News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

22 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के चुनाव अधिकारीगणों की एक मीटिंग मुख्य चुनाव अधिकारी सै. रौनक अली जैदी एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें चुनाव अधिकारीगण मदनलाल अरोरा, राजीव शर्मा, अमोद त्यागी, उदयवीर पोरिया, तरूण गोयल, धर्मेन्द्र पुण्डीर, कैलाशचन्द, दीपक धीमान अधिकारीगणों ने भाग लिया तथा सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गये । इसके अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन कर, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कार्यालय में रखी गई हैं। मतदाता सूची पर आपत्ति दिनांक-१३दिसम्बर समय ११ः०० बजे से २ः०० बजे तक । मतदाता सूची पर आपत्तियों का निस्तारण दिनांक- १४ दिसम्बर को व मतदाना सूची का अंतिम प्रकाशन । नामाकंन पत्र भरने का दिनांक-१८ दिसम्बर को समय प्रातः १०ः३० बजे से दोपहर २ः०० बजे तक तथा नामांकन पत्रों की जांच समय – २ः३० बजे से जांच पूरी होने तक । नामांकन पत्र वापसी का दिनांक १९ दिसम्बर को समय ११ः०० बजे से २ः०० बजे दोपहर तक । चुनाव यदि आवश्यक हुआ तो दिनांक-२२ दिसम्बर को प्रातः ८ः०० बजे से सांय- ५ः०० बजे तक होगा । मतगणना दिनांक- २३ दिसम्बर को प्रातः ८ः०० बजे से समाप्त होने तक जारी रहेगी । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के सभी मतदाताओं को सूचित किया गया है कि नामांकन पत्र भरते समय अपना बार कौंसिल ऑफ उ०प्र० से जारी सी०ओ०पी० कार्ड की फोटो स्टेट या प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट लगाना अनिवार्य होगा तथा जिस दिन मतदान होगा, उस दिन भी सी०ओ०पी० कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा । अगर कोई भी मतदाता सी०ओ०पी० कार्ड नही लायेगा उस मतदाता को मतदान करने का अधिकार नही होगा । यदि मतदाता की पहचान पर कोई विवाद होता है तो मुख्य चुनाव अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।

 

पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोटर साईकिल/स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ०२ शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से चोरी की गयी ०५ मोटर साईकिल, ०१ स्कूटी, ०२ नम्बर प्लेट व ०१ चाकू नाजायज बरामद किया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चौकिंग मोटर साइकिल/स्कूटी चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को शेरपुर चुंगी रूडकी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०५ मोटर साईकिल, ०१ स्कूटी, ०२ नम्बर प्लेट व ०१ चाकू नाजायज बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ३० नवम्बर को दीपक डेरी, पंचमुखी मार्ग, चुंगी नं० ०२ थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर से एक स्कूटी नम्बर यूपी १२ एवी ८२१९ अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना कोतवाली नगर पर टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक ०८.१२.२०२३ को वाहन चोरी के कई अभियोगो का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण साहिल पुत्र काले निवासी सैक्टर १२ आरटीओ आफिस के पास शास्त्रीनगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ, रिहान पुत्र आमिर निवासी सर्राफा बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद मेरठ। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगण पहले भिन्न भिन्न जनपदो में जाकर लाभ कमाने के उद्देश्य से मोटर साईकिल व स्कूटी चोरी करने की भूमिका तैयार करते है। फिर मैन रास्तो को छोडकर, सीसीटीवी कैमरो से बचकर व शाम के अंधेरे में मोटर साईकिल व स्कूटी चोरी कर लेते है। चोरी करने बाद वाहन की नम्बर प्लेट बदल देते है। पकडे जाने से बचने के लिए लगातार अपनी जगह बदलते रहते हैं। जिनके कब्जे से ०१ एक्टिवा स्कूटी, ०१ हीरो होण्डा सीडी डीलक्स बिना नम्बर प्लेट, ०१ हीरो स्पलैण्डर, ०१ हीरो स्पलैण्डर नम्बर, ०१ हीरो स्पलैण्डर नम्बर बिना नम्बर प्लेट, ०१ हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स, ०२ नम्बर प्लेट, ०१ चाकू नाजायज बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० महावीर सिंह चौहान, उ.नि. जितेदं्र कुमार, है. का. अनिल कुमार, शिवओम भाटी, गौरव चौधरी, का. सचिन कुमार, मौ. इशफाक, जितेंद्र, गवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर मौजूद रहे।

 

