Muzaffarnagar News: महात्मा गांधी व लाल बहादुर की जयंती पर अहिंसा व सदमार्ग पर चलने की दिलाई गई शपथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस लाईन्स जनपद मुजफ्फरनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की मनायी गयी जयंती एवं राष्ट्र की एकता व अखण्डता की दिलाई गई शपथ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुलिस लाईन्स मुजफ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, संजीव सुमन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का लोकार्पण एवं माल्यार्पण कर नमन किया गया।
इस अवसर पर महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में इन महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए समस्त पुलिसकर्मियों को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई।
साथ ही पुलिस विभाग के समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण जो निरन्तर विभाग में अपनी सेवाएं दे रहें है, उन्हें कम्बल वितरण कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानाध्चौकी कार्यलयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई।