समाचार (Muzaffarnagar News)
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चैधरी मुजफ्फरनगर के रास्ते देवबंद रवाना हुए हैं यहां प्रदेश अध्यक्ष नेशनल हाईवे 58 पर कुछ देर के लिए रुके जहां भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीयों सहित राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, सचिन त्यागी, पंकज माहेश्वरी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारीयों ने उनसे मुलाकात की। बता दे कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष देवबंद स्थित पीडब्ल्यूडी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह के आवास पर गए है जहां गत दिनों कुंवर ब्रजेश सिंह के पिता का दुखद निधन हुआ था वहां आज अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चैधरी पहुंचे हैं।।
ट्यूबवेल से हजारो की चोरी
छपार। छपार थाना क्षेत्र के गांव रेई में किसान चंदन त्यागी पुत्र राजपाल त्यागी व श्रवण पहलवान पुत्र ओमप्रकाश त्यागी की ट्यूबेलो पर शनिवार देर रात्रि में धावा बोलकर हजारो का केबिल चोरी कर ले गये अज्ञात चोर। पीड़ित किसान व भारतीय किसान यूनियन तौमर के मंडल प्रवक्ता चंदन त्यागी ने बताया कि रविवार सुबह को उन्हें सूचना मिली कि उनकी ट्यूबेल पर चोरी हो गई है। जिसके बाद पीड़ित किसान खेत की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि उनकी ट्यूबेल सहित एक अन्य ट्यूबेल से केबिल गायब है। जिसकी सूचना उन्होंने अनन-फ़नन में डायल 112 सहित स्थानीय पुलिस को देखकर मौके पर बुला लिया। यहां मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों से पूछताछ कर मामले की छानबीन करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने किसानों की ट्यूबेलो पर हुई चोरी की घटना का जल्द से जल्द राजफाश करने का आश्वासन दिया है।
बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा
चरथावल। थाना प्रभारी सत्यनारायण दहिया के नेतृत्व में चरथावल पुलिस ने जहां अकेले भटकते हुए मिले दो मासूम बच्चे लगभग 5 वर्षीय अरहम पुत्र शाहनवाज और आयशा पुत्री मोहसिन को ग्रामीणों ने देखकर डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित संरक्षण में लिया। इस पूरे मामले में दधेडू चैकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह एवं मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक डोली ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए बच्चों की देखरेख की और उनके परिजनों की पहचान कर विधिवत प्रक्रिया के बाद दोनों बच्चों को सकुशल माता-पिता के सुपुर्द किया। दूसरा अहम मामला ग्राम मथुरा से 16 जनवरी को लापता हुए व्यक्ति इस्लाम से जुड़ा है। इस मामले में उपनिरीक्षक गोविंद चैधरी ने सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव क्षेत्र से इस्लाम को सकुशल बरामद किया। चरथावल पुलिस की इस सतर्क, संवेदनशील और जिम्मेदार कार्यशैली से तीनों मामलों में संभावित अनहोनी टल गई। बच्चों और लापता व्यक्ति के सकुशल मिलने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पूरी पुलिस टीम की सराहना की है।
चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । आगामी गणतंत्र दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। आगामी गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थानाक्षेत्र सिविल लाईन के महावीर चैक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर वाहनों की चेकिंग कराते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी निगरानी बनाए रहे। इसी क्रम में जनपद की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं, अंतर्जनपदीय सीमाओं एवं प्रमुख मार्गों पर भी पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके। चैकिंग के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के0 मिश्रा, प्र0नि0 सिविल लाइन श्री आशुतोष कुमार सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें। साथ ही “नो हेलमेट-नो हाईवे” अभियान के अंतर्गत जनपद में नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया, वहीं हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आदतन वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई गयी। मुजफ्फरनगर पुलिस जनपद के समस्त नागरिकों से अपील करती है कि वे पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
गांजा सहित अवैध मादक तस्कर दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 01 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1.5 किलोग्राम गांजा बरामद। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री राजू कुमार साव एवं थाना प्रभारी नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। उल्लेखनीय है कि अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ महोदय द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत थाना मण्डी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 शातिर रिंकू पुत्र मन्नूदास निवासी रविदास मन्दिर के पास कूकड़ाअवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को कूकडी रोड क्रिक क्रिकेट जोन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जीतन सिंह, आकाश कुमार, है. का. पुष्पेंद्र सिंह, का. अतुल प्रधान थाना नई मण्डी शामिल रहे।
पूर्व विधायक खतौली में शोक संतृप्त परिवारों से मिले
खतौली। नगर के जैन नगर निवासी विनोद भटनागर के पुत्र गौरव भटनागर की बाइक दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत की सूचना मिलने पर रविवार को पूर्व विधायक संगीत सोम शोक व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान संगीत सोम ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं और हरसंभव सहयोग किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, तगान निवासी कृष्णपाल उर्फ कालिया ने मृतक ममता शर्मा के परिवार से मुलाकात कर आर्थिक मदद की बात कही। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में समाज को आगे आकर मदद करनी चाहिए। पूर्व विधायक संगीत सोम ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया और सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दुख की इन घटनाओं में समाजवादी पार्टी के नेता कहां चले जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पीड़ित परिवारों को सहारे की जरूरत होती है, तब विपक्ष के नेता उनसे मिलने क्यों नहीं आते। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े रहें। पूर्व विधायक की इस पहल से स्थानीय लोगों में चर्चा रही और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताने वालों की सराहना की।
रैन बसेरों का किया निरीक्षण
जानसठ। एडीएम-एसडीएम ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। जानसठ में बढ़ती ठंड के बीच बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह ने एसडीएम राजकुमार भारती के साथ कस्बे के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरों में उपलब्ध बिस्तर, साफ-सफाई, अलाव और प्रकाश व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो और रैन बसेरों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं चैबीसों घंटे उपलब्ध रहें। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार, नायब तहसीलदार आबिद हुसैन, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रैन बसेरों की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम निकिता शर्मा के नेतृत्व में चला मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान
खतौली। मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाए जाने के उद्देश्य से खतौली में विशेष बूथ दिवस के अवसर पर व्यापक मतदाता पंजीकरण एवं संशोधन अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आयोजित इस अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निकिता शर्मा ने किया। इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की टीम ने मौके पर पहुंचकर छूटे हुए पात्र मतदाताओं के आवेदन भरवाए।
यह अभियान पुनरीक्षण अभियान 2026 के अंतर्गत संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रह जाए। प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील की गई कि जिनका नाम मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के बाद अब तक शामिल नहीं हो सका है, वे फॉर्म-06 भरकर पंजीकरण कराएं। वहीं मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म-07 तथा नाम, जन्मतिथि, पता आदि में संशोधन के लिए फॉर्म-08 भरवाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
विशेष बूथ जीटी रोड स्थित डाकखाने वाली गली में कुंद-कुंद जैन पब्लिक स्कूल में स्थापित किया गया था। यहां बीएलओ टीम द्वारा मौके पर ही आवेदन भरने, आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने और मतदाताओं को प्रक्रिया संबंधी जानकारी देने की व्यवस्था की गई। विशेष बूथ दिवस के दौरान सभी बीएलओ, सुपरवाइजर तथा संबंधित एईआरओ/ईआरओ स्वयं उपस्थित रहे, जिससे मतदाताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सका।
वार्ड कानूनगो योगेश कुमार ने बताया कि मोहल्ला बालकराम सहित आसपास के क्षेत्रों के कई छूटे हुए मतदाताओं के आवेदन विशेष रूप से फॉर्म-06 के माध्यम से भरवाए गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाना है।
अभियान में बीएलओ टीम के सदस्य योगेश कुमार, कपिल कुमार, राजकुमार (सहायक अध्यापक), चंकी भारद्वाज, गोपाल शर्मा, सतपाल सहित अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर पहुंचकर अपने मतदाता संबंधी कार्य समय रहते पूर्ण कराएं।
नव मतदाता अभियान को दी नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गति
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । नगर में नव मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर शुरू हुए विशेष अभियान को मजबूती देने के लिए नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 49 बंजारान मोहल्ले का दौरा किया। निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के बीच चलाए जा रहे नव मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत उन्होंने घर-घर जाकर नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।
शहर के बंजारान मोहल्ले में नव मतदाता पुनः निरीक्षण अभियान के अंतर्गत नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर ड्राफ्ट मतदाता सूची का मिलान करती रहीं। इस दौरान नए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण के लिए मौके पर ही फ़ॉर्म-6 भरवाए गए। वार्ड सभासद और भाजपा नेता मनोज वर्मा द्वारा पालिकाध्यक्ष का नागरिकों के साथ स्वागत व अभिनंदन किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ भाजपा की टीम ने दर्जनों घरों में मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन किया तथा छूटे हुए नामों को शामिल करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की। अभियान का मुख्य उद्देश्य हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ना रहा।
जनसंपर्क के दौरान मीनाक्षी स्वरूप ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहाकृकि लोकतंत्र तभी सशक्त होता है जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करता है। हमारा प्रयास है कि कोई भी युवा या पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे। एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा फ़ॉर्म-6 अवश्य भरें। वोट सिर्फ़ अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी भागीदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि नगरपालिका और अभियान टीम मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि पूरे शहर में कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकरण कराने से छूटे नहीं। नव मतदाता सत्यापन एवं पंजीकरण अभियान में भाजपा के हनुमत मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, मंडल उपाध्यक्ष शलभ गर्ग, मंडल प्रभारी सुनील दर्शन, पिंटू त्यागी, अमित सुधा, वार्ड मेंबर मनोज वर्मा, महामंत्री राधे वर्मा, डॉ. अनुज पचीसिया, सेक्टर संयोजक यश वर्मा, मनु प्रिय मजदूर, हर्षित वर्मा, अरविंद दीक्षित, नरेश खटिक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभियान के दौरान टीम ने नागरिकों को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और अंतिम और विशेष दिवस की तिथियों की जानकारी भी उपलब्ध कराई।
भंडारे का किया गया आयोजन
मुजफ्फरनगर। अमावस्या के अवसर पर गणपति धाम सेवा समिति की और से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सैंकडो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम सेवा समिति के तत्वाधान मंे अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सैंकडो श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री गणपति धाम मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी भीमसैन कंसल, जेपी चचा, विकास अग्रवाल, रजत राठी, मोहित गर्ग, प्रभात त्यागी, हरिमोहन सिंघल, विनोद राठी आदि ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
15.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इसी क्रम में थाना रतनपुरी पुलिस ने कुख्यात गौकश और सजायाफ्ता गैंगस्टर जाहिद उर्फ गैंग लीडर तथा उसके पुत्रों की करीब 15 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त जाहिद पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा, थाना रतनपुरी ने अपराध से अर्जित अवैध धन से स्वयं और अपने परिजनों के नाम पर भारी संपत्ति खरीदी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग लीडर जाहिद हत्या, गौकशी और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर वारदातों में लिप्त रहा है। उसके गैंग में उसके पुत्र खालिद और आमिर सहित अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। जाहिद ने अपनी अवैध कमाई से कृषि भूमि, वाहन और अन्य संपत्तियां अपनी पत्नी व पुत्रों के नाम पर कर रखी थीं। कुर्क की गई संपत्तियों में ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा और रियावली नंगला स्थित कई कृषि भूमियां, एक पिकअप वाहन और दो मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इन सभी संपत्तियों की वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग 15.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अपराध से अर्जित संपत्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है।
रकम साइबर हेल्पडेस्क ने करायी वापस
खतौली। साइबर हेल्पडेस्क थाना खतौली द्वारा आवेदक से धोखाधड़ी कर निकाली गई सम्पूर्ण धनराशि 2,00,000/- वापस कराई गई। साइबर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ के निकट पर्यवेक्षण में साइबर हेल्पडेस्क थाना खतौली द्वारा एक आवेदक से धोखाधड़ी कर निकाली गई सम्पूर्ण धनराशि 2,00,000/- उनके बैंक खाते में वापस कराई गई है। उल्लेखनीय है कि 25 सितम्बर 2025 को आवेदक दीपक कुमार पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम चिंदोरा, थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली साइबर हेल्पडेस्क पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके खाते से 2,00,000/- की धनराशि साइबर धोखाधड़ी कर निकाल ली गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर साइबर हेल्पडेस्क थाना खतौली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 412/2025 धारा 66डी आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा संबंधित बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया गया। घटना में प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों के कब्जे से 60,000/- नगद बरामद किए गए तथा शेष 1,40,000/- माननीय न्यायालय के आदेश से पीड़ित के खाते में वापस कराए गए। इस प्रकार आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 2,00,000/- वापस कराई गई। मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल 9454401617 या निकटतम थाने स्थित साइबर हेल्प सेंटर से संपर्क करें।
बढी बाजारों मंें रौनक
मुजफ्फरनगर। चमचमाती धूप निकलने से बाजारों मे अच्छी-खासी रौनक रही। तेजधूप का लाभ उठाते हुए गृहणियों ने भी दिनभर घरेलू कामकाज निपटाया। वहीं गली मौहल्लो मे बच्चों की चहल-पहल रही।
सुबह से ही निकल रही शानदार धूप के कारण एक और जहंा बाजार मंे रौनक रही। वहीं दूसरी और गृहणियों ने भी धूप का लाभ उठाते हुए घर में धुलाई, सफाई आदि विभिन्न कार्यो को निपटाया। पिछले कई दिनो से निकल रही हल्की धूप व बादलों के बाद अब दो दिनों से निकल रही शानदार धूप के कारण लोगों ने सर्दी से राहत महसूस की। दुकानदारो का कहना है कि मौसम का असर उनके कामकाज पर भी पडता है। अधिक सर्दी मे ग्राहकी कम हो जाती है। जैसे-जैसे सर्दी कम होने लगती है। वैसे-वैसे बाजार में काम निकलना शुरू हो जाता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का खतौली में हुआ स्वागत
खतौली। भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चैधरी के प्रथम आगमन पर रविवार को खतौली बाईपास स्थित चीतल ग्रैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार से नही उतरते उन्होंने हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, शक्ति संयोजक व बूथ अध्यक्ष इस अवसर पर मौजूद रहे। पंकज चैधरी देवबंद में शोक संवेदना के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उनका खतौली से गुजरना कार्यकर्ताओं के लिए खास रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण व अनुशासित रहा। इसी कड़ी में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू अहलावत समिति गन्ना समिति के अध्यक्ष अमित कुमार, नगर अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, प्रदीप शर्मा, श्याम रहेजा, सभासद अजय भुर्जी, सुधीरपुंडीर, राकेश सैनी, अनिल नागर, पंकज राजपूत, सुनील उपाध्याय राजू उपाध्याय आदिमौजूद है
स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक पिता ब्रह्मा बाबा के अव्यक्त दिवस के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केशवपुरी, मुजफ्फरनगर की ओर से बामनहेड़ी स्थित दिव्य अनुभूति भवन में आज 18 जनवरी को स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज के केशवपुरी सेवा केंद्र की इंचार्ज राजयोगिनी बी.के. जयंती दीदी ने ब्रह्मा बाबा के दिव्य और प्रेरणादायी जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा बाबा का जन्म वर्ष 1876 में हैदराबाद (सिंध) में हुआ। वे एक सफल व्यवसायी और आदर्श गृहस्थ थे, परंतु ईश्वरीय आह्वान के पश्चात उन्होंने सांसारिक सुख-सुविधाओं, वैभव और प्रतिष्ठा का त्याग कर अपना संपूर्ण जीवन आत्मिक जागरण और विश्व कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।
बी.के. जयंती दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा ने राजयोग के माध्यम से आत्मा और परमात्मा के शाश्वत संबंध की सरल एवं व्यावहारिक शिक्षा प्रदान की। उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं आज विश्व के 140 से अधिक देशों में लाखों लोगों के जीवन में शांति, पवित्रता और सकारात्मक परिवर्तन का आधार बनी हुई हैं। उनका अव्यक्त जीवन मौन शक्ति, सहनशीलता, निःस्वार्थ सेवा और ईश्वरीय अनुशासन का अनुपम उदाहरण है।
उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्मा बाबा का संदेश केवल आध्यात्मिक उन्नति तक सीमित नहीं था, बल्कि उनके द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों से पारिवारिक सौहार्द, सामाजिक समरसता और विश्व बंधुत्व की भावना को भी सुदृढ़ता मिलती है। उनका संपूर्ण जीवन मानव मात्र के प्रति करुणा, प्रेम और आत्मिक सम्मान की भावना से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम के दौरान वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से ब्रह्मकुमारीज की वरिष्ठ दादी निर्मल शांता जी तथा दादी प्रकाशमणि जी के प्रेरक अनुभवों को भी सभी ने ध्यान से सुना। कार्यक्रम में आए हुए सभी ब्रह्मवत्सों को अपने जीवन में धारण करने के लिए वरदान लिखे हुए बैज दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान राजयोग ध्यान का विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने गहन शांति और दिव्य अनुभूति का अनुभव किया। सभी ने ब्रह्मा बाबा द्वारा बताए गए श्रेष्ठ संस्कारोंकृपवित्रता, सरलता, सहनशीलता और सेवाकृको अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के वातावरण में गहरी शांति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया गया। कार्यक्रम में बी.के.सरला, रिया, विधि, शीतल, शालिनी, राधिका, सविता, गीता, अंजू बहिन, बी.के.नवनीत, नरेश, कपिल, विजय, राजपाल सिंह, कृष्णपाल, डॉ.शैलेश, सुशील, सतीश वर्मा तथा ब्रह्माकुमारीज के जिला मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल सहित अनेक भाई बहिनें उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने विधायक पंकज मलिक को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) के व्यापारियों ने विभिन्न प्रशासनिक एवं विभागीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर चरथवाल विधायक पंकज मलिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नगर निकाय, जीएसटी, खाद्य विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए। व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान समय में व्यापारी वर्ग लगातार विभागीय नोटिस, निरीक्षण और कार्रवाई से परेशान है। अनावश्यक दबाव और बार-बार की जा रही जांच के चलते व्यापार संचालन प्रभावित हो रहा है, जिससे भय का माहौल बना हुआ है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 08 जनवरी 2026 को लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश भर से आए व्यापारियों ने सर्वसम्मति से अपनी समस्याएं रखीं। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक व्यापारियों की आवाज पहुंचाई जाए। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि गृहकर एवं जलकर से जुड़े अनावश्यक नोटिसों पर रोक लगाई जाए, जीएसटी विभाग द्वारा जारी किए जा रहे अस्पष्ट नोटिसों पर नियंत्रण हो, खाद्य व माप-तौल विभाग द्वारा बिना कारण की जा रही कार्रवाई बंद की जाए, व्यापारियों की आर्थिक स्थिति के अनुरूप कर प्रणाली लागू की जाए, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए तथा व्यापार से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही 19 मार्च 2026 को प्रस्तावित भारतीय नववर्ष कार्यक्रमों में प्रशासनिक सहयोग और सरकारी परिसरों में स्वदेशी उत्पादों के लिए स्थान उपलब्ध कराने की भी मांग रखी गई। इस अवसर पर नगर प्रभारी अंशुमन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी समाज प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन वर्तमान में व्यापारी वर्ग अनावश्यक विभागीय दबाव से परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारियों को भयमुक्त और सम्मानजनक वातावरण नहीं मिलेगा तो व्यापार और रोजगार दोनों प्रभावित होंगे। नगर प्रभारी ने उम्मीद जताई कि विधायक पंकज मलिक व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से शासन तक पहुंचाकर समाधान कराएंगे। विधायक पंकज मलिक ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि सभी मांगों को शासन स्तर पर उठाकर समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय नगर प्रभारी अंशुमान अग्रवाल , अध्यक्ष जय पाल शर्मा , महामंत्री नीरज बंसल , कोषाध्यक्ष अमित राय जैन ,एडवोकेट विपिन मित्तल , प्रमोद त्यागी , विवेक गर्ग, सुभाष मित्तल , प्रवीण धीमान , डॉ पुनीत सिंघल , धारा सिंह पाल , अविरल मित्तल, मोहम्मद तारिक़ , नितिन जैन , सचिन जैन ,आदि मौजूद रहे।
लगातार हो रहे है पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में विकास कार्यः डा. महेश शर्मा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के गांधीनगर स्थित आवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री, संसदीय आवास समिति के चेयरमैन एवं गौतमबुद्धनगर लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा का आगमन हुआ। उनके पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार निरंतर विकास और सुशासन को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार “सबका साथ, सबका विकास” के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है और जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं प्रभावी रूप से लागू की जा रही हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक श्रीचंद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सतीश कुमार शर्मा, उमादत्त शर्मा, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, कैप्टन प्रवीण चैधरी, शरद शर्मा, नावेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, चमन चैहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राजपूत समाज की बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । राजपूत समाज के लोगों की एक आवश्यक मीटिंग अग्रवाल मार्किट मे ठाकुर सुभाष चैहान के प्रतिष्ठान पर हुई। जिसमें मुजफ्फरनगर शहर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति को लगाए जाने के विषय में चर्चा हुई पूर्व में मुजफ्फरनगर से मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी के द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति को लगाने के लिए मिले आश्वासन में काफी समय बीत जाने के बाद भी मूर्ति को लगाए जाने की कोई तैयारी प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही है इस पर रोष व्यक्त किया गया। राजपूत समाज में महाराणा प्रताप की मूर्ति मुजफ्फरनगर शहर में ना लगाए जाने को लेकर काफ़ी रोष है। सभा में सुभाष चैहान ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी से फोन पर बात कर उनसे सभी को मिलने का समय लिया जिस पर ट्रैक किया गया कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर समाज की ओर से रोष व्यक्त किया जाएगा। आज की मीटिंग में अमित पुंडीर,दिवाकर सोलंकी,दिव्यप्रताप राणा,अरुण प्रताप सिंह,नीरज सोलंकी,हर्षित पुंडीर,भारत,अंकुर ठाकुर,,संदीप चैहान,मोनू राणा,भारत, राज़ीव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
सांगीतिक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सांसद खेल महोत्सव 2025-26 के समापन समारोह में जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार सांगीतिक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का आयोजन चैधरी चरण सिंह स्पोट्र्स स्टेडियम में भव्य रूप से किया गया, जहां कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने मंच पर अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया।विद्यार्थियों की इस प्रस्तुति का निर्देशन विद्यालय के संगीत मेंटर श्री प्रवेंद्र सिंह ने किया। उनके मार्गदर्शन में बच्चों ने तालमेल और ऊर्जा के साथ प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्वाति शर्मा और प्रबंधक सचिन गोयल ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के मंच विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समारोह के दौरान प्रधानाचार्या डॉ. स्वाति शर्मा ने जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) भूपेंद्र सिंह यादव का भी आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से विद्यालय के विद्यार्थियों को इस प्रतिष्ठित आयोजन में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिला। यह सहभागिता विद्यालय के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय रही।
युवा अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर अधिवक्ता परिषद् ब्रज मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा युवा अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम राष्ट्रीय सभागार, सिविल बार एसोसिएशन के प्रांगण मे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता प्रमोद, विभाग कार्यवाह (आर एस एस ) ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के विशेष घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से आवाहन किया कि युवा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शाे को अपनाए और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी सभ्यता,संस्कृति एवं अनुशासित चरित्र का निर्माण कर राष्ट्र हित मे कार्य करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता कश्यप , विपिन कश्यप , शशांक अग्रवाल एवं सुनील कुमार मित्तल जीअध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन द्वारा सामूहिक रूप से की गई। कार्यक्रम का संचालन सूरज वर्मा व कार्यक्रम का संयोजन बाल कृष्ण शर्मा ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सलेक चन्द महामंत्री अधिवक्ता परिषद, ठाकुर भूपेन्द्र सिंह ,हरिओम गोयल, सत्येंद्र पुंडीर, अभिषेक गोयल,जोगेंद्र गोयल, विष्णु गर्ग, श्रीअमित वर्मा , अभिषेक गोयल, अरुण शर्मा,नरेन्द्र शर्मा,कुलदीप पुंडीर, रवि दत्त, नरेंद्र प्रजापति, प्रवीण उपाध्याय, शलभ बंसल, अश्विनी कमलकांत कश्यप श्रीमती प्रभा , श्रीमती मानसी, श्रीमती विशु, सुरेखा शाही व अन्य सम्मानित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।।
श्रद्धालुओं की मौनी अमावस्या पर रही भीड
भोपा। मौनी अमावस्या पर सैंकडो श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई तथा मंदिरो के दर्शन कर दान पुण्य किया। माघशीर्ष अमावस्या तिथि पर पौराणिक तीर्थ स्थली एवं भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ मंे सुबह से ही गंगा स्नान के पहंुचने वाले श्रद्धालुओं का तंाता लगा रहा। जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारो श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई तथा शुकतीर्थ स्थित हनुमद्धाम, गणपतिधाम, शिव धाम, दुर्गाधाम तथा शुकदेव मंदिर आदि मंदिरो के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं गरीबों को दान पुण्य कर धर्मलाभ उठाया। शुकतीर्थ पहंुचे श्रद्धालुओं ने शुकतीर्थ के आश्रमों मे पहंुच कर साधु-सन्यासिययोयं के दर्शन किए तथा उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। मौनी अमावस्या जैसे बडे पर्व के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा भीड के मददेनजर पूर्व में ही विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई थी। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पडे। भीड के चलते यातायात व्यवस्था भी की गई ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहे।
