उत्तर प्रदेश

फर्जी पहचान पत्र बना कर सिम एक्टिवेट करके लोगों से ठगी करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार

फोटोशॉप से फर्जी पहचान पत्र बना कर उससे सिम एक्टिवेट करके लोगों से ठगी करने वाले गैंग के सरगना को साइबर सेल (Cyber Cell) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अब तक फर्जी आईडी (Fake ID) से करीब 4500 सिम एक्टिवेट करवाए थे। आरोपी VI कंपनी का एजेंट है। जिसने पुलिस को ऐसी ऐसी बातें बताई हैं जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है।

साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बृजेश सैनी है, जो गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो VI कंपनी के लिए काम करता है और अब तक अपने साथियों के साथ मिलकर 4000 से ज्यादा सिम एक्टिवेट (SIM Activate) करा चुका है। यह सभी सिम फर्जी आईडी से एक्टिवेट कराए गए थे। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि इन सिम को एक्टिवेट करके इनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाता था।

बताया जा रहा है कि फर्जी आईडी पर एक्टिवेट सिम से लोगों को फोन किए जाते थे। लोगों को फोन पर झांसे में लेकर किसी तरह से उनका ओटीपी या बैंक डिटेल हासिल कर ली जाती थी। इसके बाद ठगी करके सिम को बंद कर दिया जाता था। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी द्वारा फर्जी आईडी पर एक्टिवेट किए गए सिम बेचे भी गए हैं। इससे यह भी साफ है कि आरोपी द्वारा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है। क्योंकि एक्टिवेटेड सिम अगर किसी गलत हाथों में लग जाते तो उसका इस्तेमाल देश विरोधी घटना में भी हो सकता था।

आरोपी से 21 सिम और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस इन मोबाइल फोन की डिटेल खंगालने में लगी हुई है। जिससे यह पता चल पाएगा कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं। यही नहीं मोबाइल से यह डिटेल भी मिलने के आसार हैं कि अब तक कितने लोगों के साथ फर्जी आईडी पर एक्टिवेट सिम से ठगी की गई है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6027 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Language