उत्तर प्रदेश

विश्व को Corona महामारी से निजात दिलाने के लिए महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना: स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी के निर्देशन में मंत्रोचार और हवन पूजन के साथ श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में महामृत्युंजय यंत्र स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूरे सावन माह तक चले कार्यक्रम में प्रतिदिन रुद्राभिषेक और हवन पूजन अलग अलग यजमानों के साथ किया गया।

जिसमें प्रत्येक सोमवार को यंत्र की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि पूरे विश्व को Corona महामारी से निजात दिलाने की कामना से महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना की गई है। हरिद्वार में ये पहला यंत्र स्थापित किया गया है।

हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को यंत्र का दर्शन करने मात्र से आरोग्यता की प्राप्ति होगी। हरे राम आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि महामृत्युंजय यंत्र की पूजा करने से एकादश रुद्र लिंग की पूजा के समान फल प्राप्त होता है। महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज ने कहा कि मृत्यु पर विजय प्राप्त करने वाले यंत्र महामृत्युंजय यंत्र का दर्शन करने मात्र से ही ही लोगों के सभी रोग शोक दूर होंगे इसमें तनिक भी संशय नहीं है।

भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉ0 स्वामी प्रेमानंद महाराज, विशिष्ट रूप से पधार कर विश्व कल्याण के लिए संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि उन्होंने जन कल्याण की कामना से हरिद्वार में एक अद्भुत महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना की है। हिसार से पधारे महामृत्युंजय यंत्र के प्रणेता एवं महामृत्युंजय चालीसा के रचीयता स्वामी सहजानंद हरिद्वार में वर्ष में हजारों अस्थियों का विसर्जन किया जाता है।

कई अस्थियां ऐसे लोगों की होती है। जिनकी अकाल मृत्यु होती हैं। ऐसे लोगों की आत्मा को शांति नहीं मिलती और ये भटकती रहती हैं जिससे हरिद्वार में नकारात्मक प्रभाव बढ़ रहा है। महामृत्युंजय यंत्र स्थापित होने से हरिद्वार की नकारात्मकता कम होगी। सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होगा।

महामृत्युंजय श्री यंत्र की स्थापना के पावन उत्सव पर श्री प्राचीन अवधूत मंडलाश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद सरस्वती महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद, उमेश मुनि, महंत प्रेमदास और संस्कृत जगत के प्रकांड विद्वान् डॉक्टर चंद्रभूषण शुक्ला विशिष्ट रूप से उपस्थित हुए।

आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने समस्त विद्वान् संत महामंडलेश्वरो का हार्दिक स्वागत किया। अंत में कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन के साथ महामृत्युंजय यंत्र स्थापना कार्यक्रम का समापन किया गया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20248 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − three =