Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

पहल: छात्राओ ने ऑनलाइन ग्रीटिंग कार्ड भेजकर दी ईद की मुबारकबाद

शाहपुर। शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर की छात्राएँ कोरोना कोविड -१९ महामारी के चलते इस बार भले ही एक दूसरे को गले मिल कर मुबारकबाद न दे पाई हो किन्तु विद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा हेतु बनाये गए ग्रुप के माध्यम से सभी छात्राओ ने आपस में एक दूसरे को व्हाट्सएप द्वारा सुंदर सुंदर ग्रीटिंग कार्ड भेजकर ईद की मुबारकबाद दी।

ईद के इस मौके पर विद्यालय की ओर से संस्था की अध्यापिकाओं के मार्ग दर्शन में छात्राओं की एक मेहंदी प्रतियोगिता का भी ऑनलाइन आयोजन गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओ ने अपने अपने हाथों पर बहुत ही सुंदर और आकर्षक मेहंदी के डिज़ाइन बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ईद के इस मौके पर ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने वाली छात्राओं में शीबा, सबा,रहनुमा, बुशरा,सिमरन, आईला, तस्लीम, सानिया अंसारी आदि के कार्ड्स निर्णायक मंडल द्वारा पसन्द किये गए।

मेहंदी प्रतियोगिता में.इंटरमीडिएट स्तर पर बुशरा प्रवीन, रहनुमा, खुशनुमा, वंशिका, शीबा,तसलीम, आईला, प्राची,इशिका,ि रंकी, सदफ, सिमरन व हाई स्कूल स्तर पर नरगिस, मुस्कान, शहरीन, सानिया अंसारी, महकनाज, किसाजहरा, अंजली सैनी, इशिका, बुशरा, शगुफ्ता व सदफ खान तथा जूनियर स्तर पर अलीना,इकरा,सोफिया,नविस्ता ,सायमा,नाजिया, जुबैरिया,शीबा के डिज़ाइन निर्णायक मंडल द्वारा पसन्द किये गए।

निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्या उषा अस्थाना, रिंकी रानी, आदेश, शिवानी अरोरा व अंजलि सम्मलित रही।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव एवं प्रबन्धक अरविन्द कुमार गुप्ता ने सभी छात्राओं को ईद की मुबारकबाद दी। 

उनके इस रचनात्मक कार्य की सराहना करते हुए उक्त प्रतियोगिताओ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय खुलने पर पुरस्कार देने की घोषणा की।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =