उत्तर प्रदेश

Jalaun News: दुकानदार को चकमा देकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुआ झाडू खरीदने आया युवक

Jalaun News:  युवक  दुकान पर रखे रुपए से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह आंखों में धूल झोंककर भागने में सफल रहा।घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गई। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूट करने वाले युवक की खोजबीन का शुरू कर दी है । वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में युवक की पहचान करने में जुटी।

झाडू खरीदने आया

जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र (Urai police station) के मुख्य चौराहा घंटाघर पर घटना  हुई। जहां पर उरई निवासी दुकानदार घंटाघर स्थित चौराहे पर अपनी जनरल स्टोर की दुकान खोले हुये थे। उन्होंने बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर अपनी दुकान पर रखा हुआ था, उसी दौरान उनकी दुकान पर एक 17 साल का युवक झाडू खरीदने आया।

युवक ने दुकानदार को बेबकूफ बनाने के लिये अपने कुछ रुपये नीचे गिरा दिये और दुकानदार को उठाने के लिये कहा, जब दुकानदार उस रुपये को नीचे झुककर उठाने लगे, इसी का फायदा उठाकर युवक ने दुकानदार के झोले में रखे 50 हजार रुपए उठा लिए और मौके से भाग गया।

जब दुकानदार ने यह देखा तो उसने शोर मचाया उसी दौरान सामने बैठे एक दुकानदार ने उस युवक का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन युवक उस दुकानदार को चकमा देकर मौके से भाग गया।

इस घटना से उस इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह सीओ विजय आनंद तथा उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तो उसमें रुपए लूट करके भाग रहे उस युवक को देखा गया जिस आधार पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उस युवक की तलाश में जुट गई है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 13592 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =