Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: पुरस्कार वितरण के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा द्वारा 22वें निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन आज आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड में हुआ; जिसका शुभारम्भ दिनांक 19 मार्च, 2022 को हुआ था।

इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से 115 टीमों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनमें से मुख्यतः 48 टीमें चयनित हुई और सभी ने खेलों के माध्यम द्वारा महत्वपूर्ण अनुभवों एवं शिक्षाओं को ग्रहण किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए मीडिया सहायक सुशील कुमार ‘अंश‘ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपनी युवा ऊर्जा के साथ-साथ अनुशासन, मर्यादा एवं सहनशीलता का सुंदर परिचय दर्शाया जिसकी वर्तमान समय में अति आवश्यकता है।

आज जहां हर मनुष्य एक दूसरे को केवल पीड़ा ही पहुंचा रहा है और उसके अहित में ही लगा हुआ है; ऐसे समय में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की दी गयी सिखलाइयों से प्रेरणा लेते हुए प्रेम एवं मिलवर्तन का ऐसा अद्भुत उदाहरण इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों द्वारा प्र्रदर्शित किया गया, जो निश्चित रूप में सराहनीय है।

सभी खिलाड़ियों में किसी प्रकार की कोई प्रतिस्पर्धा, द्वेष एवं एक दूसरे को हतोत्साहित करने की भावना नहीं दिखी अपितु उनमें केवल आपसी सौहार्द्र एवं अमन ही देखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन होने वाले मैच में उत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब देकर भी सम्मानित किया गया।

स्थानीय संयोजक हरीश कुमार ने बताया कि सभी युवाओं के लिए प्रतिदिन सायं, सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा, जिसका उद्देश्य उन्हें शारिरिक रूप में स्वस्थ रखने के साथ-साथ आध्यात्मिक जागृति एवं मानसिक शांति प्रदान करना था। क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल चरण में मुम्बई-1, अमृतसर, रोहतक एवं मोहाली; चार राज्यों की टीमें चयनित हुई।

आज दिनांक 16 अप्रैल को अंतिम चरण (फाइनल राउण्ड) की प्रतियोगिता मुम्बई-1 और अमृतसर के बीच हुई; जिसमें से मुम्बई-1 टीम ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द सीरिज़’ का खिताब अरूण यादव (मुम्बई-1 टीम) के खिलाड़ी को मिला। भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मैदान में देखा गया। इसके उपरांत पुरस्कार वितरण (प्राईज डिस्ट्रीब्यूसन) कार्यक्रम का आयोजन हुआ

जिसका सीधा प्रसारण जूम ऐप के माध्यम द्वारा किया गया जिसमें संपूर्ण भारत से भाग लेने वाली सभी टीमों के अतिरिक्त, रजिस्टर टीमों के (कुल 115 टीमें) सभी मैनेजर एवं कैप्टन को इस जूम लिंक के माध्यम से जोड़कर कार्यक्रम में शामिल किया गया।

इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण संत निरंकारी मण्डल के सचिव जोगिंदर सुखीजा, विनोद वोहरा (मेम्बर इंचार्ज, विदेश विभाग, सेवादल एवं ब्रांच प्रशासन दिल्ली एवं एन सी आर) जोगिन्दर मनचंदा (मेम्बर इंचार्ज, वित्त विभाग), नरेन्द्र सिंह (उपाध्यक्ष, केन्द्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड समिति) एवं ओ पी निरंकारी (मुख्य संचालक, सेवादल) द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Sushil Kumar Ansh

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग सरकारी सेवा में कार्यरत सुशील कुमार 'अंश' विश्वबन्धुत्व व मानवता को समर्पित "संत निरंकारी मिशन" में मीडिया सहायक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Sushil Kumar Ansh has 11 posts and counting. See all posts by Sushil Kumar Ansh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − twenty =