हिंदू स्वाभिमान दिवस:योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु होने की कामना
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गौरक्ष के पीठाधीश्वर तथा अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर विश्व हिंदू महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 47वां जन्मोत्सव विश्वनाथ मंदिर कूकडा ब्लॉक में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हस्तिनापुर मेरठ प्रांत के सम्भाग प्रभारी देवेंद्र तोमर उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रादेशिक नेता डा. प्रेमपाल सिंह राणा, संजय सिंह सोम और मनोज सैनी उपस्थित हुए।
हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में आयोजित इस समारोह में यज्ञ, हवन एवं पूजा अर्चना के उपरांत मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गयी तथा प्रार्थना की गयी कि उनके संगठन के प्रमुख रहते हुए सनातन धर्म का वर्चस्व बना रहे और प्रदेश में हिंदूवादी ताकते मजबूती के साथ काम करती रहे।
इस अवसर पर पं. मनसुख शर्मा को धर्माचार्य प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, राजकुमार रहेजा को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुरेंद्र गर्ग को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर उपस्थित संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र तोमर ने कहा कि हिंदू संगठनों में यह पहला संगठन है जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ में पंजीकरण के बाद मान्यता दी गयी है इसका पहला सम्मेलन नेपाल के काठमांडू क्षेत्र में आयोजित किया गया था जहां विश्व के अनेक हिंदू संगठनों एवं राष्ट्रों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में बताते हुए कहा कि वे कम उम्र में पहली बार सांसद बने थे और तब से अब तक पांच बार सांसद चुने जा चुके और वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत है संगठन के विस्तार की चर्चा करते हुए नये पदाधिकारियों से कहा कि वे जनहित के कामों पर निगाह रखे और जिले के अधिकारियों से सम्पर्क रखे और यदि कहीं कोई कोतहाही मिले तो उसे संगठन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पहुंचाने का काम करे।
प्रदेश मंत्री संजय सिंह सोम ने कहा कि आगामी वर्षाकाल में पूरे प्रदेश में संगठन की तरफ से वृक्षारोपण अभियान चलेगा। डा. प्रेमपाल सिंह राणा ने कहा कि संगठन का विस्तार शीघ्रता से करे और इसे जनउपयोगी बनाये। कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत शर्मा व सुभाष गौड ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पं. मनसुख शर्मा, सुभाषचंद गौड, राजकुमार रहेजा, देवेंद्र पुंडीर, ब्रजमोहन शर्मा, राजेंद्र प्रताप, शिवेश कुश, सुरेंद्र गर्ग, धीरेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, देवेश कुमार, प्रमोद तिवारी, तरूण, डा. मुकेश त्यागी, मुकेश शर्मा, पं. देवदत्त शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।