भाकियू ने की जिला कार्यकारिणी भंग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) में इस समय संगठनात्मक फेरबदल की तेज आहट सुनाई दे रही है। प्रयागराज में जारी राष्ट्रीय चिंतन शिविर अधिवेशन के अंतिम दिन से पहले ही मुजफ्फरनगर की जिला कार्यकारिणी को भंग करने का बड़ा निर्णय शीर्ष नेतृत्व ने ले लिया। जिले से लेकर नगर, ब्लॉक और तहसील स्तर तक की कमेटियों में अचानक किए गए इस बदलाव ने संगठन में नई हलचल पैदा कर दी है। वहीं प्रदेश युवा प्रभारी के इस्तीफे की सूचना ने भी स्थिति को और गर्म कर दिया, हालांकि हाईकमान ने इसे तत्काल प्रभाव से खारिज कर दिया है।
संगठन में कई महीनों से चल रही आंतरिक चर्चाओं के बीच भारतीय किसान यूनियन ने मुजफ्फरनगर इकाई में व्यापक स्तर पर बदलाव करते हुए जिलास्तरीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। राष्ट्रीय चिंतन शिविर के दौरान आए इस निर्णय को आगामी संगठनात्मक पुनर्गठन का संकेत माना जा रहा है। नेतृत्व के इस कदम के बाद जिलेभर के दर्जनों पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गई हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में नए नामों को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। भाकियू राष्ट्रीय कार्यालय ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर प्रदेश युवा प्रभारी अनुज सिंह के इस्तीफे की खबर फैलने के बाद शीर्ष नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया। मामले को राष्ट्रीय समन्वय समिति के समक्ष रखा गया, जहां अनुज सिंह का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया। समिति का निर्णय है कि नए युवा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक वह पूर्ववत अपने पद पर कार्यरत रहेंगे। इससे संगठन में युवा मोर्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर मानी जा रही है। जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व से मिले आदेशों के अनुसार मुजफ्फरनगर की संपूर्ण जिला कार्यकारिणी को अगले आदेश तक भंग कर दिया गया है। हालांकि, कुछ पदाधिकारियों को उनके पदों पर बरकरार रखा गया है। इनमें ब्लॉक जानसठ, बघरा और बुढ़ाना की ब्लॉक इकाइयाँ यथावत रहेंगी। जिला कार्यकारिणी से श्रीकांत (जिला सचिव, चरथावल) और जयवीर सिंह (जिला उपाध्यक्ष) को रखा गया है। इसी प्रकार महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव, भोकरहेड़ी व सिसौली के नगर अध्यक्ष तथा तहसील अध्यक्ष सदर देव अहलावत को भी बदलाव से बाहर रखा गया है। अन्य सम्पूर्ण जिला, ब्लॉकों, नगर और तहसीलों की कमेटियाँ तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई हैं। भाकियू की मुजफ्फरनगर इकाई में बड़े बदलाव के बाद अब नए पदाधिकारियों की घोषणा को लेकर चर्चाएं तेज हैं। संगठन के भीतर कई पुराने और सक्रिय चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं। साथ ही चिंतन शिविर के दौरान संगठनात्मक सुदृढ़ता और किसान मुद्दों पर नई रणनीति पर भी जोर दिया जा रहा है, जिसके तहत जिलों में नई टीमों के गठन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे व नेताजी सुभाष चंद्र बोस् को भारत रत्न दिया जाएः ललित मोहन शर्मा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । पश्चिम प्रदेश कार्यालय शिवसेना पर शिवसेना व क्रांति सेना के पदाधिकारीयो को एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पश्चिम प्रदेश प्रमुख ललित मोहन जी ओर संचालन मंडल प्रमुख शरद कपूर ने किया बैठक को संबोधित करते हुए ललित मोहन शर्मा जी ने आने वाली 23 जनवरी को पश्चिम प्रदेश के समस्त जिलों में बालासाहेब ठाकरे जी ओर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को बड़े हर्षाे उल्लास के साथ मनाने की सभी जिला प्रमुखों महानगर प्रमुखों से अपील की ओर जनपद लक्ष्मी नगर में भी गत वर्षों की भाती इस वर्ष भी भगवा रैली निकालने के जिला प्रमुखों को निर्देश दिए ओर इसी के साथ उन्होंने बताया किएक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री जी के नाम भेजा जाएगा जिसमे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे और आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देने की मांग की जाएगी इस दौरान मुकेश त्यागी जिला अध्यक्ष क्रांति सेना बिट्टू सिखेड़ा ज़िला अध्यक्ष शिव सेना संजीव वर्मा देवेंद्र चैहान उज्ज्वल पंडित आदित्य कश्यप मोनू कुमार शैलेंद्र शर्मा हम हेमू कश्यप आदि पदाधिकारी मौजूद रहे


