रोजगार की तलाश में रायबरेली से शाहपुर पहुंच गई युवती
मुजफ्फरनगर। रोजगार की तलाश में एक युवती रायबरेली से शाहपुर पहुंच गई। लोगों ने परेशान हाल में देखा तो चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन किया।
इसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी ने टीम भेजकर युवती को जिला मुख्यालय पर बुलाया। यहां से उसके परिजनों को फोन करके बुलाया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 से सूचना प्राप्त हुई कि युवती (18) रायबरेली से शाहपुर पहुंच गई है।
चाइल्ड लाइन टीम ने शाहपुर थाना पहुंचकर विजिट की। युवती को चाइल्डलाइन कार्यालय लाकर काउंसिंलिग की गई। उसने बताया कि वह रोजगार की तलाश में यहां किसी के कहने पर आई है।
उसके पास फोन था, जिसमें कुछ नंबर थे। उन नंबरों पर कॉल करके उसके घर वालों का पता लगाया गया। उसके पिता से बात करके उसे मुजफ्फरनगर बुलाया गया है।
चाइल्ड लाइन निदेशक पूनम शर्मा ने युवती को वन स्टॉप सेंटर के सुपुर्द कर दिया है। उसके उचित पुनर्वासन एवं उसको उसके परिवार के सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।
