Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: एटीएम काटने वाले गैंग का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने अर्न्तराज्यीय ए.टी.एम.काटने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिसस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद में चलाये जा ररहे वांछितो तथा ए.टी.एम.काटने वाले गैंग की गिरफ्तारी के अभियान में गठित टीम द्वारा सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक थाना नई मन्डी पंकज पंत के नेतृत्व मे नई मन्डी पुलिस टीम गठित की गई।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि 25 फरवरी 2022 को वादी हनुमान शरण पुत्र नारायण प्रसाद तिवारी निवासी इन्दिरा नगर-2 मेरठ द्वारा थाना नई मन्डी पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 24-25/01/22 की रात्रि में अज्ञात बदमाशो द्वारा जानसठ रोड पर लगे टाटा इन्डिकेश को काट कर ए.टी.एम मे से पैसे चोरी करने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया।

जिसमे थाना नई मन्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि थाना नई मन्डी प्रभारी पंकज पन्त के नेतृत्व मे थाना नई मन्डी पुलिस द्वारा आज दि.2 फरवरी 2022 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त प्रशान्त पाठक पुत्र रमेश चन्द पाठक नि.गोरा थाना अमातगंज जिला पन्ना मध्यप्रदेश व प्रशान्त गौतम मोहरे पुत्र गौतम मोहरे नि.सरौला थाना कोतवाली उसमानाबाद जिला उसमानाबादद महाराष्ट्र को भोपा पुल के पास से मय 3 लाख एक हजार रूपये,इलैक्ट्रिक ग्र्राण्डर चार इंच,एक पेंचकस,तार काटने के लिए कटर,बिजली का तार तथा एक छोटी सी टॉर्च के समय करीब दिन के 8 बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया गया उनके द्वारा 26 दिसम्बर 2021 को जनपद बागपत के थाना क्षेत्र बागपत में रात्रि में पंजाब एण्ड सिंध बैंक एटीएम मेरठ रोड को काटकर 856000 चोरी किए गए। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली बागपत पर मुकदमा पंजीकृत है। 22 जनवरी 2022 को जनपद मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के गांव फफुंडा के एटीएम बैंक ऑफ बडौदा से चोरी करने के लिए एटीएम काटा था व एटीएम को तोडकर फरार हो गए

जिस के संबंध मे थाना खरखौदा पर मुकदमा दर्ज है। जिनके कब्जे से ०३ लाख ०१ हजार रूपये (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित), काटनेॅ/चोरी करने के उपकरण (इलैक्ट्रिक ग्राण्डर ०४इंच, ०१ पेचकस, तार काटने के लिए कटर, बिजली का तार तथा ०१ छोटी टोर्च आदि बरामद किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − twelve =