Muzaffarnagar: घर से निकलना हुआ तपिश के कारण दुभर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । रिकार्ड तोड गर्मी से हर कोई हलकान है। राहगीर ही नही बल्कि खेत,खलिहान पर काम करने वाले मजदूर, दिनभर इधर-उधर मेहनत कर अपना परिवार चलाने वाले लोगों को आग उगल रहे सूरज से दो चार होना पड रहा है।
सूरज की तपिश से लोगों के होश फाख्ता है।गर्मी का आलम यह है कि दिनभर भीडभाड का हिस्सा रहने वाली सडकें अब दोपहर के वक्त सूनसान नजर आती हैं। हर कोई गर्मी से राहत पाने की जुगत मे है। लोगो को सूझ नही रहा कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि गर्मी से राहत मिल सके।
बाजारों मे सन्नाटा सा पसरा पडा है। दुकानदार ग्राहको की बाट जोहते नजर आ रहे हैं। कई दुकानदारों का कहना हे कि आग उगलने वाली इस गर्मी का असर उनके कारोबार पर भी पड रहा है। दोपहर के वक्त ग्राहक लगभग नदारद है।
हवा के गर्म थपेडों से बचने के लिए बाजार मे आने वाले व्यक्ति सिर पर सूती कपडा जैसे तोलिया, गमछा, कैप, छतरी लगाकर तथा धूप का चश्मा लगाकर राहत पाने के चक्कर मे है।