भोपा पुलिस ने 2 शातिर चोरों को दबोचाMuzaffarnagar News
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भोपा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया जहां ०२ शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से चोरी किया गया ०१ बैट्रा बडा, ०१ बैट्रा छोटा, ०२ ड्रील मशीन, ०१ ग्राईन्उर मशीन, ०१ कटर मशीन व ०२ चाकू नाजायज बरामद किया। जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई एवं प्रभारी निरीक्षक भोपा राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को यूसुफपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया ०१ बैट्रा बडा, ०१ बैट्रा छोटा, ०२ ड्रील मशीन, ०१ ग्राईन्उर मशीन, ०१ कटर मशीन व ०२ चाकू नाजायज बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण ताज मौहम्मद पुत्र मुल्ला कासिम निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना भोपा, मनोज पुत्र जगदेव निवासी अमीलाहा लीलापुर थाना लीलापुर (लालगंज) जनपद प्रतापगढ। जिनके कब्जे से ०१ बैट्रा बडा, ०१ बैट्रा छोटा, ०२ ड्रील मशीन, ०१ ग्राईन्डर मशीन, ०१ कटर मशीन, ०२ चाकू नाजायज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० विनोद कुमार है.का. विकास कुमार, का अंकित कुमार, शैलेंद्र कुमार थाना भोपा शामिल रहे।

 

शातिर को मोटरसाईकिल सहित दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त की मय चोरी की मोटर साईकिल व नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के आदेश के अनुक्रम में वाछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पर टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुजडू चंगी के पास से चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त मनीष त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी निवासी मौहल्ला भटाना पट्टी नावला थाना मंसूरपुर जिला मु०नगर को मय चोरी की संदिग्ध मोटर साईकिल स्पलैंडर रंग काला मय एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी/अभि० मनीष त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी निवासी मौहल्ला भटाना पट्टी नावला थाना मंसूरपुर जिला मु०नगर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० किशनपाल सिह, है०का० आदित्य चौधरी, बालकिशन, सोविन्द्र कुमार, का० दिनेश बाना शामिल रहे।

 

 

युवक का रेलवे लाइन पर मिला शवः पुलिस ने पोस्ट मार्टम को मोर्चरी पर भिजवाया
मंसूरपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)ट्रेन की चपेट मे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जडौदा रेलवे लाईन के समीप ट्रेन की चपेट मे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि हुलिये के आधार पर शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है ताकि परिजनो को हादसे से अवगत कराया जा सके।

 

जंगल मे मिला मीडियाकर्मी के भाई का शव : परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मीडियाकर्मी के भाई का शव गांव बझेडी के जंगल में पडा होने की खबर से सनसनी फैल गई। ग्रामीणां ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही नई मन्डी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच-पडताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार मीडियाकर्मी विजय कैमरिक के छोटे भाई नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बझेडी स्थित मंदिर के समीप जंगल मे लावारिस अवस्था मे पडा मिला। उक्त स्थान पर युवक राजेश का शव पडा देख आसपास के ग्रामीणो सहित दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक का शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने जब वहां मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया तो शव की पहचान थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला रैदासपुरी निवासी करीब 42 वर्षीय राजेश पुत्र मानसिंह ठेकेदार के रूप मे हुई। बताया जाता है कि युवक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नही हैं। उसके दोनो हाथ उसी की शर्ट से पीठ पीठ के पीछे बांधे गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। युवक राजेश की मौत की खबर से परिवारजनो मे कोहराम मच गया। परिवार के लोग,पडौसी तथा रिश्तेदार आदि कुछ ही समय मे गांव बझेडी स्थित मंदिर के समीप उक्त स्थान पर पहुंच गए। जिस स्थान पर युवक राजेश का शव पडा हुआ था। घटना स्थल पर पहुंचे परिवारजनो ने युवक राजेश की हत्या की आश्ांका व्यक्त की। मृतक राजेश के करीब के दो बेटे हैं। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट एवं मामले की जांच-पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।

 

भाजपाईयों ने झारखंड के कांग्रेस सांसद के आवास पर करोडों रूपये मिलने पर विरोध स्वरूप दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के झारखंड स्थित आवास पर पकड़े गए अभी तक २२० करोड़ से अधिक धनराशि के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन। यहाँ मु० नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को दिया ज्ञापन।
यहां सर्वप्रथम जिला पंचायत सभागार मुजफ्फरनगर में जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के नेतृत्व में एकत्रित हुए भाजपाई जिसके बाद सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन। ज्ञापन देने वालो में पूर्व विधायक अशोक कंसल, हरीश अहलावत, सुधीर खटीक, ब्रजेश दीक्षित, बिजेंद्र पाल, संजय गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

जिला जज ने लोक अदालत का किया दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वाधान में जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन हुआ। जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी, अपर जिला जज अनिल कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन पर विकलांगों को विकलांग साइकिल भी बांटी गई जिला कारागार में बंधन महिलाओं द्वारा बाग बनाने को लेकर उनकी प्रशंसा की गई।राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंको के अधिकारियों के अलावा, विद्युत विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज अनिल कुमार, लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज शक्ति सिंह, बीएसएनएल, सहयोग रजनीश त्यागी एडीजे, गोपाल उपाध्याय अपर जिला जज, कमलापति अपर जिला जज, बाबूराम अपर जिला जज, आकांशा गर्ग मुख्य न्यायिक मजिस्टै्रट, मयंक जायसवाल अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि के अलावा कई विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। लोक अदालत के दौरान कई वादो का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। इस दौरान कई वादकारी, जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्तागण तथा न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

पहली बार नुमाइश कैंप में पतंजलि योग ध्यान एक्यूप्रेशर शिविर का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्रीं राम सेवा द्ल नुमाईश कैम्प वार्ड नंबर चॉबीस से सभासद सतीश कुकरेजा एवम् समस्त नुमाईश कैम्प के निवासीओ द्वारा किया जायेगा आयोजन। भाजपा नेता सुमित खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री राम सेवा द्ल की एक बैठक नुमाइश कैम्प में डेयरी क्वीन पर सम्पन्न हुई। जिसमे बीजेपी नेता सुमित खेड़ा ने बताया कि प्रभु राम जी की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में नुमाइश कैंप मेँ पहली बार पतंजलि योग ध्यान एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन होगा। श्रीं राम सेवा द्ल नुमाईश कैम्प वार्ड नंबर चॉबीस से सभासद सतीश कुकरेजा एवम् समस्त नुमाईश कैम्प के निवासीओ द्वारा आयोजन किया जायेगा। मोटापा सर्वाइकल थॉयरॉयड़ पीठ कन्धा दर्द निवारण, प्राणायाम, फेफड़े, दिल, माइग्रन ठीक के लिए योग की शिक्षा दी जायेगी। कार्यक्रम में रविवार १० दिसंबर प्रातः ७ः१५ से ८ः३० बजे’तक रहेगा कार्यकर्म में बुजुर्ग अभिनन्दन, लकी ड्रा कुछ उपहार भी वितरित किए जाएँगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी कपिल देव अग्रवाल एवम् श्रीमती सुनीता बालियान धर्मपत्नी संजीव बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार रहेंगी। कार्यक्रम के आयोजक सतीश कुकरेजा सभासद एवं नुमाइश कैंप वासी एवम् श्री राम सेवा दल के सभी सदस्य रहेंगे । बीजेपी नेता सुमित खेड़ा ने बताया कि अन्य वार्ड के सभासद शोभित गुप्ता नवनीत गुप्ता बबीता बहन हिमांशु कोशिक अमित पटपटीया बॉबी सिंह योगेश मित्तल एवम् शिवम् सभासद भी मोजूद रहेंगे। १०८ माता बहनें भाई योग आनंद स्थान पाने के लिए कार्यक्रम में पहुँचेंगे । बैठक में मुख्य रूप से विनोद खेड़ा अशोक ढुमरा ज्ञान चंद जी प्रवीण खेड़ा सुमित खेड़ा सतीश कुकरेजा विनोद वाधवा मण्डल उप अध्यक्ष राजेश पराशर बॉबी भाई नमन कलेक्शन सुमित चावला विनोद टंगड़ी विननी मलिक सन्नी मास्टर जी धवन जी आदि दर्जनों लोग मोजूद रहे।

 

कर्म,अकर्म और विकर्म गीता का मौलिक लेकिन व्यावहारिक चिन्तनः संजय अरोरा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचलित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि जीओ गीता परिवार द्वारा जिला कारागार में गीता जी के चर्तुथ अध्याय का पाठ किया तथा साथ-साथ भरतीया कॉलोनी में शाम को श्री योगेश तायल जी के सौजन्य से गीता जी के पाठ का आयोजन कराया गया। ज्ञातव्य है कि गीता जी के एक अध्याय का पाठ रोजाना किया जा रहा है। इसी क्रम में सर्व प्रथम गणपति वंदना, नमो भगवते वासुदेवाय, श्री कृष्ण कृपा अमृत का पाठ, अष्टदाश गीता पाठ व चर्तुथ अध्याय के पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजय अरोरा ने गीता जी के विषय में बताया कि क्रिया कि प्रति क्रिया आमने सामने बराबर होती है सामान्य क्रम सिद्धांत यही है लेकिन इस अध्याय में कर्म की वह कला जहां क्रिया तो है प्रतिक्रिया नहीं करते हुए न करने के समान इसी प्रकार भरतीया कॉलोनी मुजफ्फरनगर में श्री रामबीर सिंह जी ने बताया कि शास्त्र सम्मत एवम अनुभवी महापुरुष के रूप में गुरू परम्परा का सम्मान पापी से पापी के लिए भी कल्याण का तत्व ज्ञान के द्वार बंद नही निराशा का कोई स्थान नहीं आत्मो द्वार अथवा किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्त करना है तो स्नसाय नही पूर्ण श्रद्धा भाव अंत में भजनो की श्रृंखला में श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, मेरे बांके बिहारी तू इतना न कर श्रंगार, मैं हू शरण तुम्हारी, एक झोली में फूल खिले हैं, जग में सुन्दर है दो नाम, सदा सर पर तेरा हाथ रहे, आदि भजनों का वर्णन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय अरोरा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर से शैलेंद्र किंगर, राजेश वर्मा,रामवीर सिंह, अजय गर्ग, अतुल कुमार गर्ग, सुभाष गोयल, सुभाष गर्ग, राजेश , देवांग वर्मा,नमन , मीनाक्षी गर्ग, पूजा शर्मा मीरा वर्मा, रेखा वर्मा, वरुण सिंघल, प्रमोद मित्तल,योगेश कुमार तायल,का सहयोग रहा।

 

थाना रामराज पर किया गया समाधान दिवस का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना रामराज में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। अंत में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी रामराज को निर्देशित किया गया।

 

सनातन धर्म महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सनातन धर्म महाविद्यालय के प्राणी विज्ञान में इंडस्ट्रीयल एकैडमी इंटीग्रेशन एंड स्किल डेवलपमेंट सेल के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यआमंत्रित अतिथि डॉ सौरभ जैन आए। उन्होंने शैक्षिक संस्थाओं तथा उद्योगों के आपसी तालमेल और तकनीकी आधार पर कार्य करने के बारे में बताया। डॉ सौरभ द्वारा उद्योगों के माँग के अनुसार छात्रों में स्किल डेवलपमेंट के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में छात्रों का उचित मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजक प्राणीविज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पीयूष शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ पीयूष नें विशेष उधारण देते हुए विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट कैसे आगे जाकर जीवन में रोजगार दिलाने में मददगार साबित होगा यह समझाया द्य कार्यक्रम में डॉ शेखर चंद प्राणी विज्ञान के असोसिएटप्रोफेसर ने भी विद्यार्थियों को नयी तकनीकों के बारे में समझाया। कार्यक्रम में डॉ अरुण रत्न, डॉ नवीन कुमार, डॉ सरिता ढाका, डॉ निशा चौहान, श्री मानविंद्र सिंह डॉ सुधीर कुमार, श्री विपिन कुमार, श्री शिव धीमन, श्री पवन कुमार, श्री अनूप पटेल, सुश्री शालिनी कुशवाह व बीएससी और एमएससी जुलॉजी के छात्र उपस्थित रहे ।

 

सडक हादसे मे हुए घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे कई यात्री घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र में नेपाल के यात्रियों से भरी गाडी सडक पर खडे एक कैंटर से टकरा गई। इस हादसे मे पांच यात्री घायल हो गए। बताया जाता है कि दिल्ली से हरिद्वार जाते वक्त हुआ है यह हादसा। कुछ राहगीरो ने घायलो को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

हादसे में तीन घायल
छपार। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सडक हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। तथा कार मे सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार सोनीपत निवासी पांच लोग कार द्वारा सोनीपत से हरिद्वार जाते वक्त अल सुबह करीब 4 बजे जब छपार हाईवे पर पहुंची कि इसी बीच उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो डिवाईडर से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की उपचार से पूर्व मौत हो गई तथा कार मे सवार पांच लोगों मे से तीन लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जहां डाक्टरो ने इन मे से एक ि विजय नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिवारजनो को हादसे की सूचना दी। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छा गया तथा सोनीपत से परिजन व रिश्तेदार छपार के लिए रवाना हो गए।

 

प्रमाणपत्रों का किया वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बुढ़ाना विधानसभा के ग्राम दभेडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं पीएम आवास मनरेगा किसान सम्मन निधि पेंशन उज्ज्वला योजना स्वयं सहायता समूह जल जीवन मिशन आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र डा. संजीव बालियान राज्य मन्त्री (भारत सरकार) और पूर्व विधायक उमेश मलिक द्वारा लाभार्थियों को दिए। इस कार्यक्रम के सुअवसर पर मंडल अध्यक्ष सुधीर सैनी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष काकरान, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर राधेश्याम, स्ष्ट मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार मंडल मंत्री व कार्यक्रम संयोजक पवन वर्मा ऐसी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष शेखर एससी मोर्चा मंडल मंत्री डॉ राकेश बुथ अध्यक्ष अरमान चौधरी जिला पंचायत सदस्य मौ सलीम जी ग्राम प्रधान मौ जाहिद अन्य सभी सम्मानित ग्रामवासी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19277 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − eight =