योग शिविर मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कपिलदेव: नियमित योग करने की अपील की
मुजफ्फरनगर। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सभी नागरिको से स्वास्थ्य हित मे नियमित योग करने की अपील की।
गांधी कालोनी गांधीवाटिका स्थित गांधी कालोनी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के तत्वाधान मे हाउसिंग सोसायटी सभाग में विश्व योग दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित योग शिविर मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने संस्था के पदाधिकारियो व क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ योगाभ्यास किया।
जिसके पश्चात उन्होने सभी से योग को अपने जीवन मे शामिल करने अर्थात निरोगी रहने के लिए योग को अपनाने की अपील की। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि योग से समस्त रोग दूर होते हैं।
अतः सिर्फ योग दिवस पर ही नही बल्कि नित्यप्रति योगाभ्यास जरूरी है। अपने शरीर को स्वस्थ तथा मस्तिष्क को शान्त रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन की भागदौड व अन्य कामो मे से खुद के लिए कुछ समय निकाल कर योगाभ्यास करना चाहिए।
उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी प्रेमी छाबडा,सभासद विवेक चुघ,पूर्व सभासद पवन अरोरा,कपिल पाहूजा,चन्नी बेदी,विशाल गर्ग,अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।

