वेतन नहीं मिलने पर कूड़ा वाहन थमे, प्लांट पर कार्य प्रभावित
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में वेतन के लाले पड़ गए हैं। ठेका और किराए पर रखे गए वाहनों के चालकों को वेतन नहीं मिल रहा है। इन वाहनों के पहिए थम गए। चालकों ने वेतन भुगतान नहीं मिलने तक वाहन चलाने से इन्कार कर दिया। कूड़ा वाहनों का संचालन नहीं होने से प्लांट पर काम प्रभावित हो गया। अधिकारियों ने भुगतान के लिए पालिकाध्यक्ष के पाले में गेंद डाली है। पालिका में डलावघरों से कूड़ा उठाने के लिए तीन डंपर और एक पोकलेन मशीन किराए पर ली गई थी।
तीन हजार रुपये रोज एक डंपर का किराया है, जिसके चलते हर माह दो लाख 70 हजार रुपये पालिका पर बनते हैं। पालिका करीब छह माह से पैसा जारी नहीं कर सकी है। ऐसे में मंगलवार को किराए के इन वाहनों के पहिए थम गए। इन वाहनों के जरिए किदवईनगर के कूड़ा प्लांट पर कार्य होता है। पोकलेन मशीन से कूड़े के पहाड़ों को समतल किया जाता है। वाहनों का संचालन रुकने के कारण कूड़ा प्लांट पर भी कार्य प्रभावित हो गया है। प्लांट पर लगभग 77 हजार मीट्रिक टन कूड़ा पड़ा हुआ है, जिसका निस्तारण करने में परेशानियां हो गई हैं।
ठेका चालकों को दस माह से नहीं मिला वेतन-पालिका में कूड़ा वाहन चलाने के लिए ठेके पर चालक रखे गए हैं। इनमें शमशाद, शहजाद, रोबीपाल, रविद्र, मुदस्सिर, फहीम, विकास, राजेश, मतलूब, राजेश डलावघरों से कूड़ा उठाने का कार्य करते हैं। यह पालिका के भारी वाहनों को चलाने के साथ कूड़ा ले जाकर किदवईनगर में डालते हैं। इन लोगों को अप्रैल से वेतन नहीं मिल सका है। इस कारण कार्य करने में परेशानियां हो गई हैं।
इसको लेकर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश उटवाल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर भुगतान की मांग रखी है, लेकिन फिलहाल पालिका अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। बोर्ड बैठक में रखा गया था मुद्दा-ठेका और किराए के वाहनों का पैसा देने के लिए बोर्ड बैठक का अनुमोदन चाहिए। इसको लेकर मुद्दा बोर्ड बैठक में भी रखा गया, लेकिन बैठक विवादित हो गई। हालांकि मंडलायुक्त के यहां से बैठक का पटाक्षेप भी हो गया है।
पालिका भुगतान के लिए नहीं चेत रही है। कुछ ठेका वाहन चालकों और किराए पर लिए गए वाहनों का भुगतान नहीं हो सका है। तीन डंपर और पोकलेन मशीन का संचालन रुक गया। इस कारण किदवईनगर के प्लांट पर कार्य प्रभावित हो गया। भुगतान के लिए फाइल तैयार कराई जा रही है।-डा. आरएस राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर पालिका।

