चरथावल पुलिस ने 15 घंटे में ही किया 33 डब्बे शहद चोरी की घटना का खुलासा
चरथावल। पुलिस ने 15 घंटे पहले चोरी हुए 33 शहद के डब्बो की चोरी की घटना का 15 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए पुलिस ने चोरी किए गए 33 शहद के डब्बो को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।
चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दूधली स्थित राजेन्द्र के खेत से चोरों ने 33 शहद के डिब्बों को चोरी कर लिया था जिसका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी
चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में बिरालसी चौकी इंचार्ज सन्दीप चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिल कर दो आरोपियों को ग्राम कसौली के जंगल से गिरफ्तार कर लिया
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम धर्मेन्द्र पुत्र रामकुमार व बॉबी पुत्र अमरपाल निवासी थाना ननौता बताए जबकि उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 33 चोरी की गई शहद की पेटियां भी बरामद की है पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।