Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News:पार्किंग व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया निरीक्षण

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा आगामी २ जनवरी २०२२ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रधानमंत्री  के हेलीकॉप्टर हेतु बनाए जा रहे हेलीपैड एवं अन्य जनपदों से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को हेलीपैड कि समस्त व्यवस्थाओं को नियमानुसार किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को हेलीपैड एवं आसपास के समस्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिंदुओं पर अधीनस्थ अधिकारियों को तत्परता से कार्य किए जाने हेतु एवं कार्यक्रम के दिन ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस बलों को विस्तार से ब्रीफ़िंग करने हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया तथा शरारती तत्वों पर गंभीरता पूर्वक नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया।

निरीक्षण के समय जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री महावीर सिंह फौजदार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थिति

योजनाओं की जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभुषण सिंह के निर्देशानुसार जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री शिवेन्द्र कुमार मुजफ्फरनगर, डॉक्टर शरण सिंह, जिला चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर व श्री अनुराग वर्मा, आर०आई उप-सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजनान्तर्गत ४७ लाभार्थियों का भौतिक परीक्षण किया गया है।

ब्लाॅक दिवस का हुआ आयोजन
मुज़फ्फरनगर। ब्लॉक दिवस का विकास खण्ड खतौली मे आयोजन कर जनता की समस्या का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार सतीश कुमार प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया

जिसमें समाज कल्याण, प्रोवेशन पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपूर्ति विभाग, स्वास्थय विभाग, ल०सिचाई विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, राजस्व विभाग से कानूनगो एवं लेखपाल विकास खण्ड से समस्त सहायक विकास अधिकारी, एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित हुऐ। आज ब्लॉक दिवस मे कुल ०२ प्रकरण प्राप्त हुऐ, जिसमें ०२ प्रकरण प्रधान मन्त्री आवास की मांग से सम्बन्धित थे, जिनका मोके पर निस्तारण कर दिया गया।

साफ सफाई का संचारी रोग की रोकथाम को कराया कार्य
जानसठ। राष्ट्रीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विकास खंड जानसठ के ग्राम पंचायत कैथोड़ा में साफ-सफाई का कार्य कराया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में खंड विकास अधिकारी जानसठ संत प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त निकायों में संचारी रोगों जैसे दिमागी बुखार, ज्वर, डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु साफ़-सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव एवं रात्रि में फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है।

इसी क्रम में विकासखंड जानसठ के ग्राम पंचायत कैथोड़ा में खण्ड़ विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव द्वारा साफ-सफाई का कार्य कराया गया। मौके पर ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 19 =