Muzaffarnagar News: चोरी की घटनाओं का खुलासाः शातिरों को दबोचा
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना भोपा पुलिस द्वारा बाट चोरी की ०५ घटनाओं का सफल अनावरण किया जहां ०५ शातिर बाट चोर अभियुक्तगण किए गए गिरफ्तार किये। जिसके कब्जे से चोरी किए गए ५९ बाट, चोरी की ०१ सैन्ट्रो कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा तौल कांटो से बाट चोरी की ०५ घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए ०५ शातिर चोर अभियुक्तगण को भोकरहेड़ी बाईपास से ग्राम सीकरी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी किए गए ५९ बाट, चोरी की ०१ सैन्ट्रो कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण मुस्तकीम पुत्र सगीर निवासी ग्राम सिंदावली थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर हाल निवासी नई बस्ती कूकड़ा थाना नई मण्डी, हुसैन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी कूकड़ा थाना नई मण्डी, इस्तकार उर्फ पप्पू पुत्र नौशाद निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा, राजेन्द्र पुत्र रतन सिंह निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, इसरार पुत्र इस्लाम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर जिनके कब्जे से घ्चोरी किए गए ५९ बाट लोहे के ( ४१ बाट- ५० किलो, १२ बाट २० किलो, ०६ बाट- १० किलो), ०१ मोबाईल सैमसंग, ०१ सेन्ट्रो कार चोरी की बिना नम्बर, ०१ फर्जी नम्बर प्लेट , ०२ तमंचा मय ०२ जिंदा कारतूस १२ बोर, ०२ चाकू नाजायज।
प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण मुस्तकीम, हुसैन, इस्तकार उर्फ पप्पू तथा राजेन्द्र उपरोक्त द्वारा बताया गया कि बरामद सैन्ट्रो कार हमारे द्वारा करीब ढाई महीने पहले कूकड़ा थानाक्षेत्र नई मण्डी से चोरी की गयी थी। गन्ना मिल बंद के बाद तौल कांटो पर लोहे के बाट रखे रहते हैं। हम चारों लोग इसी गाड़ी से दिन में ऐसे तौल कांटो की रेकी कर जानकारी कर लेते थे कि बाट कहाँ रखे हैं
रात्रि में किसी समय जाकर तौल कांटे से बाट चोरी कर लेते थे। अभियुक्तगण द्वारा ग्राम नन्हेड़ा से छपार रोड़ पर स्थित गन्ना तौल कांटा से १२ बाट तथा चौकीदार का ०१ मोबाईल, जडबड कटिया के जंगल स्थित तौल कांटे से ११ बाट, घिस्सुखेड़ा व चरथावल के जंगल में बने तौल कांटे से २२ बाट, मुस्तफाबाद व पचेण्डा स्थित तौल कांटो से १४ बाट चोरी करने की घटनाएं कारित की गयी थी
जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा, ककरौली, नई मण्डी व चरथावल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। अभियुक्तगण बाट चोरी करके साथी कबाड़ी अभियुक्त इसरार उपरोक्त के गोदाम पर बेच देते थे।
इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा जनपद मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वार आदि स्थानों पर भी बाट चोरी की घटनाएं कारित की गयी थीं। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंव०उ०नि० सत्यनारायण दहिया, उ०नि० रईश खान, देवेन्द्र सिंह, है०का० विकास कुमार, का० शैलेन्द्र कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

