Religious

घर में रखी चीजों का Vastu के विपरीत होना बेहद अशुभ माना जाता है

Vastu: आपके घर में ऐसी कई चीजें हो सकती हैं, जो दिखने में बेहद मामूली हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से उसका बड़ा महत्व होता है ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अक्सर लोग शास्त्रों की जानकारी के अभाव में जाने-अनजाने में इन चीजों का घर में गलत जगह और गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, आइए जानते हैं घर में वास्तु के हिसाब से एक छोटी सी गलती आपको कितनी भारी पड़ सकती है.

१:-मुख्य द्वार:पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि घर के मुख्य द्वार पर हमेशा अंधेरा रखना बेहद अशुभ माना जाता है, मुख्य द्वार का रंग रोगन ठीक न होना या आकर्षक न होना भी अशुभ होता है, इससे आपके जीवन में आने वाले सफलता के अवसर कम हो जाते हैं.

२:-घर मे चित्र या पोस्टर:–  घर में किसी गलत चित्र का इस्तेमाल भी अशुभ होता है, चित्रों पर धूल जमा होना, एक साथ बहुत सारे चित्रों का लगा होना ठीक नहीं माना जाता है, इससे घर मे वाद विवाद ज्यादा होता है और रिश्ते खराब होते है.!

३:-घर मे जूते चप्पल ओर बस्त्र:–  घर मे कपड़ों और जूते चप्पलों को प्रयोग के बाद इधर-उधर फेंक देना भी अशुभ होता है, जूतों और कपड़ों की अलमारी को हमेशा अव्यस्थित रखने से धन की बर्बादी होती है, करियर में भी उतार-चढ़ाव आता रहता है.!

४:- पानी बर्बादी:– घर में पानी की बर्बादी करना, घर की टंकियों से अनावश्यक पानी का बहना, जरूरत से ज्यादा पानी का प्रयोग भी सही नहीं है, इससे स्वास्थ्य की समस्याएं लगी रहती हैं, मानसिक रूप से कमजोरी आती है.!

५:-घर मे पुरानी बस्तुएं:– घर मे पुराने कपड़े-जूते रखना या पुरानी अनुपयोगी चीजों को घर मे जमा करने से राहु खराब होता है, घर मे बीमारियां और चिंताएं बढ़ती हैं.!

६:-खराव बिजली की बस्तुएं:–  घर में सब जगह पर प्रकाश की व्यवस्था न होना या फ्यूज बल्ब का इस्तेमाल करना भी दिक्कत देता है, बिजली के खराब उपकरणों को घर में इस्तेमाल ना करें, इससे अनावश्यक तनाव होता है और घर के बच्चों की स्थिति खराब हो जाती है.!

७:-दरबाजो से आवाज:–  घर के दरवाजों का सही तरीके से न खुलना बंद होना या दरवाजों से जोर-जोर से आवाज आना गृह क्लेश की दस्तक होता है, इससे घर के लोगो के आपसी रिश्ते खराब होते हैं.

वास्तु: इन आम गलतियों के कारण घर में आती है गरीबी..

 

Religious Desk

धर्म के गूढ़ रहस्यों और ज्ञान को जनमानस तक सरल भाषा में पहुंचा रहे श्री रवींद्र जायसवाल (द्वारिकाधीश डिवाइनमार्ट,वृंदावन) इस सेक्शन के वरिष्ठ सामग्री संपादक और वास्तु विशेषज्ञ हैं। वह धार्मिक और ज्योतिष संबंधी विषयों पर लिखते हैं।

Religious Desk has 261 posts and counting. See all posts by Religious Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =