Bareilly: कुसुमा की हत्या का खुलासा-बेइज्जती का बदला बताया
Bareilly शाही थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी कुसुमा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दोनों आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। आरोपियों ने बेइज्जती का बदला बताया है। कुसुमा की हत्या 22 जुलाई को उस वक्त कर दी गई थी जब वह चारा लेने खेत जा रही थीं।
पति रमेश ने संदेह के आधार पर रम्पुरा गांव निवासी राजेश व वीरपाल के खिलाफ रिपोर्ट कराई थी कि उसने थोड़ी देर पहले खेत के पास बैठकर सुल्फा निकालते देखा था। इसके बाद से ही दोनों मोबाइल बंद करके फरार हो गए थे। पुलिस की टीमें इनकी गिरफ्तारी में जुटी थीं। इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना की टीम ने सोमवार को दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए।
दोनों आरोपियों ने बताया कि वह लोग भांग और सुल्फा का नशा करते हैं। दोनों उसी बगिया के पास से सुल्फा लेने आते थे जो कुसुमा के पति ने बटाई पर ले रखी थी। कभी कभार रमेश की बगिया में पड़ी चारपाई पर बैठ जाते थे। कुसुमा को इस पर ऐतराज था।

