उत्तर प्रदेश

Ghaziabad News: बिल्लू दुजाना का देर रात पुलिस ने किया एनकाउंटर

Ghaziabad News: पुलिस ने दुजाना गैंग  के कुख्यात इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना को एनकाउंटर में मौत के घाट उतार दिया। पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई में 50 हज़ार के एक और इनामी बदमाश राकेश को भी शुक्रवार को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया।

 शुक्रवार को गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना के बाद मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया इसी दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने के लिए कहा तो वह बैरिकेडिंग तो भागने लगे इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गई और वह दोनों नीचे गिर गए।

जब पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए गई इसी दौरान बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की ओर से भी ताबड़तोड़ जवाबी फायरिंग की गई पुलिस के जवाबी फायरिंग में 50 हज़ार के इनामी बदमाश राकेश को गोली लग गई थी मगर उसका दूसरा साथ ही अंधेरे की वजह से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस इनामी बदमाश राकेश को घायल अवस्था मे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी गोली लगने से घायल हो गए।

गाजियाबाद जनपद में ही शुक्रवार की रात पुलिस ने एक और एनकाउंटर किया, यह एनकाउंटर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुआ। जहां तलाशी अभियान के लिए सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्रा और एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बैरिकेडिंग तोड़ भागने के फिराक में बदमाश तार में फंसकर गिर गए।

 गाजियाबाद पुलिस की ओर से बताया गया कि दुजाना गैंग का एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी बिल्लू, वहीं 50 हज़ार का इनामी बदमाश राकेश तथा उसके अन्य साथी मिलकर हरेंद्र व जितेंद्र की हत्या किए थे। इन दोनों ही बदमाशों के खिलाफ रंगदारी अपहरण और हत्या जैसे संगीन आरोपों के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

जब पुलिस उन बदमाशों को पकड़ने गई तो दुजाना गांव का रहने वाला 1 लाख का इनामी बदमाश बिल्लू उर्फ अवनीश पुलिस पर फायरिंग करने लगा, वहीं जब पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की तो बिल्लू को गोली लग गई। राकेश की तरह ही पुलिस ने बिल्लू को भी अस्पताल में भर्ती करवाने का प्रयास किया मगर तब तक बिल्लू ने दम तोड़ दिया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =