Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: सम्राट शाखा द्वारा विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण गोष्ठी आयोजित

Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा कूकडा स्थित नवीन मंडी स्थल पर स्थित पुलिस चौकी के प्रांगण में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण गोष्ठी आयोजित की गयी। संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत यह आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी विजय कुमार गोयल ;शाहपुर वाले रहे।

अध्यक्षता परिषद के प्रान्तीय चौयरमैन अरूण खण्डेल वाल ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन परमकीर्ति शरण द्वारा किया गया। सम्राट शांखा ने पुलिस चौकी को अनैक वृक्ष मय गमलों के प्रदान किये। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि विजय कुमार गोयल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी आज की जरूरत है कोरोना जैसी महामारी के कारण हम सब अपनी पुरानी जीवन शैली की और लोटने पर मजबूर हो गये है।

अरूण खण्डेल वाल ने अपने सम्बोधन में लोगों से अपील की कि वह शोदार वृक्षों की जगह भारतीय वृक्षों को लगाना सुनिचित करें। उन्होने वट वृक्ष और नीम का उदाहरण दिया। चौकी प्रभारी पंडित योगेश शर्मा ने सम्राट शाखा के सभी सदस्यों को साधुवाद देते हुए उनके कार्या की सराहना की।

कार्यक्रम में माधवी जैन, सोनिया जैन, मोनिका शर्मा, प्रभा अग्रवाल, सुमन शक्षी सुदेश, अध्यक्ष सुनील गर्ग, सौम्य कुच्छल, डा० नितिन जैन, अशोक सिंघल, कुलदीप भारद्वाज, राम अवतार, राजेन्द्र सिंघल, योगेश, रोहिताश कृणवाल, राकेश वर्मा, प्रीतम सिंघल आदि की उपस्थित वह सहयोग उल्लेखनीय रहा। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट के संस्थापक एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष ;संस्कारद्ध परमकिर्ति शरण अग्रवाल ने इस अवसर पर जानकारी दी कि सम्राट शाखा संस्कृति पखवाडा विगत २१ अगस्त से चल रहा है जिसका समापन आगामी ७ सितम्बर मंगलवार को होगा।

समापन समारोह में दोनों सत्रों में ;दिन और रातद्ध कार्यक्रम होंगे। जिसके लिये परिषद के सभी सदस्य दिनरात लगे हुए है। उन्होने यह भी बताया कि सम्राट शाखा का एक कार्यक्रम नर सेवा नारायण सेवा शनिवार ४ सितम्बर को संकीर्तन भवन नई मंडी में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें प्रान्तीय मार्ग दर्शक सुभाष चन्द गुप्ता, प्रान्तीय चौयरमैन सुधीर गर्ग के निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम के चेयरमैन व संयोजक अजय अग्रवाल, अशोक सिंघल, आलोक अग्रवाल, हरिश जैन, और अनिरूद्व गुप्ता रहेंगे, जबकि सांस्कृतिक पखवाडे के समापन समारोह के चौयरमैन व संयोजक कुलदीप भारद्वाज, मोनिका शर्मा, कीमती लाल जैन, कृष्ण कुमार बंसल, मनोज बाटला, धर्मेन्द्र त्यागी और प्रवीण सिंघल रहेंगे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =