Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास कुमार पुत्र चन्द्र पाल नि० गदनपुरा थाना खतौली मु०नगर द्वारा अभि० गण सोमपाल आदि द्वारा भट्टे पर मंजूरी की पेशगी १५०००० के चौक व १४३००० नकद रूपये धोकाधडी करके ले लेना ओर काम ना करना व न ही पैसे वापस करना धमकी देने के सम्बन्ध मे चौकी प्रभारी रोहाना उ०नि० अखिल चौधरी द्वारा वाछित अभि० सोमपाल पुत्र बुन्दीराम उर्फ मर्नदलाल नि० इस्लामनगर नकुड़ रोड़ काजीपुरा थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर, संजू पुत्र हरिवंश नि० अम्हेटा शेख थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, सुदेश पत्नी आदेश नि० उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम बडकली भट्टे के पास से गिरफ्तार जेल भेजा भेजा। इसके अलावा चौकी प्रभारी खालापार उ०नि० प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त अय्याज उर्फ प्रवेज पुत्र मौ० इलियास निवासी रहमतनगर को गिरफ्तार किया।

 

चाकू सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान एक युवक को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम तथा विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुकते की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे व इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन बिजेन्द्र सिह रावत की मौजूदगी मे पुलिस ने रेलवे रोड,प्रकाश चौक,रोडवेज बस स्टैण्ड आदि विभिन्न स्थानो पर सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान थाना सिविल लाइन मे तैनात सब इंस्पैक्टर ओमवीर सिह ने रेलवे स्टेशन के गेट के समीप से शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी युवक आदिल पुत्र साहिल को एक अदद छुरी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

 

छात्रों में मारपीट
मुजफ्फरनगर। डीएवी कालेज में आज छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी। बीच बचाव करने पहुंचे पीटीआई सत्यकांत तोमर के साथ भी छात्रों ने मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कालेज में आज दोपहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी। जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी। पीटीआई सत्यकांत तोमर ने झगडा कर रहे छात्रों को रोकने का प्रयास किया तो छात्रों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया।

 

कच्ची शराब सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 विजयपाल सिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्तगण नाविल पुत्र इकवाल, अनस पुत्र आरिफ निवासीगण मौ0 कम्लियान कस्वा व थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को संगीत िंसनेमा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 05-05 ली0 कच्ची शराब को बरामद किया गया।

 

कई जुआरी दबोचे
मीरांपुर। कई जुआरियों को नकदी सहित गिरफ्तार किया। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र िंसह द्वारा अभियुक्तगण कालू उर्फ एैजाज पुत्र यासीन, शाहनजर पुत्र इब्राहिम निवासीगण सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर, जावेद पुत्र शाबिर निवासी मौ0 कम्लियान कस्वा व थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को कालू के मकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से पर्चा, सट्टा गत्ता पैन, 4050 रूपये नकद व 03 मोबाइल फोन को बरामद किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =