Ghaziabad News: रिटायर्ड बुजुर्गों को शिकार बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरकारी डिपार्टमेंट के लोगों की मिलीभगत का शक
Ghaziabad News: इंदिरापुरम पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। प्रोविडेंट फंड डिपार्टमेंट का डाटा हासिल करके उन बुजुर्गों को शिकार बनाते थे, जिनका प्रोविडेंट फंड मेच्योरिटी की तरफ पहुंच गया होता था। उन लोगों को कहते थे कि हम आपको आपके प्रोविडेंट फंड के रुपए आसानी से दिलवा देंगे। इसकी एवज में मोटी रकम वसूल लिया करते थे।
पुलिस इस बात को खुद मान रही है, कि मामले में किसी सरकारी डिपार्टमेंट के लोग शामिल हो सकते हैं। उन्हीं के माध्यम से आरोपियों को बुजुर्ग रिटायर लोगों का डाटा मिल जाता था। पुलिस को लंबे समय से इस गैंग की शिकायत मिल रही थी। इस गैंग के तार महाराष्ट्र और गुजरात तक भी फैले हुए हैं। इन्होंने कई राज्यों के लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी अंजाम दी है। इस गैंग में शामिल युवती की तलाश पुलिस कर रही है। युवती अपनी मीठी बातों में उलझा कर बुजुर्ग लोगों को शिकार बना लिया करती थी।
