Muzaffarnagar News: कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा के अन्तर्गत सम्मान समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा-२०२३ कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद-मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ०९ सफाई कर्मचारियों, ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले ०९ पंचायत सहायकों एवं वर्ष २०२२-२३ में ओ०डी०एफ० प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ०९ ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में लोकवाणी सभाकक्ष, कलैक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में संदीप भागिया, मुख्य विकास अधिकारी, श्री गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं श्री अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-भैंसानी में तैनात सफाईकर्मी श्री अवनीश कुमार, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-बढीवाला में तैनात सफाईकर्मी श्री मुकेश कुमार, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-जफरपुर में तैनात सफाईकर्मी श्री सन्दीप कुमार, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-सैदपुर कलां में तैनात सफाईकर्मी श्री अरविन्द कुमार, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-बिटावदा में तैनात सफाईकर्मी श्री विजय कुमार, विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-रसूलपुर जाटान में तैनात सफाईकर्मी श्री रोहित कुमार, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-रामपुर में तैनात सफाईकर्मी श्री विरेन्द्र कुमार, विकास खण्ड-जानसठघ् की ग्राम पंचायत-पुट्ठी इब्राहिमपुर में तैनात सफाईकर्मी श्रीमति शीला एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-नन्हेडा में तैनात सफाईकर्मी श्री गोविन्दा को अपनी तैनाती की ग्राम पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-बरला में कार्यरत पंचायत सहायक श्री रवि कुमार, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-पचेण्डा कलां में कार्यरत पंचायत सहायक श्री हर्ष कुमार, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-बघरा में कार्यरत पंचायत सहायक कु० शिवानी, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-सैदपुर कलां में कार्यरत पंचायत सहायक कु० पूजा पाँचाल, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-कुरालसी में कार्यरत पंचायत सहायक अंकित कुमार, विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-बसीकलां में कार्यरत पंचायत सहायक श्री जुनैद खान, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-सराय रसूलपुर में कार्यरत पंचायत सहायक श्री मौ० ओसामा, विकास खण्ड-जानसठघ् की ग्राम पंचायत-अहरोडा में कार्यरत पंचायत सहायक श्री विपिन एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-खोखनी में कार्यरत पंचायत सहायक श्री अरूण कुमार पाल को ग्राम पंचायत क्षेत्र में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार वर्ष २०२२-२३ में ओ०डी०एफ० प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-बसेड़ा के ग्राम प्रधान श्री प्रविन्द्र देशवाल, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-जड़ौदा के ग्राम प्रधान श्री धर्मेन्द्र, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-पीनना के ग्राम प्रधान श्री रामकुमार, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-बेहडी के ग्राम प्रधान श्री मौ० आरिफ, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-फुगाना के ग्राम प्रधान श्री जितेन्द्र कुमार, विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-शौरों के ग्राम प्रधान श्री करणवीर सिंह, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-चन्दसीना की ग्राम प्रधान श्रीमति गुलशन अंजुम मलिक, विकास खण्ड-जानसठघ् की ग्राम पंचायत-सिखेड़ा की ग्राम प्रधान श्रीमति मोनिका एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-बेहडा सादात की ग्राम प्रधान श्रीमति मंजू चौधरी को ओ०डी०एफ० प्लस ग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि हमे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी च्च्सादा जीवन उच्च विचारच्च् के आदर्श एवं सिद्धान्तों पर चलते हुए सत्य, त्याग एवं अहिंसावादी विचारों पर चलकर अपने जनपद, प्रदेश एवं देश को विकास की ओर ले जाना है।
ग्राम पंचायतों में अच्छा कार्य करने के लिए सभी को शुभकामनायें देते हुए सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा ग्राम पंचायतों में निर्मित आर०आर०सी० सैन्टर को सक्रिय कर डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर गांव के प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी।