Baghpat News: मिली ‘चौधराहट’ की पगड़ी-रस्म पगड़ी के दौरान भावुक नजर आए जयंत चौधरी
Baghpat News: छपरौली विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान उनके बेटे और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को चौधराहट की पगड़ी सौंपी गई। आज से उन्हें चौधरी जयंत कहा जाएगा।
पिता अजीत सिंह को नमन करते हुए जयंत चौधरी भावुक हो गए और वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपकी आशाओं को कभी टूटने नहीं दूंगा। इस कार्यक्रम में कम से कम 5 से 10 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है।
बता दें स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी कार्यक्रम में खाप मुखियाओं ने जयंत चौधरी को चौधराहट की पगड़ी बांधी। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत भी मौजूद रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री और बरवाला खाप समेत कई खापों के मुखिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मथुरा बिजनौर सहित कई जिलों से समर्थक यहां पहुंचे थे।
छपरौली ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह व उनके बेटे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की कार्यभूमि रही है। छपरौली के लोगों ने रालोद का साथ कभी नहीं छोड़ा। वहीं, चौधरी अजित सिंह के देहांत के बाद आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना वायरस की वजह से यह सभा टाली गई थी। इस दौरान इस विरासत की जिम्मेदारी जयंत चौधरी को सौंपी गई है। अब जयंत सिंह ही अजित सिंह की विरासत संभालेंगे।