेल, लवी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के आयोजन में राहुल, नितिन, संगीता, मीनाक्षी, खुशी, खुशबू, राधिका, मीनू आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

 

सीओ सिटी ने संभाला चार्ज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नवागत सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने आज दोपहर अपने कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि बीते दिन सीओ सिटी कुलदीप सिंह का ललितपुर तबादला कर दिया गया है। जिसके चलते जिनके स्थानान्तरण के पश्चात आईपीएस आयुष विक्रम सिह को सीओ सिटी बनाया गया है।

 

 

धूमधाम से मनाया गया एस. डी. ग्लोबल स्कूल में बड़ी दीपावली महोत्सवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)एस. डी. ग्लोबल स्कूल में बड़ी ही हर्षोउल्लास के साथ दीवाली महोत्सव मनाया गया स्कूल के प्रागण में ९ से१२ तक रंगोली प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे बच्चों ने रंगो की मदद से बहुत ही सुन्दर आकर्षक रंगोली बनाई वही स्कूल में ६ व ८ दिया प्रतियोगिता रखी गई जिसमे बच्चो ने दीये पर रंग करके उस पर मोती व फूल लगाकर उसे बेहद आकर्षक बनाया । स्कूल में ४ व ५ में लालटेन प्रतियोगता भी हुई जिसमे बच्चों नें पेपर चार्ट को काटकर बहुत ही सुन्दर लालटेन बनाई जिसमे बच्चो ने पेपर पर डिजाइन बनाकर व उसको काटकर सुंदर डिजाइन बनाया कुछ बच्चो ने तो दीपावली कार्ड भी बनाया व मोमबत्तियां भी बनाई, वही कुछ बच्चो ने तो राम ,सीता व रावण बनकर बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत किया स्कूल के नन्ने-मुन्ने बच्चो ने तो बहुत ही सुन्दर न्रत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने सभी बच्चों व शिक्षकगण को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व बच्चो को दीवापली का महत्व भी बताया कि श्रीरामचन्द्र जी के चौदह वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने की खुशी में दीपावली मनाई जाती है। स्कूल रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पर स्थान मेहर, अशरा, रिश्मन,कीर्ति, खुशी, व जासिया, रही वही दिया और डांस प्रतियोगिता में विराट,मनाहिल, अवनि, व आव्या,अपूर्व, व अधीरा, शामिल रही । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति गोयल (संयोजक), ईशा शर्मा, रूपा, नेहा, श्वेता राजपूत, दीपावली, श्वेता जैन, दीपिका, मोनिका वर्मा , अमिता ,रूचि, सोनिका शर्मा, अभिलाषा, सागर, रविकुमार, सुमित गुप्ता, अरविन्द,सुभाष, आदेश, आदि का सहयोग रहा।

 

किसान गोष्ठी का किया गया आयोजनMuzaffarnagar News
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (भसाना) बुढ़ाना के मिल परिसर में प्राकृतिक खेती पर आधारित एक बड़ी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सचिन जाडे प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ, प्रशांत सिंह, निलेश सिंह प्राकृतिक खेती कृषक वर्धा महाराष्ट्र, इकाई प्रमुख जी श्री जे बी तोमर, गन्ना महाप्रबंधक देवेन्द्र सिंह , एवं चीनी मिल क्षेत्र के लगभग २०० उन्नतिशील गन्ना किसान उपस्थित रहे। कृषक गोष्ठी की अध्यक्षता प्राकृतिक खेती कृषक सुखपाल सैनी शाहपुर द्वारा की गई। कृषक गोष्ठी में सचिन जाडे प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ प्रशांत, निलेश सिंह प्राकृतिक खेती कृषक द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी गई। एवं अपने आपको प्राकृतिक खेती द्वारा कैसे सुरक्षित रखा जाय, कम खर्च में ज्यादा पैदावार कैसे ली जाय कि जानकारी दी गई। इकाई प्रमुख जे.बी. तोमर द्वारा प्राकृतिक खेती करने वाले किसानो का उत्साहवर्धन किया एवं गोष्ठी में उपस्थित सभी किसान भाइयों से आग्रह किया कि अपने परिवार को बीमार होने से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती करना वर्तमान समय में अति आवश्यक है। कृषक गोष्ठी में वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना योगेन्द्र सिंह डबास, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक सुनील मलिक, अनिल सिंह, अरुण कुमार, विकास सिंह आदि मिल अधिकारी के साथ साथ लगभग २०० प्रगतिशील गन्ना किसान मौजूद रहे।

 

मदर्स प्राइड स्कूल में दीपावली की मची धूम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मदर प्राइड स्कूल में दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ. रिंकू एस गोयल ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाये दी। वंही शिक्षकों के साथ ही बच्चों ने भगवान गणेश-लक्ष्मी की पूजा की। जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने तेज आवाज वाले पटाखे और धुआं रहित आतिशबाजी ना करने का संकल्प लिया और दिवाली के शुभ अवसर पर बच्चों को उपहार दिए गए। साथ ही स्कूल संचालकों ने पटाखा जलाते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी। बच्चो ने जमकर डांस किया और मिठाई खाई। इस दिन को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग रहा।

 

दीपावली पर्व पर दिया प्रेम व सौहार्द का संदेश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)द0 एस0 डी0 पब्लिक विद्यालय के प्रांगण में दीपावली पर्व का आयोजन पूर्ण हर्षाल्लास से किया गया । जिसके अंतर्गत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों व रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ’दीया, मोमबत्ती, थाली, चौकी, कंडील डेकोरेशन (सजावट) की रचनात्मकता मनमोहक होने के साथ-साथ भारतीय पर्वों के प्रति आज की पीढ़ी की सजगता को साक्षात् रूप से प्रस्तुत कर रही थी। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे कविता, नृत्य, भाषण व नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना जी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व, हमारे आदर्श अपने-अपने स्थान पर महत्वपूर्ण हैं लेकिन इनमें रुचि व उत्साह के साथ साथ प्रेमभाव का होना अति आवश्यक है। प्रदूषण रहित दीपावली आज की आवश्यकता है किन्तु दीपावली के साथ अन्य पर्वों को मनाने के कारणों का ज्ञान होना भी आवश्यक है जिससे आज की अधिकांश पीढ़ी अनभिज्ञ है।

 

वाद विवाद प्रतियोगिता में बाजी मारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)नालंदा पब्लिक स्कूल में छठी श्री ज्योति प्रसाद मेमोरियल इन्टर स्कूल चरथावल में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक २१.१०. २०२२ में हुआ.इस प्रतियोगिता में २७ स्कूलों के विद्यार्थियों ने सहभाग किया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था-परिवारिक संबंधों में संतुलन उच्च शिक्षित महिलाए राधिका अग्रवाल कक्षा बारहवीं सी एवं अन्वेशा यादव नाइंथ बी की छात्राओं ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके अलावा राधिका अग्रवाल को सबसे अच्छी वक्ता का पुरस्कार भी दिया गया। प्रथम स्थान के लिए दोनों बच्चों को शील्ड, सर्टिफिकेट एवं २१०० का नकद इनाम दिया गया हिंदी अध्यापिका आशा गोयल शशि गुप्ता ने इस वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए बच्चों का मार्गदर्शन किया। योग एवं हेल्थ कॉलेज में दीपावली पर्व मनाया गया जिसमें कनिका गुप्ता कक्षा दसवीं बी की श्दिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विशाखा कक्षा बारहवीं ने वोट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और रुचि गुप्ता को भी बधाई दी। इस अवसर पर डायरेक्टर मनोज कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य आजाद वीर एवं कोऑर्डिनेटर आशीष त्यागी जी ने सभी बच्चों को बधाई दी।

 

Muzaffarnagar News
शाहपुर में दीपोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
शाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर में आज दीपावली पर्व के उपलक्ष में छात्राओं द्वारा रंगोली, ग्रीटिंग कार्ड्स एवम् दीपावली से संबंधित हेंडीक्राफ्ट की आकर्षक डिजाइन वाली साज सज्जा सामग्री बनाकर प्रस्तुत की।इसके उपरांत छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लघु नाटिका ,सुंदर गीत आदि प्रस्तुत किए।निर्णायक मंडल द्वारा सबसे सुंदर प्रस्तुति वाली छात्राओं सुहाना,दीपाली,मुस्कान सैफी,नबिया, उमेरा,रजनी, जिया,इकरा, उजमा,रानिका, सानिया, साहिबा, सदफ, अर्शी,मुस्कान,शिरीन, सना, नरगिश, नविस्ता और मुस्कान को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने छात्राओं को दीपावली पर्व हमारे द्वारा किस उपलक्ष में मनाया जाता है के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक अरविन्द कुमार गुप्ता ने सभी स्टाफ व छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी। अंत में सभी बच्चों को फलाहार वितरित किया गया। शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर व राज एकेडमी शाहपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

धूमधाम से मनाया दीपावली उत्सव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विद्यालय में दीपावली के अवसर पर इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने दीया-मोमबत्ती डेकोरेशन, हैंगिंग, कंदील और रंगोली बनाई। सभी हाउस के छात्रों का प्रदर्शन इतना सराहनीय था कि निर्णायक मंडल ने सभी को श्रेष्ठ घोषित कर दिया। साथ-ही-साथ लक्ष्मी-गणेश पूजा का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे। दान का अर्थ है मानवीय कार्य के रूप में जरूरतमंद लोगों को स्वेच्छा से सहायता देना इसी कथन को ध्यान में रखकर विद्यालय के शिक्षक छात्रों के साथ शुक्रताल व गांधी कॉलोनी स्थित अनाथालय पहुँचे। छात्रों ने वहाँ रह रहे बच्चों को मिठाइयाँ, कपड़े,खिलौने और अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की। जिन्हें देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी ने अनाथालय में रह रहे बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मृणालिनी अनंत ने छात्रों को आतिशबाजी से होने वाले प्रदूषण के बारे में अवगत कराया और पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित प्रकाश पर्व मनाने का अनुरोध किया तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के सेक्रेटरी श्री वैभव गोयल जी ने सभी को दीपावली की बधाईयाँ दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

 

रंगोली कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)पी०एस० पब्लिक स्कूल अलमासपुर, मुजफ्फरनगर में दीप सज्जा कार्यक्रम एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों ने बहुत ही सुंदर सुंदर दीप सजाए एवं भिन्न-भिन्न रंगों का प्रयोग करते हुए मनमोहक रंगोली बनाई प्रधानाचार्य कुलदीप सिवाच ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में मीनू चौधरी, पिंकी, मंजू बालियान, अनीता शर्मा ,रितिका ,उषा शर्मा , रश्मि,दीपक मिश्रा ,एवं सभी का सहयोग रहा अंत में सभी को मिठाई देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।

 

आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदशर्नी का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रागंण में दीपावली के पावन पर्व के उपलक्ष पर दीपावली मेले एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। दीपावली मेले एवं प्रदशर्नी के शुभारम्भ मेले के मुख्य अतिथि महामण्डेलश्वर पं० संजीव शंकर, विशिष्ट अतिथि मौ० मुस्फकीन (महिला कल्याण विभाग अधिकारी) डॉ० अ० कीर्तिवर्धन, श्री संदीप मलिक, डॉ० राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डायटिशयन आयुषी अग्रवाल, श्री जितेन्द्र कुमार, श्रीमती रीटा दहिया और प्रधानाचार्य डॉ० प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मेले में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट की प्रदशर्नी स्वनिर्मित वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया। जिसके अन्तर्गत पेन्टिग, स्वनिर्मित दीपक, कैन्डल एवं साज और सज्जा के सामानों की प्रदशर्नी की गयी, जिसमें अतिथियों, अध्यापकों और अभिभावकों ने बढ़ चढकर भाग लिया और भरपूर खरीददारी की गयी। अतिथियों, अभिभावक एवं अध्यापकों का उत्साह देखकर बच्चों का मन हर्षोल्लास से भर गया। विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये सभी सामानों में सहयोग करने वाले कलाकार अमरीश कुमार का विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आभार व धन्यवाद करते हुए उनको स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मेले और प्रदशर्नी के समापन पर अतिथियों ने बच्चों की मेहनत की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अन्त में अभिभावकों एवं अध्यापकों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ में दीपावली की शुभकामनाएं देकर दीपावली मेले का समापन किया गया।

रंगोली उत्सव का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में बच्चों के द्वारा रंगोली सज्जा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रंगोली सज्जा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश रानी एवं योगा चार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने योग की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका योग मंजरी देकर सम्मानित किया। कक्षा ८ की छात्राएं कुमारी मानसी खुशी, महिमा, नेहा और छात्र ध्रुव, आयुष्मान ,वैभव, आदित्य राना की रंगोली प्रथम रही। द्वितीय स्थान कक्षा -६ की छात्राए कुमारी अंशिका, नंदिनी, परी व छात्र देवांश, देव पवार, अभिनव तथा तृतीय स्थान कक्षा पांच की छात्राएं साबरीन , बुशरा ,रिया, मिस्टी कश्यप और छात्र साहवेज की रंगोली को प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश रानी ने बताया कि दीपावली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है इस पर्व पर मान्यता है कि इस दिन श्री रामचंद्र जी श्री लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या आए थे जिनके आने की खुशी में देशभर में दीपक जलाकर इस पर्व को अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि भारतीय संस्कृति में पर्वों का विशेष महत्व है। सभी पर्व हमारे जीवन में उत्साह, उमंग, प्रेम और हमें आपस में मिल जुल कर रहने की प्रेरणा देते हैं। इस पर्व पर उन्होंने बच्चों, समस्त स्टाफ और समस्त देशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अंकुर मान ,सोनी ,रिचा, संगीता, दीपिका शर्मा आदि समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

 

 

इंडीयन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच ने मनाया दीपावली मिलन समारोहMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)दीपो का त्योहार दीपावली भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है द्यदीपावली को दीपों का त्योहार या दीपोत्सव भी कहा जाता है। यह भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा त्यौहार है। इस अवसर पर हिंदू अनुयायी मिट्टी के दीपक जलाते हैं और अपने घरों को रंगोली से सजाते हैं और खूब रोशनी करते हैं व फुलझड़ी व अन्य पटाके आदि फोड़ते हैं।दिवाली १४ साल के वनवास के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी और साथ ही अंधकार पर रोशनी का प्रतीक है। अपने घरों की सफाई और उन्हें तरह तरह के लाइट से सजाने के बाद लक्ष्मी गणेश की पूजा के साथ दीपावली का त्योहार धूम धाम से मनाया जाता है, तथा रात के समय बच्चे आतिशबाजी का भी लुफ्त उठाते हैं।
आई.एम.ए. मुजफ्फरनगर परिवार ने भी अध्यक्ष डॉक्टर ललिता माहेश्वरी के निर्देशन में यह त्योहार पूरे जोरशोर से कल शाम स्थानीय प्लासा में आयोजित किया।इसमें संगीत डान्स आदि का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजन लिया गया जिसको की चिकित्सकों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ही किया गया । मंच का संचालन डॉक्टर रोहित गोयल व सोनिया लूथरा ने बड़े ही दिलचस्प अन्दाज में किया। इस दीपावली उत्सव समारोह मे काफी चिकित्सक परिवार सहित उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से डॉ एम के बंसल, डॉ एम आर एस गोयल, डॉ मुकेश जैन, डॉ एस सी गुप्ता, डॉ यू सी गौड़,डॉ डी एस मलिक,डॉ सुनील सिंघल, डॉ गजराज वीर सिंह, डॉ ईश्वर चंद्रा डॉ प्रदीप कुमार, डॉ सुनील चौधरी डॉ पंकज सिंह डॉ सुभाष बाल्यान डॉ अशोक सिंघल डॉ मनोज काबरा डॉ नीरज काबरा डॉ कुलदीप सिंह चौहान,डॉ डी पी सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अनिल कक्कड़, डॉ संजीव सिंघल डॉ पी के चाँद, डॉ सुधीर लूथरा, डॉ सुनील चौधरी, डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ संजीव सिंघल, डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ अशोक शर्मा, डॉ रविंद्र जैन, डॉ यश अग्रवाल, डॉ पंकज सिंह, डॉ प्रदीप गर्ग, डॉ अजय पवार, डॉ राजेंद्र ठकराल डॉ मनीष गुप्ता,, डॉ अखिल गोयल डॉ अभिषेक यादव,, डॉ के डी सिंह, डॉ अजय सिंघल, डॉ अभिषेक गौड़, डॉ रेणु अग्रवाल,डॉ प्रीति गर्ग, डॉ मंजु प्रवीण, डॉ दीप शिखा जैन डॉ सुनीता जैन डॉ नूतन जैन डॉ मंजु गुप्ता डॉ संजीव जैन, डॉ विकास गर्ग डॉ आशीष बाल्यान आदि व काफी संख्या में महिला चिकित्सक सदस्य उपास्थित थे। अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा। आईएमए परिवार सभी जनपदवासीओ को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित करता है सभी स्वस्थ रहे सुखी रहे प्रसन्न व सुरक्षित रहें।

 

कलाकृतियों के साथ दीपोत्सव मनाया
बुढाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल बुढ़ाना में दीपावली की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े उत्साहपूर्वक के साथ दीपोत्सव मनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महोदया किरण यादव के नेतृत्व में कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल बुढ़ाना में दीपावली की पूर्व संध्या पर बच्चों द्वारा रंगोली तथा फूल पत्तियों से हस्त निर्मित कला कृतियों के साथ दीपोत्सव बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया।

 

प्राथमिक विद्यालयों में आयोडीन की महत्ता के बारे में बतायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में विश्व आयोडीन दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य और शिक्षक साथियों द्वारा आयोडीन की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह के आदेशों के क्रम में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में च्विश्व आयोडीन दिवसज् के अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य और शिक्षक साथियों द्वारा आयोडीन की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बरला इंटर कॉलेज बरला में विश्व आयोडीन दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य और शिक्षक साथियों द्वारा आयोडीन की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं से यह आग्रह किया गया, इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने घर परिवार तथा आस पड़ोस में सभी को विस्तृत रूप से बताएं, जिससे आयोडीन की कमी से होने वाले शारीरिक विकारों से बचा जा सके। आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय आयोडीन दिवस पर प्रधानाचार्या जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को आयोडीन की आवश्यकता व महत्व की जानकारी, गृहविज्ञान शिक्षिका द्वारा दी गई। कल्याणकारी कन्या इंटर कॉलेज काजीखेड़ा जागाहेड़ी मुजफ्फरनगर में विश्व आयोडीन अल्पता दिवस के अंतर्गत प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्यां सविता मैडम ने छात्राओं को आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों के बारे में बताया और आयोडीन के महत्व से अवगत कराया। चरथावल आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल मुजफ्फरनगर में ग्लोबल आयोडीन दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्या व शिक्षिकाओं के द्वारा छात्राओं को आयोडीन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। जनता कन्या इंटर कॉलेज सरवट रोड मुजफ्फरनगर में विश्व आयोडीन दिवस के अवसर पर छात्राओं को प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं द्वारा आयोडीन की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही छात्राओं से यह आग्रह किया गया, इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने घर परिवार तथा आस पड़ोस में सभी को विस्तृत रूप से बताएं, जिससे आयोडीन की कमी से होने वाले शारीरिक विकारों से बचा जा सके। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज बुढ़ाना के विद्यालय परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। जिसमें कक्षा ६ से कक्षा १० तक के बच्चों ने अपने कक्षाअध्यापको की देखरेख में बढ़-चढ़कर भाग लिया। महर्षि दयानंद इण्टर कालेज दूधाहेडी मुजफ्फरनगर में ग्लोबल आयोडीन दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य घ्द्वारा छात्र-छात्राओं को आयोडीन के महत्व के विषय मे जानकारी दी गई तथा प्रचार प्रसार हेतु विस्तार से चर्चा की गई। श्री कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज खतौली में ग्लोबल आयोडीन दिवस पर छात्र व छात्राओं को आयोडीन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 14 =