News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

अपने पद की गरिमा को ताक पर रखकर द्रुपयोग करने वाले सिरफिरे फौजी का क्षेत्रवासियों ने किया पूर्ण बहिष्कार
फर्जी प्रार्थना पत्रों से क्षेत्रवासियों का जीना हुआ मुश्किल, पलायन की चेतावनी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एक तरफ जहाँ पूरा देश भारतीय सेना के सम्मान में खड़ा है तो वहीं कुछ लोग अपने पद का दरुपयोग कर क्षेत्र में अपना रौला जमाते दिख रहे हैं। एक सिरफिरे फौजी का समस्त क्षेत्रवासियों एवं सामाजिक लोगों ने पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है।
मामला नई मंडी थानाक्षेत्र के गांधीनगर इलाके का है, वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले एक सनकी फौजी संजीव उर्फ संजय पुत्र मुरारी लाल ने क्षेत्रवासियों के लिए आये दिन मुसीबतें खड़ी करने की जिम्मेदारी ले रखी है। उक्त फौजी अपनी नौकरी से जब भी छुट्टियों पर आता है तो क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों के साथ संगठित होकर क्षेत्रवासियों के विरुद्ध आये दिन काल्पनिक प्रार्थना पत्र देकर परेशान करने का कार्य करता है। उक्त फौजी खुद को इलाके का वर्दी वाला गुंडा बनकर दिखाता है और भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए अधिकारियों के पास खुद को पीड़ित दर्शाते हुए ऐसा माहौल बनाता है कि सेना के जवान को प्रताड़ित किया जा रहा हो लेकिन यह सब उक्त फौजी के लिए वैकेशन का मनोरंजन है। छुट्टियां पूरी होते ही उक्त फौजी क्षेत्रवासियों से अपनी गलतियों की माफी मांगकर ड्यूटी पर चला जाता है तथा फिर से छुट्टियां आते ही उसी रुटीन में पीड़ित बनकर क्षेत्रवासियों को प्रताड़ना देने का काम करता है।
लगभग दो महीने से उक्त फौजी क्षेत्र के ही एक रिटायर्ड फौजी सतवीर सिंह को प्रताड़ित कर रहा है तथा आये दिन कई विभागों में झूठी प्रार्थना पत्र लिखकर प्रशासनिक अधिकारियों का समय बर्बाद कर रहा है। उक्त फौजी छुट्टियों के दौरान सेना की वर्दी पहने हुए ही अधिकारियों के चक्कर लगाता है और क्षेत्रवासियों को धमकाते हुए उनके घर पर बुलडोजर चलवाने की धमकी देता है। रिटायर्ड फौजी सतवीर सिंह ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्रवासियों ने दी पलायन करने की चेतावनी
वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले क्षेत्रवासियों ने बीती शाम मंत्री कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास पर मिलकर उक्त फौजी की शिकायत करते हुए बताया कि संजीव उर्फ संजय जब भी छुट्टी पर आता है तो क्षेत्र में अपना रौब गालिब करता है। विरोध करने वाले व्यक्ति को वह सीधा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। उसके ऐसे व्यवहार से तंग क्षेत्रवासियों ने पलायन करने की चेतावनी दी है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द ही मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया है।

 

दो दिवसीय कृषि एवं पशु मेले का होगा आयोजनः बालियान
ु केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं कृषि मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला होंगे शामिलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) केन्द्रीय पशुपालन,डेयरी एवं मतस्य पालन राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र मुजफरनगर मे 6 एवं 7 अप्रैल को दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय मेले मे यहां विभिन्न राज्यों से अच्छी नस्ल के पशु आयेंगे। वहीं मेले मे आने वाले किसानो को नई-नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी।
मेले मे लगभग 25 हजार किसानो समेत 1200 उत्तम नस्ल के पशु शामिल होंगे। महावीर चौक स्थित एक रैस्टोरेन्ट मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय पशुपालन डेयरी एवं मतस्त पालन व कृषि विभाग द्वारा देश मे पहली बार इस तरह का दो दिवसीय मेला लगाया जा रहा है। प्रथम दिन मेले का शुभारम्भ अवसर केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, विशिष्ट अतिथि के रूप मे केन्द्रीय पशुपालन,डेयरी एवं मतस्य पालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला तथा उत्तर प्रदेश के कृषि सूर्य प्रताप सिह शाही मौजूद रहेंगे। मेले के दूसरे दिन 7 अप्रैल को केन्द्रीय ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री गिरीराज सिह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिह शामिल होंगे। डा.संजीव बालियान ने बताया कि मेले मे उत्तम नस्ल के पशु जिनमें, गाय, भैस, बकरी, घोडा आदि भी आएगे।
डा.संजीव बालियान ने बताया कि मेले मे अच्छी नस्ल के पशुओं के लिए ईनामी राशि रखी गई है। जिसमें प्रथम आने वाली नस्ल के पशु को 6 लाख रूपये का ईनाम दिया जायेगा। मुर्रा नस्ल की गाय एवं भैंस को चैम्पियन होने पर ढाई लाख रूपये, दूसरे नम्बर पर आने वाले को एक लाख रूपये की धनराशि दी जाएगी। हरियाणा नस्ल की उत्तम नस्ल के चैम्पियन बनने वाले पशु को डेढ लाख रूपये। दूसरे नम्बर पर रहने वाले को 60 हजार रूपये की नकद धनराशि दी जाएगी। साहीवाल की नस्ल को चैम्पियन बनने पर डेढ लाख रूपये एवं दूसरे नम्बर पर 60 हजार रूपये दिये जायेंगे। थार प्रकर नस्ल के चैम्पियन बनने वाले पशु को डेढ लाख रूपये एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले पशु को 60 लाख रूपये दिए जायेंगे। गिर नस्ल के पशु के चैम्पियन बनने पर उसे भी डेढ लाख रूपये एवं द्वितिय स्थान पर रहने वाले पशु को 60 हजार रूपये दिए जाएगे। एक्सोटिक नस्ल के पशु को चैम्पियन बनने पर डेढ लाख रूपये एवं दूसरे नम्बर वाले को 60 हजार रूपये दिए जाएंगे। उत्तम नस्ल की बकरी को चैम्पियन बनने पर 25 हजार रूपये की धनराशि और दूसरे स्थान पर रहने वाले पशु को 10 हजार रूपये दिए जाऐगे। इसी तरह अच्छी नस्ल की भेड को चैम्पियन बनने पर 25 हजार रूपये एवं दूसरे स्थान पर रहने वाली भेड को 10 हजार रूपये दिए जायेंगे। अच्छी नस्ल के घोडे को चैम्पियन बनने पर ढाई लाख रूपये ईनाम दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर रहने वाले पशु को एक लाख रूपये ईनाम दिया जाएगा।
इसके अलावा दूध देने वाले पशुओं की भी अलग-अलग श्रेणिया बनाई गई हैं। जिसमें अलग-अलग रूप से ईनाम दिया जाएगा। मंत्री डा.संजीव बालियान ने बताया कि इस मेले मे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के पशु एवं उनके पालक किसान शामिल होंगे। मेले मे किसानो को पशुपालन एवं कृषि से जुडी नई-नई परियोजनाओ के विषय मे जानकारी दी जाएगी। बाहर से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक किसानो को नई तकनीक के उपयोग, विभिन्न कृषि उपकरण की योग्यता उनका प्रयोग एवं रख रखाव, पशुओं की नस्ल सुधार तथा संतुलित आहार के सम्बन्ध मे भी वैज्ञानिक जानकारी देंगे। इस मेले मे लगभग 25 हजार किसान एवं 1200 अच्छे पशु शामिल होंगे।
मुजफ्फरनगर के विभिन्न गांवो से भी किसान अच्छी नस्ल के पशुओं के साथ शामिल होंगे। उन्होने बताया कि बाहर से आने वाले किसानो एवं उनके पशुओं के रहन-सहन व उनके भोजन की व्यवस्था सरकार द्वारा करायी जाएगी। मेले के मुख्य आकर्षण कृषि, पशुपालन एवं मतस्य पालन से सम्बन्धित प्रदर्शनी रहेगी। मेले मे सरकार द्वारा कुल 150 स्टाल लगाए जायेंगे। जिनमे 75 कृषि से सम्बन्धित होंगे। 40 स्टाल डेयरी एवं पशु चालन, 15 स्टाल मतस्य पालन, एवं 20 स्टाल आईसीएआर से सम्बन्धित होंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे गन्ने की खेती करने वाले किसानो को नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि इस मेले में मॉडल्स की तर्ज पर गाय भैंस भी कैट वाक केरगी। मेले मे किसानो को विभिन्न योजनाआें का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मेले मे अच्छी नस्ल के 1200 से अधिक पशुधन शामिल होंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, डा.पुरूषोतम, पूर्व विधायक उमेश मलिक, राजीव गर्ग, कुशपुरी आदि मौजूद रहे।

 

दो शातिर वाहन चोरां को ककरौली पुलिस ने किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना ककरौली पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान ०२ वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किये जिनके कब्जे व निशादेही से ०४ मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये। जनपद में शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देंशन में क्षेत्राधिकारी भोपा के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ककरौली के कुशल नेतृत्व में दिनांक २९ मार्च की रात्रि को थाना ककरौली पुलिस द्वारा ०२ वाहन चोर अभियुक्तगण को चैकिंग के दौरान आश्रम चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से ०४ मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बंध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सुमित उर्फ भूरा पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम जडवड थाना ककरौली, गुलशन पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम गढी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर जिनके कब्जे से ०४ मोटरसाईकिल सप्लेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट, ०१ नाजायज चाकू बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक नेमपाल सिंह, रनवीर सिंह, है०का० गौरीशंकर, विजय मावी, है०का० अशोक कुमार, का० अनुज कुमार थाना ककरौली शामिल रहे।

 

सफाई व्यवस्था का एडीएम ने निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में विशेष सफाई अभियान के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन, वित्त/राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा रुड़की चुंगी, महावीर चौक इत्यादि स्थानों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार जनपद में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत एवं विकास खंड क्षेत्र के सफाई कर्मियों के माध्यम से विशेष सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लगातार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं, इसी क्रम में रुड़की चुंगी, महावीर चौक की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विशेष सफाई अभियान को सफल बनाए जाने के उद्देश्य एवं व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु विशेष पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किए हैं, जो वार्ड वार सतत निगरानी करते हुए सफाई अभियान के संबंध में समस्त सूचना जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। विदित हो कि गत देर रात्रि जिलाधिकारी स्वयं समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुजफ्फरनगर शहर के प्रवेश द्वार वहलना चौक का निरीक्षण कर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए है।

 

फुगाना थाने के सौन्दर्यकरण का एसएसपी ने किया लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना का जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण का लोकार्पण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना का जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण का लोकार्पण किया गया। जिसके अन्तर्गत थानाध्यक्ष कार्यालय, मालखाना, हवालात तथा बैरिकों का जीर्णोद्धार कराया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में रंगाई- पुताई का कार्य कराया गया। एसएसपी द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण के लिए थानाध्यक्ष फुगाना को बधाई दी गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी फुगाना देववृत वाजपेई, क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम, थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

भव्य शोभायात्रा निकाली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पटेल नगर रामलीला भवन मे रामनवमी के पावन अवसर पर सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया। तत्पश्चात गाजे-बाजों के साथ भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई।
पटेलनगर रामलीला मे पंडित बिजेन्द्र मिश्रा एवं पंडितो द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ, उद्योगपति सतीश गोयल, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, सभासद विकल्प जैन एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप बंसल ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघन की विधि विघान से पूजा अर्चना कर आरती की गई तत्पश्चात श्री रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे भगवान श्री राम एवं उनके भाईयों को रथ पर आसीन कराया गया। गाजे बाजो के साथ नई मन्डी के विभिन्न स्थानो से गुजरी, जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया एवं भगवान की आरती की गई। शोभायात्रा मे रामलीला समिति के चेयरमैन अनिल ऐरन, सभासद विकल्प जैन, प्रमोद गुप्ता, सुरेन्द्र मंगल, भाजपा नेता वैभव जैन, अमित भारद्वाज, पंकज शर्मा, नितिश भारद्वाज, विकास भारद्वाज उर्फ अंशू सहित रामलीला कमैटी के सदस्यां का सहयोग रहा।

 

विशाल यज्ञ का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल मुजफ्फरनगर के स्थापना दिवस तथा स्कूल के संस्थापक इलमचंद आर्य की पुण्यतिथि पर विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य गुरुदत्त आर्य एवं स्वामी भजनानंद रहे। वही डॉक्टर सत्यवीर आर्य एवं श्रीमती उर्मिला सिंह रहे। यज्ञ के उपरांत पंडित सतीश सुमन आर्य ने मनमोहक भजन द्वारा उपस्थित जनों में भक्ति की भावना का संचार कर दिया।
आचार्य गुरुदत्त आर्य ने अपने आशीर्वचन में सभी उपस्थित जनों को संस्कारवान होने के लिए प्रेरित किया, बिना संस्कार के समाज का सर्जन नहीं किया जा सकता। इसके पश्चात विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें गत वर्ष के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया।
अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय द्वारा आयोजित गतिविधियों में विशेष सहयोग देने वाले अभिभावकों को विशिष्ट अभिभावक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिप अबेकस संस्था की संस्थापक श्रीमती रीना अग्रवाल ने विद्यालय के सिप अर्थमेटिक जीनियस कॉम्पिटिशन में प्रतिभाग के लिए विशेष सम्मान प्रतीक चिन्ह विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका आर्य को देकर सम्मानित किया। विभिन्न संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों ने मुक्त कंठ से विद्यालय की प्रगति की प्रशंसा की, कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रबंधक सुघोष आर्य एडवोकेट में उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

… अब इस चौराहे के कट को हटाने की मांगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए शहर के दो चौराहों के कट बंदकर रास्ता वनवे किया गया था। लेकिन व्यापारियों के विरोध के बाद राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हस्तक्षेप करते हुए बुधवार को नावेल्टी चौराहा का कट खुलवा दिया था। इसके बाद गुरुवार को व्यापारियों ने आलू मंडी का कट खुलवाने के लिए हंगामा किया।
मुजफ्फरनगर में हर दिन जगह-जगह जाम लगने के कारण यातायात बाधित रहता है। वाहनों का आवागमन रुक जाता है और लोगों को जाम में फंसकर घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालात के मद्देनजर यातायात पुलिस ने शहर के दो प्रमुख चौराहों को वनवे करते हुए उनका कट बंद कर दिया था। इस मामले में सबसे पहले यातायात पुलिस ने नावेल्टी चौराहा का कट बंद किया था। उसके कुछ दिनों के बाद आलू मंडी चौराहा का कट भी बंद कर दिया गया।
दोनों चौराहों को बंद कर दिए जाने से व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि इससे उनके व्यापार पर प्रभाव पड़ रहा है। ग्राहक उनकी दुकानों पर नहीं आ रहे हैं। बुधवार को इस मामले में व्यापारियों ने एकत्र होकर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का घेराव किया था। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से वार्ता कर नॉवेल्टी चौराहा का कट ट्रायल बेस पर १ सप्ताह के लिए खुलवा दिया था। कहा था कि यदि जाम नहीं लगेगा तो कट को हमेशा के लिए खोल दिया जाएगा।
गुरुवार को व्यापारियों ने आलू मंडी चौराहा का कट खोलने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। व्यापारियों ने जबरन आलू मंडी चौराहा का कट खोलने का प्रयास किया। लेकिन यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जिसको लेकर व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। आलू मंडी चौराहा कट पर व्यापारियों ने हंगामा करते हुए जाम भी लगा दिया। व्यापारियों ने कट खुलवाने की मांग करते हुए नारेबाजी की।

 

चला चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त क्षेत्रधिकारी व थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

 

सर्जन डॉ. पंकज अग्रवाल की जिला चिकित्सालय में हुई वापसीMuzaffarnagar News सर्जन डॉ. पंकज अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) करीब एक साल के बाद जनपद में अपने काम के सहारे एक विशिष्ट पहचान बनाने वाले सर्जन डॉ. पंकज अग्रवाल की स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में वापसी हो रही है। डॉ. पंकज अग्रवाल ने यहां पर एक लंबी पारी खेली और वो जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर भी कार्यरत रहे। यहां पर तैनाती के दौरान उनके द्वारा हजारों ऑपरेशन किये गये और अपने व्यवहार के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ही शासन और प्रशासन में भी एक अलग पहचान बनाने में वो सफल रहे हैं। जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. मनोज शर्मा के ३१ मार्च को रिटायर होने के बाद वो एक अपै्रल से जिला चिकित्सालय में बतौर सर्जन ज्वाइन करने की तैयारी कर चुके हैं। मार्च २०२२ में तबादले के बाद डॉ. पंकज अग्रवाल को विभागीय स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित कर विदाई देते सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार व अन्य चिकित्साधिकारी। स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में सामान्य सर्जन के तौर पर कई वर्षों तक कार्यरत रहते हुए सीएमएस पद को संभालने वाले डॉ. पंकज अग्रवाल की सेवा यहां के लोगों को एक बार फिर से मिलने की व्यवस्था हो रही है। डॉ. पंकज अग्रवाल को शासन द्वारा प्रमोशन दिया गया था, जिस कारण उनका स्थानांतरण फरवरी २०२२ में आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए कर दिया गया। २ मार्च को डॉ. पंकज अग्रवाल को जिला चिकित्सालय और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भव्य विदाई दी थी। आगरा में तैनाती के बाद उनको शासन द्वारा प्रमोट करते हुए स्वास्थ्य निदेशक के पद पर लखनऊ में तैनात कर दिया गया था। पिछले दिनों इसी पद से डॉ. पंकज अग्रवाल सेवानिवृत्त हुए और इसके बाद उनके द्वारा फिर से सरकार के साथ अपनी सेवाओं को जारी रखने का अनुबंध किया गया। इसके तहत शासन द्वारा उनको मुजफ्फरनगर जनपद में जिला चिकित्सालय में जनरल सर्जन के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. अग्रवाल अपने व्यवहार और पेशे की महारथ के कारण यहां के लोगों में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। उनके जिला चिकित्सालय में आने की खबर से लोगों में खुशी है और कुछ लोगों ने उनको इसके लिए बधाई भी दी हैं।
जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के जनरल सर्जन डा. मुकेश शर्मा ३१ मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके साथ ही शासन के द्वारा यहां पर जनरल सर्जन डॉ. पंकज अग्रवाल को नियुक्त किया है। एक अपै्रल से वो यहां पर अपना कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. पंकज अग्रवाल पूर्व में यहां पर तैनात रहे हैं। अब फिर से उनकी सेवाएं लोगों को मिलेंगी। बता दें कि प्रत्येक महीने करीब ५० हजार से ज्यादा ओपीडी करने वाले जिला अस्पताल में हमेशा से ही सर्जरी डिपार्टमेंट पर मरीजों के संख्याबल का काफी वर्कलोड रहा है। यहां पर सर्जरी विभाग मुख्य विभागों में शामिल है, ऐसे में डॉ. पंकज अग्रवाल की अस्पताल में वापसी से निश्चित ही यहां पर स्वास्थ्य सेवा का बेहतर लाभ मरीजों को मिल पायेगा। डॉ. पंकज अग्रवाल ने बातचीत में कहा कि एक बार फिर से मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में जनरल सर्जन के तौर पर काम करने का अवसर मिलने पर वो खुश हैं। यहां उन्होंने अपने सेवाकाल के कई वर्ष बिताये हैं, जिस कारण इस जनपद में एक गहरा लगाव हो गया है। यह अवसर देने के लिए उन्होंने शासन और सरकार का भी आभार व्यक्त किया है।

 

कीर्तिमान स्थापित कियाः 2 हजार करोड रूपये के निमेष वाला प्रदेश का प्रथम सहकारी बैंक बना जिला सहकारी बैंकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला सहकारी बैंक लि.मुजफ्फरनगर द्वारा नित नये कीर्तिमान स्थापित करने का सिलसिला जारी है। गत वर्ष यह बैंक प्रदेश मे सवार्द्यधिक डिपोजिट अर्तित कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा था। गत दिवस बैंक 2 हजार करोड रूपये से अधिक की डिपोजिट के साथ इस बेन्चमार्क तक पहुंचने वाला उत्तर प्रदेश का प्रथम सहकारी बैंक बन गया है।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य मे बैंक मे बैंक के कोर्ट रोड स्थित मुख्यालय पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम मे बोलते हुए बैंक चेयरमैन सत्यपाल सिह पाल ने कहा कि वर्तमान संचालक मण्डल के कार्यकाल मे बैंक द्वारा 2 हजार करोड के डिपोतिट लक्ष्य की प्राप्ति का विशेष महत्व है। जिसके लिए बैंक के सम्मानित ग्राहक, संचालक मण्डल के सभी डायरेक्टर तथा बैंक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होने यह भी कहा कि हमे गर्व है कि जिला सहकारी बैंक ने समितियों मे गोदाम निर्माण, किसानो को कृषि कार्य हेतु रिण वितरण तथा किसानो की रिण माफी योजना सहित अनेक गतिविधियो मे सर्वश्रेेष्ठ कार्य करते हुए विशेष स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि यह तो केवल शुरूआत है। बैंक इसी उपलब्धि पर रूकने वाला नही है हमारा लक्ष्य पहले उत्तर भारत और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर पहुंचने का है। उन्होने बैंक द्वारा इन्टरनेट बैंकिग, यूपीआई तथा आईएमपीएस जैसी तकनीक आधारित सेवाए प्रारम्भ करने हेतु की गई तैयारियो के विषय मे विस्तार से अवगत कराते हुए आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अन्दर उक्त सभी सेवाए ग्राहकों के लिए मुहैया करा दी जायेंगी।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ संचालक विरेन्द्र प्रमुख, सोमबीर सिह, दिनेश बालियान, योगेश कुमार तथा श्रीमति सुशीला देवी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्त बैंककर्मियों को शुभकामनाए दी। कार्यक्रम मे बैंक के उप महाप्रबन्धक श्रीश वर्मा, दमनलाल शर्मा, जी.डी.सिह के साथ मुख्यालय के अनुभाग अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उपस्थित कर्मचारियो ने लगन और निष्ठा के साथ कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया।

 

तिलक लगाकर किया गया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल के कुशल नेतृत्व एवं सहयोग भारती फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ममता चौधरी ,सचिव श्रीमती पूनम मार्शल, ममता रमन, रीमा चौधरी, आचार्य कुल के जिला सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष आचार्य सीताराम राष्ट्रीय पुरस्कार सह सचिव ,अशोक कुमार गुप्ता, चीफ इंजीनियर लोकेश चंद्र, श्रीमती रेणुका जैमिनी, शशि गोयल ,अलका सैनी एडवोकेट ,श्रीमती सीमा दास सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर ब्रजमोहन एवं रविंद्र वर्मा के प्रबंधन से स्थानीय ईदगाह रोड चौक पर स्वच्छता कर्मी भाई बहनों के चरण धोकर उनके मस्तिष्क पर तिलक लगाकर और भाइयों को पेंट शर्ट का जोड़ा देकर तथा बहनों को शाल भेंट कर व मौसम के फल प्रदान करते हुए सफाई कर्मियों की पूरी टोली पर पुष्प वर्षा करके उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया। आचार्य कुल के उपाध्यक्ष पंडित शिव कुमार धीमान, सत्संग भवन के कोषाध्यक्ष ताराचंद वर्मा, सृष्टि, शिव कुमार सिंघल, महबूब आलम एडवोकेट आचार्य कुल एवं सहयोग भारती फाउंडेशन संगठनों की पदाधिकारी श्रीमती रेणुका जैमिनी व हरण लाल रवि गोस्वामी एडवोकेट, रविंद्र वर्मा ,राखी गोयल ने स्वच्छता कर्मी भाई बहनों पर पुष्प वर्षा की आचार्य होती लाल शर्मा ने स्वस्तिवाचन और मंगलाचरण के मंत्रों का उद्घोष किया तथा दोनों संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वच्छता कर्मी भाई बहनों की टोली का भव्य स्वागत सत्कार किया टोली नायक भूषण भाई का सहयोग सभी स्वच्छता कर्मी भाई बहनों को एक स्थान पर इकट्ठा करने और बैठने आदि की व्यवस्था करने में सराहनीय रहा इस अवसर पर आचार्य होती लाल शर्मा ने कहा कि समाज में समत्व पैदा करने के लिए और किसी भी काम को छोटा बड़ा ना मानते हुए सभी को बराबर सम्मान दिलाए जाने के लिए इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों की इस अवसर प इसआज देश को आवश्यकता है जिससे समाज में सभी जाति बिरादरी धर्म संप्रदाय के लोगों में मैत्री भाव और बंधुत्व भाव बना रहे।

 

सेवा भारती लक्ष्मी नगर के तत्वाधान में सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सेवा भारती लक्ष्मी नगर के तत्वाधान में लक्ष्मी नारायण मंदिर रामलीला भवन में सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके यजमान अमित पटपटिया व अनिल वाधवा थे जहां श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा कन्याओं को माता के रूप में श्रंगार कर स्टेज पर बिठाया गया और उनके समक्ष सभी लोगों ने वहां एकत्रित होकर हवन किया और पूर्ण आहुति दी, लगभग ९७ कन्याओं को एक जगह एकत्रित कर उनका पूजन किया गया यह कार्यक्रम अपने आप में सबसे अलग रूप में है वहाँ पूरा वातावरण मां की भक्ति में रंग गया सभी भक्तों ने मां शेरावाली के जयकारा लगाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया ।इस कार्यक्रम को सभी लोगों ने बहुत पसंद किया और मां से सभी ने आशीर्वाद लिया। विजय वर्मा ने बताया की श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति, श्री श्री गोलकधाम समिति, श्री वैष्णो देवी मंदिर सभा, समर्पित युवा संस्था एवं गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी का इस कार्यक्रम को आयोजित करने में विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश साईं, बाल बहादुर, विकास आहूजा, प्रेमी छाबड़ा, हरिकिशन सुनेजा, राकेश हुड़िया, राकेश ढींगरा, संजीव अरोरा, पवन छाबड़ा, घनश्याम, मुकुल दुआ, दिनेश पुंडीर, अभिषेक, नरेश बाटला, विक्की, लोकेश हुड़िया, मुकेश ढींगरा, संजीव बालियान, ईश्वर सिंह, सुनील गुप्ता, अशोक शर्मा, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।

 

चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकाण्ड के पाठ का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)डीएम कार्यालय कचहरी परिसर स्थित चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के मौके पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक प्रवीण अरोरा एडवोकेट, अरुण वर्मा एडवोकेट, ब्रजमोहन वर्मा, चन्द्रमणि त्यागी, राजकुमार चौहान, विपिन बालियान, सुमन अरोरा सहित दर्जनो लोग भक्तिमय सुंदरकांड में मोजूद रहे।

 

प्राथमिक विद्यालय में किया काबुली चना व दूध का वितरण
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खण्ड शिक्षा क्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनाबाद भनवाडा मे एमडीएम में अन्न (काबुली चना) व दूध का वितरण किया गया। जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देशानुसार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना श्रीमती किरण यादव के कुशल नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनाबाद भनवाडा मे एमडीएम में श्री अन्न (काबुली चना) व दूध का वितरण किया गया।

 

श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) झांसी की रानी स्थित सनातन धर्म सभा भवन में रामनवमी के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए सनातन धर्म सभा के मंत्री दीपक मित्तल व अजय गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि आज प्रातः 11 बजे से सर्वप्रथम संकीर्तन आयोजित किया गया। तत्पश्चात चतुर्भुत रूप में भगवान श्री राम का चारों भाईयो सहित प्राकटय हुआ। उसके उपरान्त भगवान श्री राम ने शिशु लीला रचाई। उसके बाद उनकी महाआरती की गई। और भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर प गीता मानस मण्डल की पर्व पत्रिका एवं सनातन धर्म सभा के पत्रक का विमोचन हुआ। आज ही भगवान की शोभायात्रा टाउन हाल से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो पर निकली। जिसमें भारी संख्या मे श्रृद्धालु स्त्री पुरूषों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन मे अध्यक्ष नरेन्द्र बोस, मंत्री दीपक मित्तल, उपाध्यक्ष साधुराम गर्ग एडवोकेट, नीरज, अजय गर्ग, नितिन, नवीन गुप्ता, समाजसेवी श्यामलाल बंसल दाल वाले, जनार्दन स्वरूप, डा.संजय अग्रवाल, कुलदीप मित्तल, अनिल बंसल, विपिन संगल किताबों वाले, ईश्वर दयाल अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता एड., सुरेश पाण्डे आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही। उल्लेखनीय है कि सनातन धर्म सभाभवन मे प्रत्येक वर्ष श्रीराम नवमी के दिन जन्मोत्सव मनाया जाता रहा है।

मामूली विवाद में मारपीट
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)दलित समाज के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक पीडित महिला ने हमलावरों पर मारपीट के साथ छेड़छाड़ करने व उसके पति को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने का आरोप लगा पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। मोहल्ला देवीदास के रहने वाले दलित समाज के दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। झगड़े में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हों गया।
एक पक्ष की पीडित महिला ने कोतवाली पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट करने के साथ ही छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बताया कि हमलावर उसके पति को पूर्व में झूठे मामले में फंसा चुके हैं और भविष्य में भी झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =