Muzaffarnagar News: राजवाहे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव शव, मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राजवाहे मे अज्ञात व्यक्ति का शव बहता देख ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई। जानकारी के अनुसार शहर एरिया की रोहाना पुलिस चौकी के गांव सादपुर के राहवाहे मे करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यध्ति का शव बहता देख ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया।
राजवाहे मे नहा रहे तथा अपने पशुओ को नहला रहे ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। राजवाहे मे किसी व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया।
लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उसके परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया जा सके।
बडसू के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे खतौली क्षेत्र के गांव बडसू के ग्रामीणो ने सीडीओ आलोक यादव को सौपे गए प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि वे लोग गांव बडसू के निवासी हैं।
उनके गांव मे गांव के ही निवासी राशन डीलर की नियुक्ति की गई है। जिसके अनुसूचित जाति से निरस्त होने पर ओबीसी श्रेणी मे कर दिया गया है। ग्रामीणो का कहना है कि अब यदि यह दूसरी दुकान भी ओबीसी श्रेणी मे हो जाएगी। उनका कहना है कि गांव के ही कुछ लोगो ने पूर्व राशन डीलर से सांठ गांव कर ऐसा किया है।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने ग्रामीणो की समस्या को ध्यान पूर्वक सुनकर उसके निस्तरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अनिता, मोनिका,सुनीता देवी, पिंकी,रजनी आदि स्वयं सेवा समूह की पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।