Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मंत्री कपिलदेव ने किया सौन्दर्यकरण द्वार का लोकार्पण

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने नई मडी क्षेत्र की पुरातन शिक्षण संस्था दीपचन्द्र ग्रेन चौम्बर इण्टर कॉलिज के मुख्य द्वार को सौदर्यकरण के बाद प्रसिद्ध समाजसेवी और शिक्षाविद रहे स्व० श्री जितेन्द्र कुमार संगल की स्मृति में विद्यालय को समर्पित किया।

राज्यमंत्री ने लोकापर्ण करते हुए स्वशश्री जितेन्द्र कुमार संगल के उदयोग व शिक्षा के क्षेत्र में किये गए योगदान को अनुकरणीय बतते हुए दीप प्रज्वलित किया।

विद्यालय प्रबंधक श्री विनोद कुमार संगल एंव प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने दीपचन्द्र ग्रेन चौम्बर इंटर कॉलिज और ग्रेन चौम्बर पब्लिक स्कूल के विकास में पूर्व प्रबंधक के योगदान की सराहना करते हुए अविस्मरणीय बताया ।

जी०सी० पब्लिक स्कूल के निर्देशक श्री एम०के० गुप्ता जी और प्रधानाचार्य श्री आजादवीर जी ने पब्लिक स्कूल की स्थापना और प्रगति के लिए पूर्व प्रबंधक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री महेश कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री नवीन कुमार, उपप्रबन्धक डा० अशोक अग्रवाल और प्रबन्ध समिति के श्री मनोहरलाल कालरा, श्री शिशिर संगल आदि के साथ ही इंटर कॉलिज व पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।

 

कई को अलग अलग मामलों में दबोचा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई के गरफ्तार किया। थाना सिखेडा पर नियुक्त व0उ0नि0 लेखराज सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तगण पदम पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम मोघपुर थाना सिखेडा, जवाहर पुत्र रामभज सिंह निवासी उपरोक्त को भटोडा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण की निशादेही पर 01 तमंचा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर (आलाकत्ल) तथा 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए। इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रामसमझ राना द्वारा वारण्टी अभियुक्त शाहनवाज पुत्र अलाउदी निवासी खामपुर थाना छपार को गिरफ्तार किया।

वहीं थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 जागेंद्र सिंह ढिल्लों द्वारा अभियुक्त असलम पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी ग्राम बेहडा सादात थाना ककरौली मुजफ्फरनगर को खोकनी रजवाहा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। वहीं थाना रामराज पर तैनात व0उ0नि0 वीरनारायन सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ सोनी पुत्र नाथीराम, संजीव पुत्र योगेन्द्र नि0 गण हुसैनपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर को नहर पुल रामराज से गिरफ्तार किया गया ।

इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त मौन्नित्याज पुत्र इकबाल निवासी ग्राम सीमली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को बरवाला गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।

ट्यूबवैलों से चोरी

चरथावल। (Muzaffarnagar News) क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन ट्यूबवैलों से चोरी हो रही है और चोर पुलिस की पकड से बाहर है। ग्राम रोनी हरजीपुर में चोर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे है।

एक ही रात्रि में दीवार तोड़कर दो किसानों की ट्यूबवैलों से चोरी कर फिर एक बार चोर अपने मकसद में कामयाब हो गये है। वहीं किसानोंं का आरोप है कि इस ओर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। किसानों का कहना है कि शीघ्र ही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगना चाहिए साथ ही चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20112 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − seven =