News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

लाला जगदीश प्रसाद स्कूल में अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग2 2 11Zon 6 |
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) 8 वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जानसठ रोड स्थित ला.जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के मैदान मे आयुष विभाग/जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मे आज प्रातः योग शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पधारे शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी योगा एवं प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से भगवान धनवन्तरी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलवित कर शुभारम्भ किया।
आयुष विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग दिवस पर जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद विद्या मंदिर इंटर कालेज में योग का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने दीप प्रज्जवलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एक दिन पूर्व ही जिला प्रशासन ने योग दिवस को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली थी। जिला मुख्यालय पर आयोजित योग के मुख्य कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, डीएम चन्द्रभूषण सिंह, सीएमओ डॉ. एमएस फौजदार, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह आदि शामिल हुए।
जिले के नोडल अधिकारी तथा प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने कहा कि निरोगी काया के लिए योग आवश्यक है। यह देश की संस्कृति का आधार रहा है तथा स्वस्थ्य भविष्य की संकल्पना में योग ही मुख्य कारक साबित हो सकता है।
अनेक स्कूलों के विद्यार्थी योग में हुए शामिल
जिले में शुकतीर्थ और लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में योग का मुख्य कार्यक्रम हुआ। दोनों स्थानों पर एक साथ हजारों लोगों ने योग किया। लाला जगदीश प्रसाद इंटर कालेज में प्रत्येक ब्लाक से परिषदीय विद्यालय के ५०-५० शिक्षक बुलाए गए थे। योग के मुख्य कार्यक्रम में करीब १५०० छात्र शामिल हुए।
इस अवसर पर सीडीओ संदीप भागिया आई.ए.एस, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अजय तिवारी, नगर मजिस्टै्रट अनूप कुमार,जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री कात्यायन, क्षेत्रीय आयुर्वेदिदक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.इसम पाल सिंह डीआईओएस गजेन्द्र कुमार, बीएसए मायाराम सहित अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयुष विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राए एवं पतंजलिल योग समिति परिवार, मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

योग प्रशिक्षण शिविर का जिला कारागार में हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला कारागार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रभाप्रशांत कुमार सिंह, माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेऊट, मुजफ्फरनगर एवं अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंयक जयसवाल, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद- मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे। योग समापन के दौरान मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सिंह एवं अति विशिष्ठ अतिथि मंयक जयसवाल, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउण्डेशन से जिला अध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी व उपाध्यक्ष रोहित कुमार गर्ग एवं कारागार के समस्त अधिकातथा काफी संख्या में बंदियों द्वारा योग कार्यक्रम में भाग लिया गया। समापन पर बाहर से आये योगाचार्यों द्वारा योग करने से होने वाले फायदे/लाभ भी बताये। इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत, लक्ष्मी देवी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

नगर पालिकाध्यक्ष ने किया योग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद मुजफ्फनगर के तत्वाधान मे विश्व योग दिवस पर योग शिविर आयोजित किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर के टाउनहॉल प्रांगण मे आयोजित योग शिविर मे योगाचार्य सत्येन्द्र द्वारा पालिका कर्मचारियों एवं अधिकारियों को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल, स्टैनो गोपाल त्यागी, कर अधिकारी आर.डी.पोरवाल, प्रियेश सिंह,संदीप यादव आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

योग शिविर का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर की एन0सी0सी0 इकाई ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत दिनांक 17.06.2022 के अनुपालन में आज कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुगंध शर्मा व एडमिन ऑफिसर कर्नल बकुल गोसाई के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत समस्त एन0सी0सी0 कैडिट तथा अधिकारियों ने बटालियान द्वारा आयोजित कार्यशाला में पूर्ण रूप से प्रतिभाग किया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के एन0सी0सी0 इकाई ने 82यू0पी0 बटालियन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण योग शिविर जोकि प्रातः 07ः15 बजे आरम्भ हुआ उसमें महाविद्यालय के एन0सी0सी0 इकाई ने अपना बढ-चढकर प्रतिभाग किया उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर में एन0सी0सी0 कैडेटस् विशेष, नंदिनी, पियूष, विनित, रेशू, वंशिका, खुशी, अंतिम, नैना, जिया, कार्तिक पाल, कार्तिक पंवार, तुषार वालिया, दीपक पाल, अमर त्यागी, हर्षित, परवर, हिमानी, निधि, शिवम, अमान, तुषार तथा परिक्षित ने पूर्ण क्षमता के साथ प्रतिभाग किया उक्त प्रशिक्षण शिविर में डा0 नितिन कुमार ने एन0सी0सी0 कैडेटस् को योग में प्रशिक्षित कराया। कार्यशाला के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकगणों एवं छात्र/छात्राओं में बढ रहे तनाव की प्रवृति को कम करने हेतु उपलब्ध योगासनों का परिचय शिक्षकगणों व छात्र/छात्राओं से कराया तथा अनेक प्रकार के आसनों के बारे मे बताया व मानव शरीर पर पडने वाले उनके प्रभावों से अवगत कराया। उन्होनें ने बताया कि प्रतिदिन योग करने से हमारा मानसिक व शरीरिक स्वास्थ ठीक रहता है एवं कोविड-19 जैसी भयानक महामारी से भी बचा जा सकता है। प्रतिदिन योग करने वाला व्यक्ति तनाव से भी मुक्त रहता है। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष अंकित धामा जी ने बताया की योग करने से अनेक असाध्य रोगो जैसें की कोरोना, डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हदय रोग, मासपेशीयों का खिचाव व अन्य से छुटकारा पाया जा सकता है यह बात विदेशी लोग भी आजकल समझने लगे है इसलिए पूरी दुनिया में योग को बढावा दिया जा रहा है। प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे व्यक्ति की मानसिक व शारीरिक गतिविधियों का विकास होता है और शरीर स्वस्थ रहने से हमारे मस्तिष्क में सकारात्मक विचारों का उत्पत्ति होती है और जो लोग योग करते वह योग न करने वाले लोगों की तुलना में अधिक स्वस्थ देखें गये है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

आर्य कन्या पाठशाला में आयोजित कथा में श्रीकृष्ण लीला का सुंदर वर्णनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आर्य कन्या पाठशाला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में चौथे दिन कथाव्यास महाराज सीताराम त्रिपाठी ने कृष्ण जन्म, गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, श्रीराम अवतार कथा का मार्मिक वर्णन किया। वहीं कथावाचक ने कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव पर खुद देखो मौसम भी कितना सुहावना हो गया है यह सब श्रीकृष्ण की लीला का ही कमाल है। कथा में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कथा में नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल के सरीखे भजनों पर महिलाएं नाचने लगी। कथा में कृष्ण जन्म नंदबाबा की झांकी सजाई गई। कथा में महाराज ने कहा कि वासुदेव -देवकी मथुरावासियों को दुराचारी कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान ने कृष्ण जन्म लिया। भगवान श्रीकृष्ण का अवतार जीव को जीव से प्रेम करना सिखाता है। कृष्ण ने कई लीलाओं के माध्यम से लोगो को संदेश दिये है। इन लीलाओं सार समझने वाला व्यक्ति सदैव जीवन में सुखी रहता है जीव को आत्मा की शांति के लिए प्रभु की शरण में जाने की इच्छा रहती है, लेकिन मनुष्य में व्याप्त, तृष्णा, लोभ, पाप जैसी जैसी कई प्रवृत्तियां उसे प्रभु की शरण से दूर करती है। जीव तभी मुक्ति पा सकता है जब वो भागवत कथा का श्रवण करे। महाराज ने कहा कि किसी भी योनि का जीव भगवान को प्राप्त कर सकता है। जिस तरह गजेंद्र नामक हाथी जब तालाब में स्नान कर रहा था तब ग्राह नामक हाथी ने उसका पांव पकड़ लिया और सभी से मदद मांगने के बाद भी किसी ने मदद नहीं की। तब गजेंद्र ने भगवान को खुद को समर्पित किया और भगवान ने गजेंद्र की रक्षा की। इस प्रकार भगवान को प्राप्त करने के लिए जीव योनि का कोई महत्व नहीं, उच्च योनि से लेकर निम्न योनि तक का कोई भी जीव भगवद् प्राप्ति कर सकता है। महाराज ने समुद्र मंथन के बारे मे बताते हुए कहा कि समुद्र मंथन में एक तरफ देवता और एक तरफ राक्षस रहे। जहां भगवान ने मोहिनी अवतार ग्रहण करके देवताओं को अमृत पान कराया और वामन अवतार का कथा सुनाई। भगवान वामन ने राजा बलि से संकल्प करा कर तीन पग भूमि दान में मांगी और इस तीन पग में भगवान वामन ने पृथ्वी, आकाश और तीसरे पग में राजा बलि को मापा और बलि को सुतल लोक का राजा बना के खुद वहां के द्वारपाल बने।

 

जिलाधिकारी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कचहरी स्थित जिला पंचायत सभाकक्ष मे जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता मे पवित्र श्रावण माह मे प्रारम्भ होने वाली कांवड यात्रा की तैयारियो सम्बन्धी बैठक मे कांवड यात्रा को लेकर बिन्दुवार समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बैठक मे मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सख्त लहजे मे कहा कि कांवड यात्रा सम्बन्धी तैयारियो मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि कांवड यात्रा से पूर्व मार्ग का निर्माण, सडक किनारे लगे गूलर के पेडो की छंटाई,हाईवे व सडक किनारे लगे विद्युत ट्रान्सफार्मर की बैरिकेटिंग, कांवड यात्रा के दौरान उचित विद्युत एवं साफ-सफाई व्यवस्था,शिव भक्त कांवडियो को उचित चिकित्सा व्यवस्था,कांवडियो के विश्राम हेतु ठहरने की व्यवस्था आदि विभिन्न व्यवस्थाओ को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सभाकक्ष मे कांवड यात्रा सम्बन्धि बैठक के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बैठक मे मौजूद पुलिस अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही है। बैठक मे जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह,एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अजय तिवारी, सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सीएमओ डा.एम.एस.फौजदार सहित पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग तथा नगरपालिका परिषद व जिला पंचायत विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

पश्चिमांचल निर्माण पार्टी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर ११९२/१ साऊथ सिविल लाईन मुजफ्फरनगर मे पश्चिमांचल निर्माण पार्टी द्वारा योगाचार्य विकास स्वामी जी के निर्देशन मे योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर सतेन्द्र सिंह व संचालन पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव मलिक मासूम ने किया। मुख्य अतिथि डाक्टर मौहम्मद हनीफ अन्सारी एडवोकेट रहे।योगाचार्य विकास स्वामी जी व उनके बेटो आदित्य व अनमोल द्वारा उपस्थित भागीदारो को योग आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया जिसमे चक्रासन सम्पूरण धनुराषन हैण्ड स्टैण्ड मे चलना मयूरासन,सिरसाषन ,दांतो से ८० किलो का वजन उठाकर उपस्थित जनो का मन मोह लिया। उन्होने लोंगेस्ट ड्यूरेशन वक्रासन लोंगेस्ट ड्यूरेसन होल्ड चक्रासन का एशिया खिताब अपने नाम किया हुआ है। कहा कि मनुष्य यदि नियमित रूप से योग व प्राणयाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाए तो कभी बीमारी पास नही आयेंगी ओर यदि बीमार हो भी जाए तो नियमित योग करने से ठीक हो जाएगी।डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा चित्तस्य वृत्ति निरोधा योगा ।उन्होने कहा वातावरण इतना प्रदूषित हो रहा है नई बीमारियां हो रही है जिससे तनाव बना रहता है नियमित प्राणायाम व योग करने से तनाव से बचा जा सकता है। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह पुण्डीर ने कहा ष्करें योग रहें निरोगष् स्वस्थ रहने के नियमित योग करें। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ बैठक मे आने वाले नगर निकय चुनाव मे वार्ड नम्बर ४० मुजफ्फरनगर से डाक्टर मौहम्मद सलीम व वार्ड ४३ से डाक्टर सुलेमान के नाम की घोषणा की गई। जिसमे बिनोद कुमार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे उपाध्यक्ष, राजीव उज्जवल को राष्ट्रीय सचिव,संजीव कुमार मित्तल को जिलाध्यक्ष व डाक्टर मौहम्मद सलीम को उपाध्यक्ष जनपद मुजफ्फरनगर के पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव मलिक मासूम ने कहा कि जुलाई व अगस्त महा मे अभियान चलाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के २१ जनपदो मे कार्यकारिणी का गठन कर पार्टी मे ज्यादा सदस्यो को जोडा जाएगा।इस अवसर पर पार्टी की ओर से योगाचार्य विकास स्वामी जी को शाल ओढाकर व प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर सिराज ताजवर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह को पीतल की गदा भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश कुमार ,राष्ट्रीय सचिव इमरान राव,केन्द्रीय महासचिव अमित राठी, प्रदेश सचिव सतेन्द्र राठी डाक्टर अंशुल चौधरीआदि ने सम्बोधित किया। छोटे बच्चो अवि, अनिरूद्ध प्रताप,अक्षिता राठी ने भी योग कार्यक्म मे भाग लिया। पश्चिमांचल निर्माण पार्टी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के २१जनपदो मे योग कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को योग करने के लिए प्रेरित किया गया।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति सुमित्रा देवी ने ग्राम शाहबुददीनपुर , संगठन सचिव आशीष मैसी ने बरेली मे,केन्द्रीय उपाध्यक्ष डाक्टर ओमपाल सिंह ने मेरठ, केन्द्रीय उपाध्यक्ष अनिल चौधरी ने आगरा,केन्द्रीय महासचिव रकम सिह गुर्जर ने बागपत,केन्द्रीय उपाध्यक्ष पीताम्बर सिंह एडवोकेट ने बिजनौर, डाक्टर विपिन कुमार ने अलीगढ मे योग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नियमित रूप से योगिक क्रियाएं करने के लिए प्रेरित किया।

 

ग्रेन चैमबर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजितGc
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्थानीय ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र अग्रवाल एवं पदाधिकारीगण श्री मनोहर लाल कालरा, श्री होती लाल शर्मा, संदीप गर्ग, भारत विकास परिषद् च्समृधिज् के श्री पंकज बंसल, श्री विवेक मित्तल, डॉ० परवेश, श्री मनोज सेठी, श्री अनिल प्रकाश, श्री राम निवास संगल एवं श्री नवीन सिंघल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के प्रान्तीय संगठन महामंत्री श्री राम कुमार तायल, विद्यालय के अध्यक्ष श्री मिलिन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री महेश चंद गर्ग, प्रबंधक श्री विनोद संगल, सहप्रबंधक डॉ० अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष श्री नवीन कुमार, डायरेक्टर डॉ० मनोज कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर, कोर्डिनेटर श्री आशीष कुमार त्यागी, जूनियर विंग हैडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान, समाज के प्रबुद्ध जन और विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राए योग दिवस समारोह में उपस्तिथित रहे। योगाचार्य श्री मुकुल दुआ द्वारा यौगिक क्रियाओ को सरलता पूर्वक समझाते हुए वृक्षासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भुजंगासन, गोमुखासन, मंडूकासन, पदमासन, सर्वांगासन, ताडासन, हस्तपादासन, सूर्य नमस्कार आदि योगासन एवं अनुलोम-विलोम, रेचक एवं कुम्भक आदि यौगिक क्रियाओ को कराया गया। उन्होंने योग का दैनिक जीवन में महत्व समझाते हुए सभी से इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। सप्ताह भर चलने वाले योग शिविर का समापन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के रूप में हुआ जिसमे समाज के प्रबुद्ध जनों, गुडविल सोसायटी एवं भारत विकास परिषद् च्समृधिज् के पदाधिकारी एवं सदस्यो, विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओ ने सामूहिक रूप से योग किया। विद्यालय के प्रबंधक विनोद संगल ने समारोह में शामिल सभी आगंतुकों एवं स्टाफ एवं छात्र-छात्राओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि नियमित रूप से योग कर व्यक्ति न सिर्फ स्वस्थ और निरोग रहता है बल्कि कई बीमारियों पर विजय प्राप्त कर लेता है। योग से मन-मस्तिक दुरुस्त रहता है। बुद्धि तीव्र होती है और याददाशत तेज होती है। मनुष्य सदैव फिट रहता है । प्रधानाचार्य आजाद वीर ने सभी उपस्थित जनों, अतिथियों एवं योगाचार्य मुकुल दुआ जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है। योग के लाभ बताते हुए कहा कि योग एक ऐसी क्रिया है, जो हमारे शर को स्वस्थ व निरोगी रखती है। शर तनाव मुक्त होता है और शर को नयी उर्जा मिलती है। नियमित रूप से योग करने से मानव दीर्घायु को प्राप्त होता है।

 

वैश्य सभा की बैठक का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वैश्य सभा जनपद मुजफ्फर नगर की एक महत्वपूर्ण बैठक वैश्य सभा कार्यालय गुदड़ी बाजार पर आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मित्तल व संचालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि वैश्य मेधावी छात्र, छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन कर समाज के मेधावियों का अभिनंदन धूम धाम से किया जायेगा, साथ ही साथ शिवरात्रि के पावन अवसर पर कावड़ियों की सेवा हेतु मेडिकल कैम्प लगाया जायेगा।
चरथावल के पास बुड्ढा खेड़ा गाँव के इलाके में वैश्य समाज के परिवार का उत्पीड़न किये जाने पर गहरा रोश व्यक्त करते हुए कहा गया कि वैश्य समाज का उत्पीड़न बन्द हो अन्यथा समाज को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व महामंत्री अजय सिंघल ने समाज के लोगों से संगठित रहकर अपनी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शित करते रहने का आह्वान किया।साथ ही समाज द्वारा चुने१गए जनप्रतिनिधियों से भी समाज के प्रत्येक व्यक्ति का ध्यान रखने की आशा व्यक्त की।
बैठक में प्रमुख रूप से कृष्ण गोपाल मित्तल,अजय सिंघल, योगेश भगत, गिरवर सिंह गुप्त, जनार्दन स्वरूप, राकेश कंसल, मित्रसेन, अमित गर्ग,संजीव गोयल, अचिन कंसल, सेवा राम, शोभित गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय गोयल, सौरभ मित्तल,अजेश्वर गुप्ता,शिव कुमार,आर के गर्ग,नरेश संगल,वैभव मित्तल,मुकेश तायल आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

 

पी.आर. पब्लिक स्कूल में किया योगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पी.आर. पब्लिक स्कूल पचेंडा रोड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल, डायरेक्टर अनघ सिंगल जी व प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी सिंघल जी और रोटरी क्लब के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद स्कूल की अध्यापिका द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के योगासन कराए गए। जैसे कि त्रिकोणासन, शशांकासन, अर्ध चक्रासन, धनुरासन, भुजंगासन आदि। सभी बच्चों और अध्यापकों ने योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्कूल के प्रबंधक श्री अशोक सिंघल जी ने योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने पर बल दिया, जिससे कि व्यक्ति स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सके। प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी सिंघल जी ने योग के महत्व के बारे में बताया,और बच्चों को यह भी बताया कि योग से हमें क्या-क्या लाभ होते हैं और हमें किन किन बीमारियों से बचाते हैं। अगर हम प्रतिदिन योग करते हैं तो हमारा दिमाग और शरीर दोनों ही स्वस्थ रहते हैं, उन्होंने बताया कि योग अब केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बड़े ही धूमधाम से आज के दिन मनाया जाता है। वहां पर मौजूद रोटरी क्लब के सदस्यों में विनय अरोरा (अध्यक्ष), पुनीत अग्रवाल (सचिव), अशोक भलोटिया,पुनीत सिंघल, दीपक, नितिन मित्तल आदि ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं तथा विद्यार्थियों के साथ योग में भाग लिया और अपनेवन में योग को अपनाने की शपथ ली। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय की अध्यापिका चांदनी, दिव्य शर्मा, शशि जैन तथा अध्यापक प्रवीण कुमार , विश्वबंधु शर्मा , बी पी त्यागी , आदि का संपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं के छात्र वंश शर्मा तथा कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी नेहा कौशिक ने किया।

 

वसुधंरा रेजीडेंसी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) 8 वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद सहित नगर क्षेत्र मे विभिन्न स्थानो पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी संदर्भ मे आज परिक्रमा मार्ग स्थित वसुंधरा रेजीडेन्सी कालोनी मे योगाचार्य मनमोहन सिंह बालियान, दीपक बालियान, देव बालियान ने योग शिविर के माध्यम से योगाभ्यास कराया तथा स्वस्थ शरीर व मस्तिष्क विकास एवं एकाग्रता हेतु योगाभ्यास के लाभ बताते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास से शरीर निरोग रहता है। अतः भागदौड भरी जिन्दगी मे से कुछ समय खुद को स्वस्थ रखने के लिए निकालना चाहिए। वसुंधरा रेजीडेन्सी के अलावा योगाचार्य मनमोहन सिंह बालियान,दीपक बालियान एवं देव बालियान द्वारा शहर कोतवाली एवं मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज मे भी योगाभ्यास कराया गया।

 

पाठय सामग्री रोटरी क्लब ने की वितरितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा एक पाठय सामग्री वितरण (पुस्तकें एवं कॉपी) का कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरी मुजफ्फरनगर में किया गया। क्लब अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया की रोटरी क्लब मुजफरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा चीफ एसिसटेंट गर्वनर रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में ऐसे कार्य करता रहेगा । इसका कार्यक्रम को सफल बनाने में रो उमेश कुमार गोयल, रो मनोज गुप्ता, रो अतुल अग्रवाल, रो निशांक जैन, व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है । कार्यक्रम के सयोंजक रो भुवनेश गुप्ता जी रहें ढ्ढ कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग अमित चौधरी और विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों का रहा। क्लब सचिव रो कौशल कृष्ण जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

 

योग शिविर का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ८वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जनपद मुजफ्फरनगर के सभी ३०३ शक्ति केन्द्रो पर मनाया गया सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने शक्ति केन्द्रो पर रहकर योग किया।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने मानवता के लिए योग योग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि योग ऐसी पद्धति है जिसको स्वयं में जितना आत्मसात करेंगे उतना ही योग के प्रति हमारा रूझान बढता जाएगा। योग क्रिया से हम स्वयं की आंतरिक शक्तियो का विकास कर सकते है क्योकि योग क्रिया में दिन प्रतिदिन मानसिक शक्ति प्रदान करती है, योग के महत्व को हम नकार नहीं सकते यह एक ऐसी पद्धति जो हमारे श्वास क्रिया को नियंत्रित कर हमे स्वच्छता की ओर अग्रसर कर रोग मुक्त कर सकती है, यदि हमे स्वस्थ रहना है तो योग क्रियाओ को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा, योग हमारे ऋषि मुनियों की ऐसी धरोहर है जिसे स्वीकार कर दिन प्रतिदिन योग करने से केवल हमे लाभ ही होगा हानि नहीं।
भारतीय संकृति और दर्शन किसी देश या जाति के लिए नहीं, अपितु समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए है। अतः भारतीय संस्कृति को सच्चे अर्थ में मानवता की संस्कृति कहा जा सकता है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस को ष्मानवता के लिए योगष् की थीम को समर्पित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इसे चरितार्थ भी कर रहे है।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने योग दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई दी और सभी से योग को अपनाकर स्वस्थ रहने की कामना की ।

 

योग शिविर का हुआ आयोजन
बुढ़ाना। (Muzaffarnagar News) बुढ़ाना के डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मुजफ्फरनगर से बुढ़ाना पहुंचे पूर्व विधायक उमेश मलिक ने शिविर में पहुंचकर योगाभ्यास किया। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रधान संघ संचालक प्रेमचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उनके साथ बुढ़ाना एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव और तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।
बुढाना कोतवाली से शिविर में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार यादव ने भी योग किया। उनके साथ उमरपुर चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव समेत थाने का स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने शरीर स्वस्थ रखने व निरोग रहने के लिए योग किया। योगाचार्य ने डीएवी पब्लिक स्कूल में कर्मचारियों, कस्बेवासियों और छात्र–छात्राओं को योग से होने वाले फायदे बताए। कहा योग करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है। बीमारियां शरीर में प्रवेश नहीं कर पाती हैं। जो रोग होते हैं, वे धीरे–धीरे दूर हो जाते हैं। उसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल के एमडी लाला अरविंद कुमार ने कार्यक्रम के बाद सभी को जूस वितरित किया। स्कूल में लगे कैम्प में प्रधानाध्यापक व छात्र मौजूद रहे।

आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय योग संस्थान देहली के क्षेत्रीय सैन्टर सरस्वती शिशु मन्दिर साकेत में ८वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. पी.के. राजवंशी व अध्यक्षता प्रेमचन्द एडवोकेट द्वारा व संचालन क्षेत्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने किया। गहरे लम्बे श्वांस, गायत्री मंत्र भावार्थ सहित दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। विनोद शर्मा द्वारा वक्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, हस्तपादोतानासन, कुसुम त्यागी द्वारा भुजंगासन, शलभासन, पवनमुक्तासन का अभ्यास कराया गया। प्रेमदत्त त्यागी एडवोकेट ने शवासन, सिंहासन व हंसी व शिक्षिका विमलेश त्यागी ने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम व विनोद शर्मा ने ध्यान का अभ्यास कराया व इससे होने वाले लाभों को बताया। श्रीमती मनोरमा त्यागी व ममता सैनी ने योग गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। केन्द्र प्रमुख रकमपाल सैनी ने नियमित योग साधना और स्वास्थ्य वार्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रजनीश शर्मा, सविता ठाकुर, रामपाल सिंह, सुनीता त्यागी, सुधा त्यागी, ममता, सुमन, अमिता, ऊषा आदि ५० साधक उपस्थित रहे। अन्त में डा. पी. के. राजवंशी ने अपने योग से हुए लाभ को साझा किया व आर्शीवचन कहकर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में योग दिवस पर हुआ योग
मुजफ्फरनगर ।(Muzaffarnagar News) होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रागंण में ८ वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मानवता के लिए योग थीम पर एक सामूहिक योग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया, नकुल उपाध्याय, डॉ० एम०एल० भार्गव, उपदेश करानिया, उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के संरक्षक डॉ० राजीव कुमार, डॉ० रणवीर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्ष शिवकुमार, संगठन सचिव कुलदीप सिवाच और उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ० प्रवेन्द्र दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
सर्वप्रथम प्रागंण में उपस्थित सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और समस्त अध्यापकों को योगाचार्य नितिन बालियान द्वारा योग कराया गया जिसमें सूक्ष्म व्यायाम के साथ-साथ सूर्य नमस्कार, आसन एवं प्राणायाम कराये गये। योग पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागी कनिष्का, पलक, नैतिक एवं अर्श को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सचिन करानिया ने बताया कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए और दैनिक जीवन की भागदौड में भी प्रतिदिन योगा करके हम स्वस्थ रह सकते है। डॉ० रणवीर सिंह एवं कुलदीप सिवाच जी ने बताया कि व्यायाम आज हमारे लिए नया नहीं है यह प्राचीनकाल से हम करते आ रहे है, हमारे पूर्वज डॉक्टर के पास नहीं जाया करते थे, वे स्वयं को योग द्वारा ही स्वस्थ रखते थे। डॉ० राजीव ने योग के अष्टांग पर प्रकाश डालते हुए यम नियम को अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया। अनिल शास्त्री एवं संदीप मलिक ने मानवता के लिए योग पर विशेष बल देते हुए बताया कि हम योग करें और अपने को स्वस्थ रखे। डॉ० एम०एल० भार्गव ने योग के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण तथा जल बचाव की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य डॉ० प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि आज के दौर में योग के साथ-साथ हमें अपने आपको प्रकृति से जोडना है और आज हम जो हम भंयकर बीमारियां से पीडित उससे मुक्ति केवल योग एवं आयुर्वेद को अपनाकर ही किया जा सकता है। अंत में अनिल शास्त्री ने शान्तिपाठ से योग शिविर का समापन कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन कश्यप, सतकुमार, नितिन बालियान, आजाद सिंह एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

योग शिक्षक प्रदीप ने कराया योग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बालिका इंटर कॉलेज पीनना मुजफ्फरनगर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। योग शिक्षक प्रदीप मलिक ने योगाभ्यास कराया। प्रधानाचार्य श्रीमती बीना ने योग शिक्षक श्री प्रदीप मलिक का आभार व्यक्त किया। योग शिक्षक प्रदीप मलिक ने बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य की वजह से हूं। मैं कमर के दर्द से कई वर्षों तक परेशान रहा और अनेक डॉक्टरों वैद्य और थैरेपिस्ट से उपचार कराने के बाद भी जब मेरी कमर का दर्द ठीक नहीं हुआ तो मुझे किसी ने योगाचार्य सुरिंदर पाल सिंह आर्य के बारे में बताया और मैंने उनकी देखरेख में कई महीने तक लगातार योगाभ्यास किया जिसकी वजह से आज मेरी कमर का दर्द पूरी तरह से ठीक है और मैं आज आपके सामने योगाभ्यास कराने में सक्षम हूं। मैं योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य का जीवन भर ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ब्रजवीर सिंह विद्यालय का समस्त स्टाफ और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के मैदान में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य और विशिष्ट अतिथि डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा तथा संचालन योग शिक्षक और भारतीय योग संस्थान के जिला कार्यकारिणी सदस्य यज्ञ दत्त आर्य ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के योग्य एवं प्रशिक्षित योग शिक्षकों के द्वारा आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार योग साधना कराई। तत्पश्चात ग्रीनलैंड योग अकैडमी मुजफ्फरनगर के बच्चों कुमारी उर्विका, विदुषी, वा माक्षी वर्मा, ज्योति , अवि, सक्षम बं सल के द्वारा विशेष योग प्रदर्शन किया गया। जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। अपने आप को जानना ही योग है। योग आदिकाल से है और वेदों में योग का जगह-जगह वर्णन मिलता है। योग ही एक ऐसी विधा है जिससे व्यक्ति का शारीरिक ,मानसिक ,बौद्धिक और अध्यात्मिक विकास एक साथ होता है। नियमित योगाभ्यास करने से व्यक्ति की सोच सकारात्मक बनती है। वह परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को समझता है। उन्होंने सभी देशवासियों को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि आज भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह समस्त भारतवासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है । इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के जिला मंत्री श्री योगेश्वर दयाल ने डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा ,पीटीआई श्री सत्य काम तोमर, प्रवीण कुमार शर्मा व समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। डेमोंसट्रेशन अंकुर मान ने किया। इस अवसर पर यज्ञ दत्त आर्य ने योग गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ जीत सिंह तोमर, रणवीर सिंह तोमर ,जिला संगठन मंत्री डॉक्टर अमित कुमार ,विपिन शर्मा, क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, राज मोहन गुप्ता ,केंद्र प्रमुख नीरज बंसल ,विपुल कुमार ,राजेंद्र राठी ,बबीता ,ज्योति, नीलम राठी आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया। अंत में प्रसाद वितरण के उपरांत शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

जिला परिषद मार्केट के प्रांगण में योग शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योग साधना करने का अवसर प्राप्त हुआ योग साधना मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को एक अलग पहचान मिली है माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रतिवर्ष २०१५ से २१ जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का शुभ अवसर प्रदान किया है इसमें सभी बुजुर्ग,नौजवान,युवा,महिलाएं और विभिन्न देशों के लोगों ने प्रति भाग लिया, इस शुभ अवसर पर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी राधा गोविंद मंदिर जिला परिषद मार्केट के प्रांगण में योग साधना करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें सभी पदाधिकारी गणों ने प्रति भाग लिया और योग गुरु मुकेश ढींगरा जी के सानिध्य में सभी केमिस्ट भाइयों ने योग लाभ कमाया इस अवसर पर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान, चेयरमैन प्रमोद मित्तल, संरक्षक डॉ आर के गुप्ता, महामंत्री संजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश सोम, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, सुबोध जैन पंकज तनेजा, सुधीर त्यागी , मुकेश शर्मा, सचिन त्यागी, संदीप चौहान, सुधीर यादव, राजीव चौधरी, विवेक मित्तल, राजकुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड मार्ग का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व श्र(ालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके लिए एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस बल के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा सड़क, बिजली, यातायात व्यवस्था को देखा गया। सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों को लगाने, नियमित गश्त करने, बैरिकेडिंग लगाकर प्रत्येक आने-जाने वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सम्बन्धित को अवगत कराया गया।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =