Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

जनपद में विकास भवन सभागार में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

आॅनलाइन रोजगार मेंले का आयोजन विकास भवन सभाकक्ष में श्री कपिल देव अग्रवाल मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि डा0 संजीव कुमार बालियान, मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में कराया गया। व्यवसायिक षिक्षा एवं कौषल विकास मिषन जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आॅनलाइन रोजगार मेला में उ0प्र0 कौषल विकास मिषन एवं आई0टी0आई0 प्रषिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण, मुजफ्फरनगर द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वतःरोजगार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। रोजगार मेले में सोषल डिस्टेसिंग (कोविड-19) महामारी को दृृष्टिगत रखते हुए नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम, हरिद्वार की 12 कम्पनियों द्वारा आॅनलाइन प्रतिभाग किया गया जिसमें 250 लाभार्थियों का आॅनलाइन साक्षात्कार कराया गया है।

नियोजको द्वारा अपनी आवष्यकतानुसार कौषल विकास मिषन एवं आई0टी0आई0 से प्रषिक्षित लाभार्थियों को कौषल के अनुसार औद्योगिक इकाइयों एवं सेवा क्षेत्रों में रोजगार हेतु 71 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया। मा0 राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल  ने इस अवसर पर कहा कि यह रोजगार मेला 10 दिवसों तक यथावत्् चलेगा।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 ने कहा कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों को आॅनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित करने का अवसर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि आगामी 10 दिवसों में 32 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग एवं 2500 अभ्यार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रषासन), परियोजना निदेषक, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 एवं जिला प्रबन्धक, कौषल विकास मिषन द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।

आज विकास भवन सभागार में डूडा द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत 14 लाभार्थीयों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 02 लाभार्थीयों का साक्षात्कार लिया गया। लाभार्थियों द्वारा योजना के लाभ की जानकारी देते हुए आजीविका में सुधार हेतु बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा डूडा योजना की जनहित में सराहना की गई।

इस अवसर पर मा0 विधायक श्री विक्रम सैनी, मा0 विधायक श्री उमेश मलिक, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/परियोजना निदेशक अमित सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, चेयरमैन काॅपरेटिव बैंक सत्यपाल सिह, परियोजना अधिकारी सन्दीप कुमार, शहर मिशन प्रबन्धक अबूसाद अहमद, श्रीमती पूनम मलिक, गौरव चन्देल, आई0एच0जैदी, सामुदायिक आयोजक डूडा उपस्थित रहें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + two =