Muzaffarnagar News: एडीजी ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। थाना समाधान दिवस पर थाना सिविल लाइन पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव सभ्भरवाल ने थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आज दोपहर के वक्त मेरठ से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने थाने का निरीक्षप कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान एडीजी ने थाना कार्यालय,जी.डी.,माल खाना,शस्त्रागार तथा रजिस्टरों के रखरखाव आदि का निरीक्षण किया तथा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना परिसर मे हो रहे निर्माण कार्य एवं थाना परिसर मे खडे वाहनो के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
थाने के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था दुरूस्त पाये जाने पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप कुमार,इंस्पैक्टर सिविल लाइन बिजेन्द्र सिह रावत तथा एसएसआई सहित समस्त स्टाफकर्मी मौजूद रहे।
उपनिरीक्षक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने उप निरीक्षक परीक्षा केन्द्र पर लगी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नई मन्डी क्षेत्र में परीक्षा केन्द्र के आसपास एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर उचित सुरक्षा व्यवस्था रही। तथा पुलिस प्रशासन की और से परीक्षा केन्द्र पर पूर्व मे ही परीक्षा सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित कर दी गई थी।
आज दोपहर के वक्त मेरठ से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी के साथ एसएसपी अभिषेक यादव,सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव,इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली पंकज पन्त आदि मौजूद रहे। सब इंस्पैक्टर परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने के पश्चात डीआईजी थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सिविल लाइन पहुंचे तथा थाना सिविल लाइन का निरीक्षण भी किया।

