समाचार (Muzaffarnagar News)
गोदाम में आग से मचा हडकम्प, धुंए के उडे गुब्बार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कच्ची सड़क पर हुसैनिया कॉलोनी में स्थित वेस्ट प्लास्टिक के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। विषैला धुआं निकलने से आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी अभिषेक सिंह ने मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला मल्लूपुरा निवासी राशिद के गोदाम में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे क्षेत्र में धुआं फैला तो लोगों को पता चला। इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी। वहीं, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने जानसठ और खतौली से टैंकर मंगाए और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
इस दौरान काफी देर में आग पर काबू पाया गया। लेकिन विषैला धुआं निकलने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। आग लगने की सूचना मिलने पर एसएसपी अभिषेक सिंह व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और बचाव कार्य शुरू कराया।
विदेशी आईएएस को दी ट्रेनिग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकास भवन स्थित सभागार में विदेशी आईएएस कैडर के ४० आईएएस प्रतिनिधि को डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ट्रेनिग देते हुए और बारीकी से पुलिस और प्रशासन के काम करने के तरीकों की जानकारी देते हुए और बताते हुए की डीएम के अंडर में कितने अधिकारी और कर्मचारी काम करते है। वही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी पुलिस के बारे में विदेशी केडर के आईएएस को ट्रेनिग और जानकारी देते हुए
और बताते हुए की डीजीपी और कांस्टेबल के बीच में कितने पुलिस अधिकारी और कर्मचारी होते हे वही केस डायरी क्राइम लॉ एंड ऑर्डर की जानकारी भी देते हुए।
रैन बसेरे व अलाव का किया तहसीलदार जानसठ व नायब तहसीलदार मीरापुर ने निरीक्षण
जानसठ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) तहसीलदार जानसठ व नायब तहसीलदार मीरापुर द्वारा बढती शीत लहर के दृष्टिगत नगर पंचायत मीरापुर में स्थित कान्हा गौशाला, रैन बसेरे व अलाव का निरीक्षण कर निराश्रित एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के नेतृत्व में बढती शीत लहर में कोई भी जनहानि न होग् इसके लिए गत रात्रि को तहसीलदार जानसठ श्री राधेश्याम गोंड व नायब तहसीलदार मीरापुर श्री अजय सिंह द्वारा जनपद के नगर पंचायत मीरापुर में स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया व निराश्रित एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा रैन बसेरे के आसपास फुट पाथ पर सो रहे बेसहारा व राहगीरो को शीतलहर में आश्रय स्थल/शैल्टर होम में आश्रय के संबंध मे अवगत कराते हुए उन्हे शैल्टर होम में आश्रय लेने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें शैल्टर होम में मौजूद लोगो से समस्त व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन बिस्तर की चादर बदली जानी चाहिए तथा आश्रय स्थल में रंग रोगन व शौचालय सुचारु रूप से संचालन के साथ ही प्रतिदिन इसकी साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित हों। इसी के साथ आश्रय स्थल मे विद्युत की भी किसी प्रकार की समस्या न हो। इसी क्रम में उनके द्वारा नगर पंचायत मीरापुर में स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा गौशाला में गौवंशो हेतु की गयी व्यवस्थाओ को परखा गया और सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि गौवंशो हेतु सर्दी से बचाव हेतु उचित व्यवस्था सुचारू रूप से सदृड की जाये। व उनके लिए चाराग् भूसा व स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था नियमित रूप से की जाये।
मोबाईल लूटने वाले गिरोह का बुढाना पुलिस ने किया पर्दाफाश
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस द्वारा मोबाईल चोर/लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया पुलिस ने ०३ शातिर मोबाईल चोर/लुटेरे अभियुक्तगण गिरफ्तार किये। अभियुक्तगण के कब्जे से करीब २.५ लाख रूपये कीमत के चोरी/लूटे हुए १३ मोबाईल (अलग-अलग कम्पनी के) बरामद । जनपद में शातिर चोरध्लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मोबाईल चोरध्लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०३ शातिर मोबाईल चोर/लुटेरे अभियुक्तगण को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से करीब २.५ लाख रुपये कीमत के चोरी/लूटे हुए १३ मोबाईल(विभिन्न कम्पनी के) बरामद किए गए । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण योगेश पुत्र नैम सिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना, प्रवेश पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना, शाह आलम पुत्र आफताब आलम निवासी रहमत नगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर । पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि हमारी दोस्ती हर्षित उर्फ गोलू व तरुण पुत्रगण हर्षवर्धन निवासीगण कस्बा व थाना बड़ौत जनपद बागपत के साथ थी, जोकि अपने अन्य साथियों दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत व चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू निवासी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत के साथ मिलकर चोरीध्लूट की घटनाएं करते थे । हर्षित उर्फ गोलू , तरुण , चाँद उर्फ छोटू, दीपक उपरोक्त अपने साथीयों के साथ मोबाईल चोरीध्लूट की घटना करके मोबाईल हम लोगों को दे जाते थे तथा हम लोग इन मोबाईल को बेच देते थे । शाह आलम उपरोक्त की मुजफ्फरनगर में मोबाईल की दुकान है जिस कारण से उसकी काफी लोगों से जानकारी है व मोबाईल सही दाम पर बिक जाते थे । मोबाईल बेच कर मिले पैसों को हम सभी लोग आपस में बांट लेते थे । दिनांक ०९/१० जनवरी की रात्रि को हर्षित उर्फ गोलू , तरुण , चाँद उर्फ छोटू, दीपक उपरोक्त द्वारा एक व्यक्ति को सवारी के रूप में गाड़ी में बैठाकर उसका मोबाईल व नगदी लूटने का घटना कारित की गयी थी जिसके बाद दीपक तथा चाँद उर्फ छोटू उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए थे । बरामद १३ मोबाईल तरुण व हर्षित उर्फ गोलू हमें बेचने के लिए दे गए थे जिन्हें हम लोग बेचने जा रहे थे । जिनके कब्जे से १३ मोबाईल चोरी/लूटे गए (विभिन्न कम्पनी के कीमत करीब २.५ लाख रुपये) बरामद किये। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० रविन्द्र सिह, संदीप चौधरी, है. का. नीरज त्यागी, का० अंकित कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, बलजीत सिंह थाना बुढाना शामिल रहे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बैंक प्रबंधकों के साथ की मीटिंग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाईन सभागार में बैंक प्रबंधकों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाईन सभागार में जनपद के समस्त बैंक प्रबंधकों, वित्तीय संस्थान संचालकों/स्वामियों आदि के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा सभी से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी बैंक प्रबंधकों, वित्तीय संस्थान संचालकोंध्स्वामियों से कहा गया कि सुरक्षा मानकों के प्रति सचेत रहें, बैंक परिसर तथा एटीएम उच्चगुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे इस तरह से लगाए जाएं ताकि बैंकध्एटीएम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के चेहरे की स्पष्ट वीडियो कैप्चर हो सके और साथ ही रात्रि के लिए नाइट विजन कैमरे लगाने की भी व्यवस्था की जाए। समय-समय पर उन्हें चेक करते रहें, बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरूस्त हो व जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो, प्रत्येक बैंकध्एटीएम पर सुरक्षा गार्ड अवश्य होने चाहिए तथा सुरक्षा गार्ड का पुलिस सत्यापन कराना भी अनिवार्य है, हेल्पलाइन नंबरों को अपने-अपने बैंकों में बोर्डध्एटीएम पर प्रदर्शित करें और खाता खुलवाने आये सभी बैंक कस्टमर का वेरिफिकेशनध््यङ्घष्ट उचित रूप से करें, बैंकों या एटीएम में संदिग्ध तरीके से घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों के बारे में पुलिस हेल्पलाइन नंबर -११२ पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया जाए, कैश के आवागमन के समय पुलिस को अनिवार्य रूप से सूचित करें । इसके साथ ही महोदय द्वारा सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि जब भी किसी मामले में पुलिस द्वारा बैंक से कोई जानकारी मांगी जाए तो बैंक उस जानकारी को प्राथमिकता से ले और मामले से संबंधित जानकारी जल्द उपलब्ध करवाने का प्रयास करें ताकि अपराधियों की पहचान कर मामले में आगे की कार्रवाई कर सके ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस टीमों को बैंकों के बाहर समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अगर उन्हें कोई अपराधिक गतिविधि नजर आती है अथवा किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से किसी प्रकार का खतरा प्रतीत होता है तो इसकी सूचना तत्काल डायल-११२ अथवा स्थानीय थाना पर दें , मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह से आपकी सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री विनायक गोपाल सहित अन्य अधिकारीगणध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
भारत संकल्प यात्रा का केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की मौजूदगी में हुआ स्वागत
शाहपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्षेत्रवासियों द्वारा केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान की मौजूदगी मे जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अपार जनसमूह मौजूद रहा।
आज कस्बा शाहपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का कस्बावासियों द्वारा पूरे जोशोखरोश के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनहित मे विभिन्न योजनाए शुरू की गई हैं। जिनका पात्र व्यक्तियो को लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा किसान, मजदूर, छात्र एवं व्यापारी हर वर्ग के हितो को ध्यान मे रखते हुए कार्यकर रही है। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि आज भारत ही नही बल्कि वैश्विक स्तर पर देश ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। विकास कार्यो को समर्पित इस सरकार की कार्यप्रणाली से आमजन पूरी तरह प्रभावित है। नगर पंचायत चेयरमैन अकरम कुरैशी ने भारत संकल्प यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक, भाजपा नेता श्यामपाल भाईजी, पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी, सचिन सिंघल आदि मौजूद रहे।
कई इंस्पैक्टर व दरोगा किये इधर से उधर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के उदेश्य से कई निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया है। एसएसपी अभिषेक सिह द्वारा बडे स्तर पर फेरबदल किया गया है।
एसएसपी अभिषेक सिह द्वारा जारी आदेशों के चलते पुलिस लाइन से इंस्पैक्टर विनय कुमार सिंह को थाना सिविल लाइन मे निरीक्षक अपराध की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्ष अपराध थाना नई मन्डी भेजा गया है। इसी संदर्भ मे इंस्पैक्टर हरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से इंस्पैक्टर क्राईम थाना भोपा भेजा गया है। निरीक्षक लोकेन्द्र पाल सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना भोपा से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना सिखेडा बनाया गया है। इंस्पैक्टर नेमचन्द को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना पुरकाज भेजा गया है।
एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा वृहद स्तर पर किए गए स्थानान्तरण की कडी मे इंस्पैक्टर अनुराग गौतम को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना चरथावल, इंस्पैक्टर राजीव कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी सर्विलांस सैल की जिम्मेदारी सौपी गई है। निरीक्षक सनुज यादव को पुलिस लाइन से इंस्पैक्टर क्राईम थाना रामराज बनाया गया है। इसी कडी मे इंस्पैक्टर बृजेश कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से सीओ खतौली कार्यालय पर सम्बद्ध किया गया है। इंसपैक्टर राजेश सिंह को पुलिस लाइन से सीओ भोपा कार्यालय भेजा गया है। इंस्पैक्टर अनिल कुमार को पुलिस लाइन से कार्यालय क्षेत्राधिकारी बुढाना स्थानान्तरित किया है। इंस्पैक्टर मुकेश कुमार गौतम को पुलिस लाइन से सीओ फुगाना कार्यालय, निरीक्षक मुकेश कुमार को अपराध शाखा से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना बुढाना बनाया गया है।
सब इंस्पैक्टर पुष्पेन्द्र तोमर को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना सिविल लाइन, सब इंस्पैक्टर तपन जयंत को सम्बद्ध चुनाव सैल से से एसएसआई मीरापुर, उपनिरीक्षक अनिल कुमार राघव को पुलिस लाइन से एसएसआई भोपा की जिम्मेदारी सौपी गई है। सब इंस्पैक्टर आदेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से एसएसआई भौराकला, शिवनंदन शर्मा को पुलिस लाइन से एसएसआई छपार के लिए भेजा गया है। उप निरीक्षक के.प्रसाद को थाना छपार से एसएसआई थाना चरथावल बनाया गया है। सब इंस्पैक्टर धर्मवीर कर्दम को एसएसआई थाना मीरापुर से प्र.उ.नि. चौकी भैसी थाना खतौली भेजा गया है। सब इंस्पैक्टर रामसिंह को एसएसआई थाना चरथावल से थाना छपार, सत्येन्द्र सिंह पुलिस थाना तितावी भेजा गया है। सब इंस्पैक्टर रवि कुमार को पुलिस लाइन से प्र.उ.निरीक्षक चौकी बीआईटी थाना मीरापुर भेजा गया है। सब इंस्पैक्टर कोमल कुन्तल को पुलिस लाइन से थाना भोपा भेजा गया है। सब इंस्पैक्टर पवनदीप शर्मा को थाना भोराकला से सम्बद्ध चुनाव सैल बनाया गया है।
गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री को पत्र लिखते हुये कहा है कि सरकार में पिछले कुछ पेराई सत्रों से गन्ना मूल्य यथावत रखा गया था। इस वर्ष चीनी न्यूनतम मूल्य (एक्स मिल रेट)से अधिक मूल्य पर बिक रही है। क्योकि केंद्र सरकार व् राज्य सरकार किसान व् उद्योग हित में चीनी का एक्सपोर्ट बढ़ाने तथा एथनॉल के प्रोडक्शन के लिए काफी सपोर्ट दे रही है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि पेराई सत्र २०२३-२४ के लिए गन्ना मूल्य कम से कम ४० रूपये प्रति कुंतल बढ़ाया जाना चाहिए। अतरू आपसे अनुरोध है कि पेराई सत्र २०२३-२४ के लिए गन्ना मूल्य कम से कम ४० रूपये प्रति कुंतल बढाया जाये व् अविलम्ब घोषित किया जाये। आभारी होंगे।
नवागंतुक एसएसपी का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का स्वागत, अभिनंदन किया गया। संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा,संयोजक सतपाल सिंह मान,राकेश त्यागी, सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, विक्की चावला, संजय चावला द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बुके भेट कर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया,नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वागत अभिनंदन हेतु व्यापारी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की गई।
रिश्वत के आरोप में दरोगा गिरफ्तार
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एंटी करप्शन की टीम ने थाने पर तैनात एक दरोगा को 10.000 रूपये की रिश्वत के आरोप मे हिरासत मे लेते हुए जांच-पडताल शुरू की।
सूत्रो के अनुसार मिली शिकायत के आधार पर आज दोपहर के वक्त भोपा थाना पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रूपये बतौर रिश्वत लेने के आरोप मे थाने पर तैनात सब इंस्पैक्टर सुभाष चन्द्र को पूछताछ के लिए हिरासत मे लेते हुए उक्त मामले के सम्बन्ध मे पूछताछ एवं जांच पडताल शुरू की।
हवन, चित्रकला, नृत्य का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । शुक्रतीर्थ नगरी शुक्रताल में किया गया हवन एवम चित्रकला व प्रसाद का आयोजन।
नगर की प्रमुख संस्था अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट नारी संस्थान (रजिश) द्वारा सभी के अग्रज भगवान राजा राम के अयोध्या में विराजमान पूजा के मद्देनजर संस्था द्वारा नगर के प्रमुख माताओं देव तुल्य पुरुषो एवम बच्चो के साथ शुक्रतीर्थ नगरी सामूहिक हवन एवम चित्रकला तथा भजनसंध्या का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अयोध्या में होने वाले २२ जनवरी के आलौकिक कार्यक्रम श्रीराम मंदिर सभी सनातनी के रोम रोम में वास करने वाले देव पुरुष को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम हवन किया गया । हवन के पश्चात रामचरित्र पर निर्धारित चित्रकला, विभिन्न भाषाओं के लोक गीतों पर बच्चो एवम बडो द्वारा नृत्य कर दीपावली की तरह आतिशबाजी की गई। वही प्रथम द्वितीय पुरस्कार में तनिष्का प्रथम , सृष्टि द्वितीय,रानी को तृतीय पुरस्कार से संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गोयल, सह अध्यक्ष श्रीमती पूनम मार्शल ,सचिव शिवानी यादव, उप सचिव रेणुका जेमिनी एवम होतीलाल शर्मा ने ने बच्चो को सम्मानित किया। सुंदर कार्यक्रम में शिवकुमार, अदिति कुमारी,शिक्षिका नीतू बजाज,मोनिका व्योम ,सार्थक आदि का पूरा सहयोग रहा।
प्रसाद का किया वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा प्रात ११ बजे से ३ बजे तक मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी व चाय वितरण विजया बैंक के सामने कोर्ट रोड मुजफ्फर नगर में किया गया कार्य क्रम को सफल बनाने में एड अमर कांत गुप्ता, गौरव स्वरुप,श्याम लाल बंसल सुरेंद्र गुप्ता सुरेन्द्र अग्रवाल कमल गोयल अतुल कुमार गर्ग दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी एड सुरेश सिंघल, सुभाष गर्ग लोकेश चंद्र अमित गर्ग शोभित गुप्ता एड आर के मालिक अजय गर्ग,अशोक कंसल, संजय अग्रवाल, सुभाष गोयल कल्पना चौहन, संगीता शर्मा, मुस्कान शर्मा, नीरज, पवन मित्तल, रजनीश सिंघल आदि का पूर्ण सहयोग रहा
अपना जीवन सफल बनाना ही योग का वास्तविक महत्व
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) योग का वास्तव में सदुपयोग अपना जीवन सफल बनाना है यह लोक तो सुधारता ही है परलोक भी सुधारना योग का मूल उद्देश्य है, द्वारकापुरी स्थित सद्भावना योग केंद्र पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया, योगकक्षा में उपस्थित योग साधको को संबोधित करते हुए महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष योगाचार्य संजीव शंकर जी महाराज ने ष्क्रिया योगष् व सूर्य नमस्कार पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि क्रिया योग तप, स्वाध्याय और ईश्वर प्राणिधान से मिलकर बना है, जिस भी जाति वर्ण परिस्थितियों में हमारा जन्म हुआ उसे सहर्ष स्वीकार करना तप है, एक ही पंक्ति का बार-बार सिमरन स्वाध्याय है, और अपने द्वारा किए गए कर्मों को ईश्वर को समर्पित कर देना ईश्वर प्रणिधान है, ईश्वर के निकट और स्वस्थ रहने के लिए हमें कम से कम एक घंटा रोज योग की कक्षा में जाना चाहिए, योग में आहार का भी बहुत महत्व है निश्चित समय पर निश्चित आहार लेने से स्वास्थ्य में गड़बड़ी कम होती है ,आज अधिकतर स्वास्थ्य समस्याएं आहार के कारण भी है,सद्भावना योग केंद्र की संचालिका योग प्रशिक्षिका एवं योगाचार्या भावना पाल ने अतिथियों का स्वागत किया व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया, इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री मती अमिता रानी,श्रीमती रुपाली, श्रीमती कीर्ति,श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती इंदु राणी,कमलेश देवी,नीशू गौसेवक, दीपक कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।
गो आश्रयस्थल का भ्रमण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी डॉक्टर हर्षवर्धन एवं पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार द्वारा निर्माणाधीन अस्थाई गो आश्रयस्थल कासियारा में भ्रमण किया गया । मुख्यपशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र गुप्ता के निर्देशों के अनुपालन में पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी डॉक्टर हर्षवर्धन एवं पशुधन प्रसार अधिकारी श्री अंरुण कुमार द्वारा निर्माणाधीन अस्थाई गो आश्रयस्थल कासियारा में भृमण किया गया । निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल में होने वाले निर्माण कार्यों की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ में प्रधान उपस्थित रहे। इसी के साथ महोदय द्वारा अधूरे कार्य को स समय गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने हेतु कहा गया।
अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करेंः राकेश बहादुर सिंह
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ।जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान तो चलाया हुआ हैं ही साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम बखूबी कर रहे हैं आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने सभी से अपील भी की कि आबकारी विभाग की दुकानों से ही शराब व बीयर खरीदकर पिये क्यो कि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है जो एक विष है तथा इसके सेवन से आँखो की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। अतः किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें।अवैध शराब पीनें से बचें। अधिकृत आबकारी दुकानों से ही क्यू०आर० कोड एवं सील लगी, निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा खरीदें।अवैध मदिरा के निर्माण या बिकी एवं अवैध मदिरा की तस्करी आदि के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसकी उसकी सूचना निम्न दूरभाष नम्बरों के साथ-साथ आबकारी विभाग के टोलफ्री नम्बर १४४०५ व व्हाटसएप नम्बर ९४५४४६६०१९ पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा। अनिल कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-१, सदर, मु०नगर। ९४५४४६६४५६ व विन्द्रेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-२, खतौली, मु०नगर। ९४५४४६६४५८ व प्रभात तिवारी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-३ जानसठ, मु०नगर। ९४५४४६६८३८ व महेश नन्दन लाल, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-४, बुढाना, मु०नगर। ९४५४४६६५२६ पर कॉल कर सकते हैं तथा अवैध शराब बनाने वाले या बेचने वालों को इन नम्बरों पर जानकारी दें।
हवन पूजन किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के गांव सरवट की अंकित विहार कॉलोनी में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शांतिकुंज गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्रीमती अनुराधा चौधरी पूर्व मंत्री पूर्व सांसद कार्यक्रम में शामिल हुईं व उपस्थित सभी लोगों के साथ मिलकर हवन व पूजा अर्चना की और गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं आने वाली २२ जनवरी को हर घर श्री राम ज्योति जलाकर भजन कीर्तन कर दीपावली मनाने का आह्वान किया साथ में मंगल दात त्यागी, श्री राधेश्याम त्यागी, श्री कमल त्यागी, सतीश बालियान पूर्व प्रधान सरवट, ब्रह्मदेव शर्मा रहे।।।
सडक हादसो मे घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी युवक ईस्लामुददीन पुत्र अरशद अपने चचेरे भाई साजिद के साथ बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार से लौटते वक्त अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी सुमित अपने चाचा दयाराम के साथ टै्रक्टर-ट्राली द्वारा पशुओ के लिए चारा लाते वक्त अचानक ट्राली से गिरकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
ईनामी शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह एवं थानाध्यक्ष रतनपुरी अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में रतनपुरी पुलिस द्वारा २३ वर्षों से फरार एंव १०,००० रूपये के ईनामी अभियुक्त को सठेडी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना रतनपुरी पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा १० हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।’
गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद पुत्र गजे सिंह ठाकुर निवासी माल माजरा थाना बिनौली जनपद बागपत । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम व०उ०नि० बालिस्टर त्यागी थाना रतनपुरी, का० रोबिन कुमार, संदीप कुमार, आकाश कुमार शामिल रहे।
सर्दी से हाल हुआ बेहालः कोहरे की पड रही है मार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शीतलहर एवं घने कोहरे से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण वाहन भी बहुत धीमी गति से चल रहे हैं। वहीं दूसरी और सर्दी और घने कोहरे के कारण बाजारो मे सन्नाटा सा पसरा पडा है।
सर्दी का आलम यह है कि दोपहर तक अक्सर बाजारो से ग्राहक नदारत हैं। सर्दी का असर लोगों के कामकाज पर भी पड रहा है। बाजारो मे मन्दी छाई है। घने कोहरे और दिन प्रतिदिन बढती सर्दी के कारण लोग अपने घरो मे कैद होने को मजबूर हैं। हर कोई सर्दी से बचने की जुगत मे है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सर्दी के दृष्टिगत कई जगहो पर शैल्टर हाउस एवं अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी और निरा़श्रतो की मदद के लिए जनपदभर मे विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाए भी आगे आ गई हैं। जो निर्धन व असहाय लोगों की मदद जैसे पुनीत कार्य मे अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया तथा एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्टै्रट विकास कश्यप आदि अधिकारियो के निर्देशन मे निराश्रितो को सर्दी से बचाव हेतु एवं गौवंश की सेवा जैसे पुनीत कार्य कराये जा रहे हैं। जिनकी आमजन द्वारा सराहना की जा रही है। शीतलहर जान निकाल रही है और कोहरे के प्रभाव के कारण सूरज की गर्मी का असर भी नहीं हो पा रहा है। इस कारण दिन की शुरूआत देर से हो रही है तो रात घिरने से पहले ही लोग गरम कपड़ों के सहारे घरों में दुबकने के लिए विवश हो रहे हैं। रविवार को भी बादल और कोहरा छाया रहा, तो वही शीतलहर का प्रकोप भी बना रहा। इसके चलते सर्दी में और बढ़ोतरी हो गई। आलम यह है कि उत्तराखंड और हिमाचल से भी ज्यादा ठंड मुजफ्फरनगर में बनी रहने के कारण पिछले एक सप्ताह से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्कूलों में अवकाश का दायरा भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। इससे छोटे बच्चों को तो राहत मिल रही है, लेकिन सर्दी के प्रकोप के कारण बाजार ठंडा पड़ा है और दिनभर लोगों को अलाव के सहारे रहना पड़ रहा है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से लगातार पारा गिरता जा रहा है। शीतलहर के कारण ठंड बढ़ती जा रही है। ठंडी हवा की गति बढ़ गई। बर्फीली हवा के कारण ठंड से लोगों का बुरा हाल बना हुआ है। अधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी की हुई है।
उद्यमियो से वर्चुअल हियरिंग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पवन कुमार गोयल चैप्टर चेयरमैन आईआईए मुजफ्फरनगर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर के चौप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने बताया की आईआईए की मांग पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल के नेतृत्व में एक डेलिगेशन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य सचिव राज्य कर, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं कमिश्नर राज्य कर उत्तर प्रदेश से मिला था। जिसमें एक प्रमुख मांग राज्य कर विभाग द्वारा उद्यमियों को दिए जाने वाले नोटिसों की वर्चुअल हियरिंग करने की रखी गई थी, जिससे उद्यमियों का समय बर्बाद ना हो और उनका उत्पीड़न भी न हो सके। इस बैठक में मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव महोदय ने आईआईए कि इस मांग को व्यवहारिक मानते हुए आश्वासन दिया था कि वर्चुअल हियरिंग की व्यवस्था शीघ्र लागू कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्चुअल हियरिंग का आदेश उपरोक्त बैठक के दो दिन बाद ही आज १५ जनवरी को जारी कर दिया है।
गर्म कपडे किये वितरित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट परिवार की ओर से शिव मंदिर शकुंतलम आवास विकास कॉलोनी में संचालित निशुल्क विद्यालय में बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए साथ ही साथ समोसा और जलेबी का नाश्ता भी कराया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु तोमर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और उनसे मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर कुलदीप पंवार ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताया और साथ ही साथ राष्ट्रीय प्रेम के लिए भी प्रेरित किया ट्रस्ट के राष्ट्रीय पशु अध्यक्ष डॉक्टर रणवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं का हवन किया कि अपने राष्ट्र और सनातन धर्म की रक्षा के लिए कुछ भी बलिदान देने के लिए सदैव तैयार रहे कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव नागर और समाज के गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।
कुष्ठ आश्रम में बुजुर्गो को किए कम्बल वितरित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की टीम द्वारा कुष्ठ आश्रम में अन्नदान किया गया और वृद्ध आश्रम में बुजुर्गो को कम्बल वितरित किए गए वही साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उन्होंने कुष्ठ आश्रम में अन्नदान किया और एक दूसरे को मुमफली व रेवड़ी बांटकर खुशियां मनाई साथ ही बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के चारों ओर घूम कर उन गरीब और असहाय लोगों को व वृद्ध आश्रम में कंबल वितरित किए वही क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से निवेदन किया की निराश्रित व व्रधाओं की सेवा के लिए आगे आए उपस्थित राजू सैनी मंगलेश कुमार सोनू कुमार आदि
े अपराध नियंत्रण व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की गोष्ठी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में अपराध नियंत्रण एवं आगामी लोकसभा चुनाव-२०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व जनपद के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शातिर/अभ्यस्त अपराधियों, शराब, खनन, पशु, गौतस्कर/गौकश अपराधी, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्कर आदि अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की लगातार निगरानी करने, असामाजिक तत्वों पर लगातार सतर्क दृष्टि बनाए रखने, क्षेत्र में लगातार पैट्रोलिंग करते रहने, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त करने, सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अन्य जनपदोंध्राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा सभी अधिकारीगण को महिला अपराध, भूमि विवाद सम्बन्धित सभी प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने तथा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।