उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar News: रामपुर तिराहा काण्ड की बरसी पर शहीद स्मारक पर पहुंचे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।उत्तराखण्ड के निर्माण मे शहीद आन्दोलनकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन सभी आन्दोलनकारियों के बलिदान की बदौलत ही आज उत्तराखण्ड राज्य का नवनिर्माण हुआ है। प्रदेश सरकार का हर संभव यह प्रयास है कि राज्य निर्माण के लिए क्रान्तिकारियों ने जो सपने संजोये थे उन्हे साकार किया जाएगा। सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है तथा प्रदेश के विकास के लिए नई कार्य योजनाए बनाई जा रही हैं।

रामपुर तिराहा काण्ड की बरसी पर रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहा काण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रृद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पर सभी शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात कार्यक्रम मे मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए।

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा काण्ड एक बहुत गहरा जख्म है। जो कभी भरा नही जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा काण्ड की बरसी पर एकत्रित होते हैं तथा पृथक राज्य निर्माण के सपने को लेकर शांतिपूर्ण रूप से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर तत्कालीन सरकार में लाठीचार्ज हुआ तथा उन पर गोलियां चलाई गई। इस काण्ड को आज करीब 23 वर्ष बीत चुके हैं। सीएम श्री धामी ने कहा कि आन्दोलनकारियों की मदद में यहां के लोगो का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने हमारी बहुत मदद की उत्तराखण्ड निवासी हमेशा आप सब के प्रति आभारी रहेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान रामपुर के ग्रामीणों द्वारा उस समय किए गए सहयोग को याद करते हुए कहा कि पंडित महावीर प्रसाद शर्मा प्रति वे विशेष रूप से कृतज्ञ है। पंडित महावीर प्रसाद शर्मा एवं उनके साथी ग्रामीणो ने एक और जहां हमारे आन्दोलनकारी भाई-बहनों की मदद की वहीं उन्होने शहीद स्मारक के लिए अपनी भूमि दान की। कार्यक्रम के दौरान स्व.पंडित महावीर प्रसाद के परिजनो ने मुख्यमंत्री श्री धामी से भेंट की तथा उन्हे शॉल ओढाकर सम्मानित भी किया।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आन्दोलनकारियों को पेंशन दी जा रही है तथा सरकार ने हाल ही में उनकी पेंशन मे इजाफा भी किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार आन्दोलनकारियों के आश्रितों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां दे रही है। प्रदेश मे अनेक उद्योग धन्धे लगाए गए हैं। और भी कई उद्योग राज्य मे लगाए जा रहे हैं। जिनसे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होने अपने सम्बोधन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि राज्य का लगभग प्रत्येक गांव अब सडक से जुड चुका है। प्रदेशवासियों को बिजली,पेयजल आदि आमजन से जुडी सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा पर्यटन को बढावा दिए जाने आदि सभी क्षेत्र में प्रदेश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। श्री धामी ने कहा कि विदेशी पर्यटक भी अब बहुतायत में आ रहे हैं तथा सरकार की व्यवस्थाओं से प्रभावित हैं। उन्होने कहा कि वे पिछले दिनो वे लन्दन के दौरे पर थे। जहां उनकी प्रदेश मे उद्योंगो को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश में बडी कम्पनियो की स्थापना से यहां के युवाओ को रोजगार मिलेगा।

सीएम धामी ने उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों की मदद के लिए एवं प्रत्येक वर्ष रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए जनपदवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल सहित मुख्यमंत्री श्री धामी के साथ पधारे नेताओ ने भी अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भटट,मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेन्द्र बडथ्याल, भाजपा नेत्री मधु भटट, उत्तराखण्ड सेवा आयोग से राजेन्द्र अन्थवाल, रूडकी विधायक प्रदीप बत्रा, हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान,समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, भाजपा नेता राजीव गर्ग, रमेश खुराना, श्रीमोहन तायल, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल,भाजपा नेता सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, एसएसपी हरिद्वार सहित उत्तराखण्ड व यूपी के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 8 =