उत्तर प्रदेश

Kanpur News: भिड़ंत- ट्रेलर व ट्रक आग के गोले में हुए तब्दील,तीन लोग जल गए जिंदा

Kanpur News: अमौली गांवके पास रविवार तड़के खाली ट्रेलर एमपी की ओर जा रहा था और छतरपुर से जौं लादकर ट्रक कानपुर की तरफ आ रहा था। तभी ट्रक व ट्रेलर में आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक व ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। वहीं भिड़ंत के दौरान ट्रक व ट्रेलर में अचानक आग लग गई।

टक्कर के दौरान ट्रक व ट्रेलर में अचानक आग लग गई, ट्रक व ट्रेलर आग के गोले में तब्दील हो गए। हादसे के दौरान चालक व क्लीनर समेत तीन लोग केबिन में फंस गए, जिसके चलते क्लीनर व चालक समेत तीन लोग जिंदा जल गए।

हादसे के दौरान क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी होते राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से कड़ी मशक्कत के दौरान आग पर काबू पाया।

कानपुर के थाना सजेती के अंतर्गत कानपुर – हमीरपुर राष्ट्रीय राज मार्ग अमौली गांव के पास रविवार तड़के ट्रक व ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक व ट्रेलर आग के गोले में तब्दील हो गए, जिसमें दोनों चालक समेत तीन लोग जिंदा जल गए। वहीं हादसे के वक्त ट्रक क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी। इस घटना के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग  पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की मदद से कड़ी मशक्कत के दौरान आग पर काबू पाया।

आग पर काबू पाने के दौरान पुलिस ने आग पर काबू पाने के दौरान केबिन में जले हुए क्लीनर व चालक के अवशेषों को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है,

घटना के दौरान बचे हुए ट्रक क्लीनर को पुलिस ने युवक को आनन फानन में सीएचसी घाटमपुर प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक व ट्रेलर को रोड किनारे लगवाते हुए जाम को खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eleven =