उत्तर प्रदेश

Firozabad News: साढ़े 4 कुंतल गांजा बरामद, उड़ीसा से लेकर अलीगढ़ जा रहे थे युवक

Firozabad News:  Shikohabad में दीपोत्सव के दिन एसटीएफ कानपुर और थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। सूचना पर एसटीएफ कानपुर और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नौशेहरा पुल से एक केंटर को पकड़ लिया।तलाशी ली तो उसके आगे के हिस्से में साढ़े 4 कुंतल गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने कैंटर चालक और एक सहयोगी को गिरफ्तार कर केंटर को जब्त कर लिया है। फ़िरोज़ाबाद जिले में काफी समय से नशे का कारोबार बढ़ रहा है, इसे लेकर कई बार बड़े कारोबारियों पर कार्यवाही हुई है, लेकिन नशे का कारोबार फैलता ही जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह ने बताया कानपुर एसटीएफ के प्रभारी लान सिंह को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक केंटर में छिपा कर बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है।

जानकारी होते ही एसटीएफ कानपुर ने टीम के साथ गांजा पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग से जाल बिछा दिया। टीम ने संदेह होने पर नौशेहरा के समीप केंटर को रुकवाया तो चालक तेज रफ्तार से भगाने लगा। संदेह होने पर केंटर की घेराबंदी कर उसे रोक लिया गया। तलाशी के दौरान केंटर के दो पार्ट बनाये हुए मिले।

आगे के हिस्से में गांजा को छिपा कर रखा गया था। पुलिस ने केंटर में भरा गांजा निकाला तो हैरान रह गई। तोल कराई तो गांजा 441 किलो निकला। पकड़े गये युवकों ने अपना नाम पंकज शर्मा पुत्र किशनलाल निवासी तिलौठी सासनी हाथरस और रिंकू शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा निवासी पवन विहार फाउंड्रीनगर आगरा बताया।

पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने बताया कि वह गांजा उड़ीसा से लेकर अलीगढ़ जा रहे थे। शिकोहाबाद में लिखापड़ी कराने के बाद एसटीएफ दोनों युवकों को अपने साथ कानपुर ले गई और जाँच में जुट गई है।

एसटीएफ की कार्यवाही ने शिकोहाबाद कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान निशान लगा दिया इतना नशा का सामान जा रहा था उसे पता नही था। इस संबंध में एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ कानपुर ने बड़ीमात्रा में गांजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =