Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: देवबन्द मिल के सभी सैन्टर खाईखेडी मिल को देने से नाराज किसान

Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर। मजलिसपुर तौफीर गांव में देवबन्द मिल के सभी सैन्टर खाईखेडी मिल को देने से नाराज किसानों ने मिल अधिकारियों पर सांठगांठ के आरोप लगाये तथा गन्ना आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर पुरानी व्यवस्था को बने रहने की मांग की है।

मोरना स्थित भाकियू के कैम्प कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें भाकियू के पूर्व जिला संगठन मंत्री सर्वेन्द्र राठी ने कहा कि मजलिसपुर तौफीर गांव में कुल पांच गन्ना सैन्टर संचालित किये जाते हैं, जिनमें तीन सैन्टर खाईखेडी मिल के व दो सैन्टर देवबन्द चीनी मिल के होते हैं। इस वर्ष देवबन्द मिल के सैन्टर का संचालन भी खाईखेडी मिल को दे दिया गया है।

जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा। इससे मिलों की प्रतिस्पर्धा समाप्त हो जायेगी तथा एक ही मिल के सैन्टर होने पर मनचाहे ढंग से गन्ने की खरीद की जायेगी। किसानों को गन्ने की खरीद मिल अपने हिसाब से करेगा

जिससे गेहूं की बुआई प्रभावित होगी तथा किसान का शोषण किया जाएगा। अधिकारियों की सांठगांठ के चलते किसानों को छलने का प्रयास किया जा रहा है। भाकियू किसानों का शोषण नहीं होने देगी।

इस सम्बंध में गन्ना आयुक्त संजय आर. भूसरेडी को प्रार्थना पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। अगर समस्या का समाधान न हुआ तो किसान आन्दोलन को मजबूर होंगे। इस अवसर पर पवन, अभयपाल, धर्मपाल, जनेश्वर, महेशपाल, श्यामसिंह, शिवकुमार, सोनू शर्मा, सतपाल, सुभाष आदि उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14897 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 9 =