Akanksha Dubey मौत मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार
भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Dubey मौत मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद के राजनगर इलाके से हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक समर सिंह को सक्षम कोर्ट में पेश कर उसे वाराणसी लाया जाएगा, जहां पुलिस उससे पूरे मामले मपूछतछ करेगी. गौरतलब है कि Akanksha Dubey का शव सारनाथ के एक होटल से बरामद हुआ था.

