Muzaffarnagar News: गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का भाविप समृद्धि द्वारा हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद समृद्धि मुजफ्फरनगर द्वारा गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम(द्वितीय श्रृंखला) ग्रेन chamber पब्लिक स्कूल नई मंडी मुजफ्फरनगर में किया गया।
ज्ञान के पथ प्रदर्शक परम आदरणीय श्रेष्ठ गुरुजनों एवं आपके द्वारा रचित उत्कर्ष कृति गुणवान शिष्यों को समर्पित गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन में गुरुजनों एवं छात्रों का अभिनंदन किया । विद्यालय डायरेक्टर डॉ एम के गुप्ता , प्रधनाचार्य अजादवीर, शिक्षिका प्राधानाधियापिक श्रीमती ममता चौहान , अध्यापक संदीप शर्मा का शॉल ओढ़ाकर एव स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
छात्रा स्तुति गोयल, अन्वेषा यादव, प्राची पांडे, विधि अग्रवाल का मैडल पहनाकर एव प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम चेयरमैन अचिन अग्रवाल एस एन मित्तल रहे सानिध्य प्राप्त विनोद संगल शाखा संरक्षक नवीन सिंघल प्रांतीय मार्गदर्शक संदीप जैन प्रांतीय उपाध्यक्ष का रहा। नवीन सिंघल ने अपना संबोधन में छात्रों के जीवन पर अच्छे अध्यापक के महत्व पर प्रकाश डाला।
सचिव मनीष बंसल ने गुरु और छात्रों के रिश्तों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को भविष्य में अधिक मेहनत करने की सलाह दी। अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया व भारत विकास परिषद के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पंकज बंसल, विवेक मित्तल, आशीष अग्रवाल, अनिल प्रकाश बंसल, कोशल कृष्ण अग्रवाल, उपस्थित रहे।

