News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
बुढ़ाना। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील बुढाना पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय द्वारा तहसील बुढाना मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। बुढाना तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी फुगाना, क्षेत्राधिकारी बुढाना, उपजिलाधिकारी बुढाना सहित प्रशासन, पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

20 नवम्बर से शुरू होगा बाबा खाअूश्याम का जन्मोत्सवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में भगवान श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव का 5 दिवसीय आयोजन 20 नवम्बर से शुरू होगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए आयोजन समिति के भीमसैन कंसल व अनिल गोयल ने बताया कि भगवान खाटूश्याम का पांच दिवसीय जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन 20 नवम्बर दिन सोमवार को प्रातः दस बजे से मंदिर प्रागंण से शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा मंदिर प्रागंण से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से परिक्रमा करते हुए शहर में पहुंचेगी तथा वहां शहर की परिक्रमा करने के उपरान्त वापस मंदिर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में दिल्ली के सुप्रसिद्ध बैण्ड हीरा सिन्धी बाबा के रथ की अगुवानी करेंगे। शोभायात्रा में चार बैण्ड व दस झाकियां शामिल रहेगी। खाटूश्याम यात्रा के लिए नगर को तौरणद्वारों से सजाया जा रहा है। 21 नवम्बर दिन मंगलवार को सायं सात बजे से मेंहदी उत्सव आयोजित होगा। 22 नवम्बर को मंदिर प्रागंण में निशान वितरण किया जायेगा। 23 नवम्बर को सवेरे नौ बजे एकादशी की भव्य निशान यात्रा शिवचैक से प्रारम्भ होकर खाटूश्याम मंदिर पहुंचेगी। दिनांक 23 नवम्बर को ही एकादशी कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपस्थित टीवी कलाकार रामकुमार लक्खा व अन्य कलाकार शामिल होगे। शुक्रवार 24 नवम्बर को बधाई उत्सव होगा व सायं सात बजे विशाल भंडारा होगा। पे्रसवार्ता में भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चचा जेपी गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेंद्र कुमार, विकास अग्रवाल, नीरज गोयल, शंशाक राणा, अनुज गोयल, नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, अमित गुप्ता, नवीन अग्रवाल, प्रतीिक कंसल, शुभम तायल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल, अग्रिम सिंघल, तुषाार गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

चैथी पुण्यतिथि मनाई
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में विद्यालय कमेटी के पूर्व सचिव स्वर्गीय सुरेन्द्र कुमार सिंधी की चैथी पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
एम.जी. पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय कमेटी के पूर्व सचिव स्वर्गीय सुरेन्द्र कुमार सिंधी की चैथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इसमें मुख्य रूप से एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सतीश चन्द गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री रोहित सिंघल और प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंधी के चित्र पर माल्र्यापण करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सतीश चन्द गोयल ने अपने सम्बोधन में स्कूल के पूर्व सचिव स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंधी के योगदान को याद करते हुए उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबूजी हरबंस लाल गोयल के साथ मिलकर उन्होंने हमेशा ही कर्म को सर्वोपरि माना और उस रास्ते पर जीवन भर चले। उनके जीवन से हमें भी सीखने को बहुत कुछ मिला। आज हम दिल की गहराईयों से उनका अनुसरण कर रहे हैं। वो अपने विचारों, परिश्रम और मार्गदर्शन के रूप में हमारे बीच आज भी जीवित हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने भावनाओं के साथ उनका स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए जो मार्गदर्शन किया, वो सराहनीय रहा। हम आज भी उनके जीवन संघर्ष को याद करते हुए एक परिवार के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती निर्मला वर्मा एवं श्रीमती सुषमा गर्ग द्वारा भी अपनी भावनाएं प्रकट की गईं। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया और श्रद्धांजलि दी गई।

 

हत्या का खुलासाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्राणीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत बाजपेई के कुशल नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ हत्याभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता की निशादेही से मृतक के चप्पल, टोपा आदि बरामद किए गए। अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ११ नवम्बर को अरसलान पुत्र शहजाद निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर घर के बाहर से घुम हो गया था। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ककरौली पुलिस द्वारा तत्काल सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। १३ नवम्बर को अरसलान उपरोक्त का शव ग्राम तेवडा तालाब के पास बरामद हुआ था। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना ककरौली पर टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ०१ हत्याभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ता आसिफा पत्नी गय्यूर निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मेरा और मेरी पडोसन दानिसता का घर आमने सामने है। दानिसता पिछले डेढ साल से मुझ से मन मुटाव रखती थी मै जब भी उसके घर चली जाती तो वह हमेशा मेरी बेइज्जती करती थी मेरे बच्चो को भी अपने बच्चो के साथ खेलने नही देती थी। कुछ दिन पहले मै उसके घर गयी तो उसने मुझे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया था। मैने उस दिन ही उससे बदला लेने का मन बना लिया था। दिनांक ११.११.२०२३ को अरसलान घर से बाहर खेलने के निकला जैसे ही वह मेरे घर के पास आया तो मैने मौका देखकर उसका हाथ पकडा और घर के अन्दर ले गयी और रात मे मौका देखकर अरसलान को दूसरे कमरे में ले जाकर रस्सी से गला घोटकर मार दिया तथा उसकी लाश को दो कट्टो में भर कर तालाब के किनारे फेंक आयी थी।
जिसके कब्जे से आलाकत्ल रस्सी, ०२ कट्टे (घटना में प्रयुक्त), चप्पल व टोपा (मृतक के) शामिल रहे। अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनील कसाना, उ०नि० नीरज यादव, मशकूर अली, महेन्द्र सिंह, है. कां. विजय मावी, प्रेमचंद शर्मा, कां. मोनपाल सिंह, सचिन कुन्तल, महिला कां. प्रीति जादौनथाना ककरौली शामिल रहे।

 

युवा संस्कारवान होना बेहद जरूरीः महामंडलेश्वर परमानन्द गिरीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के ट्रस्टी एवं अखण्ड परमनाम संस्था से जुडे 92 वर्षीय महामंडलेश्वर स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि धर्म और मजहब को एक साथ ना जोडा जाए।
क्योंकि कोई भी मजहब आपस मे शत्रुता करना नही सिखाता। आज का युवा वर्ग धर्म से विमुख हो रहा है। तो ऐसे मे आवश्यक्ता है कि युवाओं को संस्कारवान बनाया जाये। ताकि भारतीय संस्कृति की रक्षा हो सके।
सिद्धार्थ कालोनी स्थित उद्यमी सतीश अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीराम जन्मभूमि न्यास के ट्रस्टी महामंडलेश्वर परमानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ होने से सन्त समाज मे बेहद प्रसन्नता है। लम्बे समय से सन्त समाज मंदिर निर्माण कराने की पैरवी करता रहा है। अब जिस दिन रामलला विधिवत रूप से जन्म स्थान पर विराजमान हो जायेंगे तो वह सभी के लिए गौरव का क्षण होगा। एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होने कहा कि आज आवश्यक्ता है कि युवाओ को संस्कारवान बनाया जाए। ताकि भारतीय संस्कृति की रक्षा हो सके। उन्होने कहा कि केवल गौशाला बनाने से ही गौमाता की रक्षा नही हो सकती। उसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति जागरूक बने एवं गउ का संरक्षण करे। बीमार तथा कम दूध देने वाली गायो को सडको पर ना छोडे। उन्हे सीधे गौशाला भेजा जाए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल मे जहंा हिन्दुओ का सम्मान बढा है। वहीं मंदिरो का जिर्णोद्धार भी हुआ है। आने वाले 2024 के चुनाव मे नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। क्योंकि फिलहाल उनका कोई विकल्प नही है। सन्त समाज के राष्ट्रीय सचिव एवं श्री निरंजनी पंचायती अखाडा हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी जयति मयानन्द ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सन्त समाज बेहद उत्साहित है। शीघ्र ही मंदिर निर्माण होगा और रामलला जन्म स्थान पर विराजमान होंगे। इस दौरान उद्यमी सतीश अग्रवाल के अलावा विहिप से जुडे राधेश्याम विश्वकर्मा, संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के उपाध्यक्ष महेन्द्र आचार्य, प्रवीण कुमार मुम्बई आदि मौजूद रहे।

 

रोजगार मेला आयोजित
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभागार में रोजगार मिशन के अंतर्गत वृहद रोजगार मेला’ जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने इस मेले में चयनित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस रोजगार मेले में जनपद और एन.सी.आर. एवं अन्य राज्यों से लगभग २७ कंपनियों की सहभागिता रही । कॉलिज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल ,सेवा योजन अधिकारी श्रीमती पारुल सिंघल, सहायक सेवा योजना अधिकारी सुश्री सोनाली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

चोरी का किया पुलिस ने खुलासा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के कुशल निर्देशन में थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आदेश कुमार व उनकी टीम ने मात्र कुछ घण्टों में ही चोरी की घटना का खुलासा कर शातिर चोर को चोरी के २ सिलेंडर व बैटरा सहित सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। उल्लेखनीय हैं कि १७ नवम्बर को अंकुर चैहान पुत्र भूपेन्द्र सिह नि० कचहरी परिसर थाना सि०ला० मु०नगर ने रात्री मे अज्ञात चोर द्वारा कचहरी में चाय कैंटिन से शटर उठाकर गैस सिलेन्डर बैटरा व बर्तन आदि सामान चोरी करने के सम्बन्ध मे प्रा०पत्र दिया जिस पर मामला पंजीकृत किया गया था और उक्त घटना के खुलासे के लिए थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने एक टीम गठित कर उपनिरीक्षक आदेश कुमार व उनकी टीम को लगाया गया था जिसपर उक्त घटना का खुलासा करते हुए उपनिरीक्षक आदेश कुमार व उनकी टीम ने मात्र ३६ घंटे के भीतर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के माल सहित अभि० पंकज कुमार पुत्र महेन्द्र चन्द्र निवासी रामलीला टीला थाना कोतवाली मु०नगर को जनरल गेस्ट हाउस आनन्द भवन के सामने रूडकी रोड से गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुए ०२ गैस सिलेन्डर इंडेन कम्पनी के व ०१ बड़ा बैटरा भी बरामद किया हैं। पकड़े गये अभियुक्त को थाना सिविल लाईन पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।

 

निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। पशुपालन विभाग के सीवीओ डॉ जितेंद्र गुप्ता मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर, डॉ नीलम सचान, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर मुजफ्फरनगर, डॉ अरविंद मलिक पशुधन प्रसार अधिकारीयों ने गुड मंडी नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण किया तथा सभी रजिस्टर चेक किये। सीवीओ ने छोटे गोवंशों को अपने हाथों से हरा चारा खिलाया। गौशाला की टीम ने ठंड से बचने के लिए गोवंश के ऊपर टीन सेट डलवाने की मांग की। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष अनुज चैधरी, राजेश ठेकेदार, सचिन बिरला, प्रदीप, नितिन आदि उपस्थित रहे।

 

प्रतियोगिता का आयोजन
भोपा। जीएसएस एकेडमी स्कूल भोपा के खेल परिसर में डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने उद्घाटन किया । प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय किया और खिलाड़ियों को प्रेरक संबोधन दिया । प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य , शिक्षक ,कोच एवं भा.ज.पा.पदाधिकारी व अनेक गणमान्य नागरिक भी रहे।

 

संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील सदर पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया महोदय एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा तहसील सदर मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। सीडीओ द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारीध्कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सदर तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नई मण्ड़ी सहित प्रशासन, पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। छठ पर्व एवं कार्तिक गंगा स्नान को लेकर जनपद पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण व चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि वित्तीय संस्थानों पर की गयी चेकिंग तथा सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संदिग्धों से की गयी पूछताछ। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त थाना/चैकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चैकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई तथा संदिग्धों से पूछताछ की गयी। साथ ही अन्तर्जनपदीय बॉर्डर/हाइवे पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गई।

 

रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म इंटर कॉलेज निकट रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर में ईएलसी, स्वीप योजना के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य सोहन पाल के दिशा निर्देशन में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग २० प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। सीनियर वर्ग में ज्योति, राहिना वह निकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्राची, विद्या व संध्या प्रथम स्थान पर रहीं। खुशी शिवानी दूसरे स्थान पर रहीं। सब जूनियर वर्ग में ओलिविया व गौरी प्रथम स्थान पर, दिव्या और वंशिका दूसरे स्थान पर, सिधांशी गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संयोजक डॉ राजबल सैनी ने बताया कि रंगोली में प्रतिभागियों ने सन्देश दिया कि ’देश के विकास में देना अपना योगदान । हर हाल में करना अपना -अपना मतदान । । ’वोट डालने जाए अपना वोट काम मे लाये । आदि नारों का भी प्रयोग किया। प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनिल मित्तल, संजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, तेजपाल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

अस्पताल प्रकरण पर स्वास्थ्यकर्मियो ने की ठोस कार्यवाही की मांगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय मे बीती उस समय हडकम्प मच गया। कि जब एक युवक ने स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता का प्रयास किया आरोप है कि उक्त युवक ने नर्स को चाकू दिखाकर डराने का भी प्रयास किया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुच गई।
जानकारी के अनुसार बीती रात जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहंुचे एक सिरफिरे युवक ने महिला कर्मी के साथ अभद्रता का प्रयास किया। जिससे वहंा हंगामा खडा हो गया। महिलाकर्मी द्वारा अपने बचाव के लिए शोर मचाने पर स्टाफकर्मी मौके पर एकत्रित हो गए। चिकित्सा अधिकारियो ने इसकी सूचना पलिस को दी। अस्पताल मे हंगामे की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने मामले की जंाच पडताल की तथा भागदौड कर आरोपी युवक को हिरासत मे ले लेते हुए जब उससे पूछताछ की तो आरोपित युवक ने अपना नाम दानिश निवासी खालापार बताया। राज्य र्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डा.संजीव लाम्बा के नेतृत्व मे शहर कोतवाली पहंुचे जिलाचिकित्सालय के स्टाफकर्मियो ने ने शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पकडे गए युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मंाग की। साथ ही अस्पताल परिसर मे सुरक्षा प्रबन्धो को सुदृढ करने की मंाग की। इस दौरान कई चिकित्सक मौजूद रहे। इस दौरानराज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डा. संजीव लाम्बा, अरूण कुमार, हारून बाबू, सरिता, अखिलेश, पीपी सिंह, सुरेश, सुमित, संजीव आदि चिकित्सक व चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।

 

हिंदू संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। हिंदू संगठनों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें हिन्दू संगठनों ने देश में बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के लिए एक कानून देश में लागू करने की अपील की ताकि देश में बढ़ती हुई जनसंख्या पर रोक लगाई जाए साथ ही देश के प्रधानमंत्री से मांग की गई की देश के अंदर विस्फोटक रूप से बढ़ रही हैं जनसंख्या की रोकथाम हेतु कठोर से कठोर कानून लागू किया जाए किसान, मजदूर व व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की जाए और डासना देवी मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को जेड प्लस की सुविधा दी जाएं। ज्ञापन देने वालों में बिट्टू सिखेड़ा, लोकेश सैनी, सुरेन्द्र मित्तल, राजू सैनी, संदीप जिंदल, जितेंद्र पंवार, अनीता चैधरी, अनीता ठाकुर, प्रणीता त्यागी, भरत राजपूत, सौरभ राय, ज्ञानू देवी पुष्पा प्रजापति मनीषा धीमान बालेश पाल राधिका आदि मौजूद रहे।

 

