Muzaffarnagar : युवा संस्कारवान होना बेहद जरूरीः महामंडलेश्वर परमानन्द गिरी
Muzaffarnagar । श्रीराम जन्मभूमि न्यास के ट्रस्टी एवं अखण्ड परमनाम संस्था से जुडे 92 वर्षीय महामंडलेश्वर स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि धर्म और मजहब को एक साथ ना जोडा जाए।
क्योंकि कोई भी मजहब आपस मे शत्रुता करना नही सिखाता। आज का युवा वर्ग धर्म से विमुख हो रहा है। तो ऐसे मे आवश्यक्ता है कि युवाओं को संस्कारवान बनाया जाये। ताकि भारतीय संस्कृति की रक्षा हो सके।
सिद्धार्थ कालोनी स्थित उद्यमी सतीश अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीराम जन्मभूमि न्यास के ट्रस्टी महामंडलेश्वर परमानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ होने से सन्त समाज मे बेहद प्रसन्नता है। लम्बे समय से सन्त समाज मंदिर निर्माण कराने की पैरवी करता रहा है। अब जिस दिन रामलला विधिवत रूप से जन्म स्थान पर विराजमान हो जायेंगे तो वह सभी के लिए गौरव का क्षण होगा।
एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होने कहा कि आज आवश्यक्ता है कि युवाओ को संस्कारवान बनाया जाए। ताकि भारतीय संस्कृति की रक्षा हो सके। उन्होने कहा कि केवल गौशाला बनाने से ही गौमाता की रक्षा नही हो सकती। उसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति जागरूक बने एवं गउ का संरक्षण करे। बीमार तथा कम दूध देने वाली गायो को सडको पर ना छोडे। उन्हे सीधे गौशाला भेजा जाए।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल मे जहंा हिन्दुओ का सम्मान बढा है। वहीं मंदिरो का जिर्णोद्धार भी हुआ है। आने वाले 2024 के चुनाव मे नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। क्योंकि फिलहाल उनका कोई विकल्प नही है।
सन्त समाज के राष्ट्रीय सचिव एवं श्री निरंजनी पंचायती अखाडा हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी जयति मयानन्द ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सन्त समाज बेहद उत्साहित है। शीघ्र ही मंदिर निर्माण होगा और रामलला जन्म स्थान पर विराजमान होंगे। इस दौरान उद्यमी सतीश अग्रवाल के अलावा विहिप से जुडे राधेश्याम विश्वकर्मा, संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के उपाध्यक्ष महेन्द्र आचार्य, प्रवीण कुमार मुम्बई आदि मौजूद रहे।
रोजगार मेला आयोजित
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभागार में रोजगार मिशन के अंतर्गत वृहद रोजगार मेला’ जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने इस मेले में चयनित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस रोजगार मेले में जनपद और एन.सी.आर. एवं अन्य राज्यों से लगभग २७ कंपनियों की सहभागिता रही । कॉलिज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल ,सेवा योजन अधिकारी श्रीमती पारुल सिंघल, सहायक सेवा योजना अधिकारी सुश्री सोनाली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।