Muzaffarnagar News: पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया उत्सव, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का हुआ आयोजन, जनपदवासियो को दीं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूम-धाम हर्षोल्लास से मनाया गया। पुलिस लाईन स्थित मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी तथा भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में स्थित मंच पर कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ समस्त जनपद वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज श्री शक्ति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सन्दीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री गजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हेमन्त कुमार, क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत वाजपेयी, प्रतिसार निरीक्षक श्री मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीध्कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे ।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुलिस लाइंस सहित पूरे जनपद भर में श्रद्धापूर्वक उल्लासपूर्वक मनाई गई मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में कई भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं भव्यता के साथ मंदिर भी सजाया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे
यहां पर अपर जिला जज श्री शक्ति सिंह सहित कई न्यायिक अधिकारी एवं कई वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे पुलिस लाइंस की तमाम व्यवस्थाएं रिजर्व पुलिस लाइंस के प्रतिसार निरीक्षक श्री नदीम ने स्वयं अच्छी तरह से की एवं सभी कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुए पुलिस लाइंस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने धूम मचा दी पुलिस लाइंस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्री गौरव शर्मा एवं नवीन कुमार और उनके ग्रुप नवीन जागरण मंडल पार्टी ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
सभी ने वाहवाही की मंच के कार्यक्रमों की तमाम नागरिकों ने दिल खोलकर प्रशंसा की इसके अलावा नई मंडी शिव चौक नगर कोतवाली गांधी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भी तमाम मंदिरों को सजाया गया था एवं भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली पूरा शहर प्रकाशमय हो रहा था पूरे शहर मुजफ्फरनगर में धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई स्थानीय पुलिस लाइन के बाहर यातायात सब इंस्पेक्टर श्री महेश कुमार ने सराहनीय ट्रैफिक व्यवस्था की और कहीं भी जाम नहीं लगने दिया।