श्री कृष्ण गौ शाला मे गोपाष्टमी पर्व 20 नवंबर को मनाया जाएगा
मुजफ्फरनगर। श्री कृष्ण गौ शाला प्रन्यास पचेंडा रोड गान्धी कॉलोनी से प्राप्त समाचार के अनुसार इस वर्ष का गोपाष्टमी पर्व प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी २० नवम्बर दिन सोमवार को प्रात परम्परागत यज्ञ हवन प्रातः ८ः३० बजे प्रारम्भ होगा। हवन की पुर्नाहूति के पश्चात गौ माता का सामूहिक पूजन वन्दन होगा।यज्ञ मे उपस्थित पूज्य सन्तजनो के आशिर्वचन के उपरान्त सम्मान समारोह किया जाएगा। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम मे नगर के सभी सामजिक संगठनो गणमान्य महानुभावो के अतिरिक्त सभी गौ भक्तो को आमंत्रित किया जा रहा हैं।उपरोक्त जानकारी श्री कृष्ण गौशाला प्रन्यास की कार्य कारणी सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा हुई मिटिंग के बाद दी गई है।

 

उपचार के दौरान मौत
भौराकलंा। सडक हादसे मे घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार भौराकलंा थाना क्षेत्र के फुगाना रोड लालूखेडी के रास्ते पर कार की चपेट मे आकर बाईक सवार औंकार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना परिजनो को दी। परिजनो ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छा गया।

 

गीता जी का तीसरा पाठ आयोजित
मुजफ्फरनगर। परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से कार्तिक मास व गीता जयंती तक प्रति दिन गीता जी की शोभा यात्रा व गीता जी के एक अध्याय का पाठ होना निश्चित हुआ है । जिसके अन्तर्गत शोभा यात्रा व तीसरे अध्याय का गीता पाठ भागवत वक्ता परम पूज्य श्री कृष्णा नन्द जी के सौजन्य से प्राचीन शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के सामने गली में मुजफ्फर नगर (मो.न. ९८३७८२५८७६) में अयोजित किया जायेगा ।

 

यात्रियों को छठ पर्व को लेकर बसो का लेना पड रहा सहारा
मुजफ्फरनगर। दीपावली और भैया दूज पर्व मना कर लौटने व छठ पर्व मनाने के लिए जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्वांचल व लंबी दूरी वाली ट्रेनों में सीट आरक्षित नहीं हो पा रही हैं। परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाकर दस बसों को पूर्वांचल के लिए रवाना किया है।
दीपावली, भैया दूज पर्व मनाने के लिए दूर दराज कारोबार व नौकरी करने वाले अपने घर आए थे जो अब लौटने लगे हैं। जिस कारण ट्रेनों में भीड़ हो रही है। १९ नवंबर को छठ पूजा का बड़ा पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व को मनाने के लिए लिए पूर्वांचल व बिहार के लोग अपने घर जा रहे हैं। इन सभी लोगों को ट्रेनों में सीट आरक्षित कराने में भारी परेशानी हो रही है, क्योंकि सभी ट्रेनों में दो माह से आरक्षण को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी व पूर्वांचल व बिहार जाने के लिए लोगों ने कई कई माह पहले से ही सीटों का आरक्षण कराया हुआ है। जो लोग तत्काल में आरक्षण कराने पहुंच रहे हैं उन्हें सीट आरक्षित कराने के लिए कई कई घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है।
फिर भी सीट आरक्षित नहीं हो पा रही है, क्योंकि सभी ट्रेनों में पहले से ही सीट आरक्षित हैं। अब तो वेटिंग में भी परेशानी सामने आ रही है। उधर, ट्रेनों में सीट आरक्षित न होने पर पूर्वांचल के लोगों ने रोडवेज बसों का सहारा लिया है। मुजफ्फरनगर डिपो ने दस व खतौली डिपो ने चार बसों को पूर्वांचल के लिए रवाना किया है। परिवहन निगम मुजफ्फरनगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दस बसों को पूर्वांचल के लिए लगाया है। यह बसे शुक्रवार को यात्रियों को लेकर रवाना हो गई हैं, जो १९ की शाम को वापस चलेंगी। डिमांड के अनुसार और भी बसों को भेजा जा सकता है।

News

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =