नगर पालिका प्रांगण में 50 लाभार्थियों को 10,000 के लोन का प्रमाण पत्र दिया
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका प्रांगण में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को लोन के प्रमाण पत्र बांटे गए
जिसमें आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि ढाई हजार स्ट्रीट वेंडरों के पंजीकरण किए गए हैं जिनमें से आज पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ५० लाभार्थियों को १०००० के लोन का प्रमाण पत्र दिया गया है
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है जो स्ट्रीट वेंडर को लाभान्वित करती है अगर लाभार्थी द्वारा १०००० का लोन सही समय पर चुकता हो जाता है तो उन्हें दोबारा भी यह सुविधा मिल सकती है
नगर पालिका के द्वारा लगातार को ऋण सुविधा दी जा रही है और यह सुविधा नगर पालिका में पंजीकरण कराने के बाद से लाभार्थी को मिलती है
जिसके अंतर्गत आज ५० व्यक्तियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए है कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट,ईओ नगरपालिका विन्यमणि त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
