डिजिटल मार्केटिंग विषय पर IIA कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। IIA कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गयी । बैठक का शुभारम्भ चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व सभी उद्यमियों का स्वागत करके किया गया। चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि जल्द ही एक जरनल मीटिंग पैकिंग विषय पर आयोजित की जाएगी।
कार्यकारिणी बैठक का सफल संचालन आईआईए के सचिव अमित जैन द्वारा किया गया। मेरठ से पधारे डिजिटल मार्केटिंग विषय के जानकार सुमित अंबेरिया ने उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों को समझाया की हम गूगल,फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और लिंकन आदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हम अपने व्यापार को केसे बढ़ा सकते है और इसको इन माध्यमों से किस प्रकार से अपने ब्रांड की ब्रांडिंग कर सकते हैं।
इस पर विस्तार से जानकारी देते हुए सुमित ने मेंबर्स के प्रश्नों का उत्तर देते हुए विस्तार से जानकारीयां दी। चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने केंद्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा निर्धारित सदस्यता शुल्क बैठक में उपस्थित उद्यमियों के साथ चर्चा करके सर्वसम्मति से ध्वनि मत द्वारा पास कराया। इसी बैठक में पानीपत से पधारे विजय चौहान जो रविंद्र कुमार जैन लुनार इलेक्ट्रो के साथ सोलर एनर्जी पर कार्य कर रहे हैं, ने बताया की आप अपने उद्योगो में सोलर सेटअप लगवाकर, अपने पावर बिल को कम करके, अपनी उत्पादन लागत में भारी कटौती करके मुनाफा कमा सकते हैं
के बारे में सभी उद्योगपतियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी और सभी उद्यमियों के प्रश्नों का विस्तार पूर्वक उत्तर दिया। आईआईए के उपाध्यक्ष मनीष भाटिया ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का भारी संख्या में पधारने पर आभार जताया। बैठक में सर्वश्री नीरज केडिया चक्रधर केमिकल, कुशपुरी पूरी इंडस्ट्रीज, अमित जैन दयाचंद इंजीनियरिंग, सुधीर गोयल कोल्ड स्टोरेज, मनोज अरोरा, पंकज जैन गांधी टेंट, अमित गर्ग सिल्वरटन पेपर, मनीष भाटिया कृष्णांचल पेपर, सुशील अग्रवाल सप्तम डेकोर, दीपक सिंघल, राहुल मित्तल, उमेश गोयल एडवोकेट, अमन गुप्ता मारवाड़ी सॉफ्टवेयर, समर्थ जैन, राज शाह अशोका लैमिनेट, अरविन्द मित्तल, रविन्द्र सिंघल स्वास्तिक पेस्टिसाइड्स, पंकज मोहन गर्ग हिमगिरि मेटल्स, संजीव मित्तल ज्योति इंजीनियरिंग, अरविन्द गुप्ता मिलटेक, प्रवीण गोयल स्वास्तिक इंडिया, मुकुल गोयल हाइलेक्स, सुधीर अग्रवाल हिमालय एडवरटाइजिंग, प्रगति कुमार सीए, डॉ० यशपाल सिंह, कपिल मित्तल, अनुज कुच्छल मैनेजमेंट कंसल्टेंट, सीए अतुल अग्रवाल, नईम चांद फाउंड्री, रविंद्र कुमार जैन लुनार, पी के गर्ग आदि भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।